सीतापुर कोतवाली परिसर से निकाली गई भव्य एकता रैली
![]()
कमलेश मेहरोत्रा,लहरपुर (सीतापुर)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को जहां कोतवाली परिसर से निकाली गई भव्य एकता रैली वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंड विकास कार्यालय एवं वन रेंज कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया गया।
कोतवाली परिसर से पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता व कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल, स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रांगण से भव्य एकता रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कोतवाली परिसर तक निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया और देशभक्ति के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता ने भारत रत्न लौह पुरुष के आदर्शों को अपनाने और एकता का संकल्प दिलाया। रन फॉर यनिटी में एस.आई. मनोज गुप्ता, विजय शंकर पांडे, धर्मेंद्र सिंह, ऋषभ यादव, अनिल त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र पांडे वासू त्रिवेदी , अजय मिश्रा, नवल किशोर मिश्रा, अध्यापक कैलाश दीक्षित, प्रदीप कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।






















Nov 01 2025, 15:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
90.7k