वोट मांगने गांव पहुंचे भाजपा विधायक जी तो ग्रामीणों ने खदेड़ा, 5 साल का मांगा हिसाब, पीएम मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलेगा, वीडियो वायरल
![]()
-वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह का जनता ने किया विरोध, नारेबाजी के बीच गांव से वापस लौटे विधायक जी, जमाना जप्त का नारे लगे
गया: गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह का सोशल मीडिया पर एक तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक वीरेंद्र सिंह को इस बार ग्रामीण के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने विधायक जी से पिछले 5 सालों का हिसाब मांग रहे है, लेकिन जब वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए तो भीड़ ने “वीरेंद्र सिंह मुर्दाबाद” और “जवाब दो, जवाब दो” के नारे लगाते वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. स्थिति बिगड़ते देख विधायक जी गांव से भागते नजर आए। लोगों का कहना था कि “5 साल तक क्षेत्र से गायब रहने वाले विधायक जी अब चुनाव के वक्त आए हैं।” भीड़ ने “जमाना जप्त करो” जैसे नारे भी लगाए।
जानकारी के अनुसार विधायक वीरेंद्र सिंह वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंधरिया क्षेत्र में आगामी चुनाव को देखते हुए जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे। शुरुआत में लोगों ने उनका स्वागत तो किया, लेकिन जैसे ही जनता ने विकास कार्यों और अधूरे वादों को लेकर सवाल उठाए, माहौल बदल गया। कई ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में न तो सड़कें बनीं, न रोजगार मिला, न ही कोई नया विकास कार्य शुरू हुआ और ना ही एक बार भी दर्शन दिए।
गुस्साई भीड़ ने विधायक से बार-बार जवाब मांगते हुए कहा कि “चुनाव के समय वोट मांगने तो आ जाते हैं, पर बाकी वक्त कोई हाल पूछने नहीं आता।” कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की बुनियादी समस्याएं जैसे पेयजल, बिजली और शिक्षा की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन और विधायक के सहयोगियों ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर “जमाना जप्त करो” और “विकास नहीं, तो वोट नहीं” जैसे नारे भी गूंजे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब वे केवल उन नेताओं को समर्थन देंगे जो जनता के बीच रहकर काम करेंगे, न कि केवल चुनाव के वक्त दिखाई देंगे। वहीं, विधायक वीरेंद्र सिंह ने घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस विरोध से वजीरगंज विधानसभा में आगामी चुनावी समीकरण प्रभावित हो सकते हैं। जनता का गुस्सा यह संकेत दे रहा है कि अब लोग जवाबदेही की मांग को लेकर पहले से अधिक जागरूक हो चुके हैं।




गया शहर के बड़की डेल्हा स्थित राजा कोठी परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं भव्य आयोजन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा डेल्हा राजा कोठी से निकलकर मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, काशीनाथ मोड, रमना रोड होते हुए पिता महेश्वर घाट पहुंचकर 108 महिलाएं पवित्र जल लेकर शोभायात्रा के रूप में यज्ञ स्थल डेल्हा राजा कोठी यज्ञ स्थल लौटीं।




Oct 23 2025, 20:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.7k