सरकार की प्राथमिकता दंड के स्थान पर न्याय देना है: कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा बृहस्पतिवार को स्थानीय खेमकरन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता के लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर दंड से न्याय की ओर कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता ने भारतीय न्याय संहिता की जानकारी देते हुए बताया कि, अब दंड के स्थान पर न्याय की व्यवस्था लागू की गई है, ब्रिटिश शासन काल से लागू भारतीय दंड संहिता के स्थान पर विगत 1 जुलाई 2024 से भारतीय न्याय संहिता लागू की गई है जिसमें कानूनी प्रावधानों को सरल और स्पष्ट बनाया गया है, उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता में महिला और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है और इनसे संबंधित अपराधों में सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने भारतीय न्याय संहिता की व्याख्या करते हुए कहा कि, अब दंड के स्थान पर न्याय की व्यवस्था लागू की गई है उन्होंने बताया कि 83 अपराधों में जुर्माने की रकम बढ़ाई गई है व 33 अपराधों में सजा की अवधि बढ़ाई गई है, उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दंड के स्थान पर न्याय देना है। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य नीरज पांडे, शिक्षक गजराज वर्मा, रीता देवी, जनार्दन दत्त शुक्ला, राजेश सिंह, दिलीप कुमार व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।




















Oct 31 2025, 12:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.8k