पीजी कॉलेज कोयलसा में मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक
गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा, आजमगढ़ में 'मिशन शक्ति' तथा 'स्वास्थ्य पखवाड़ा' के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा निबंध लेखन,चित्रकला,गीत एवं व्याख्यान आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन करके की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ऋचा सिंह (पोषण विशेषज्ञ) ने खान पान संबंधी भ्रांतियों को बताते हुए छात्राओं की अनेकशः समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उचित खान पान की सलाह दी। डॉ अर्चना सिंह (दंत विशेषज्ञ) ने दांतों की समस्याओं तथा उनके निवारण के उपाय बताए। वहीं पर मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं हेतु निबंध लेखन कौशल,चित्रकला,स्लोगन, गीत इत्यादि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ स्वस्तिक सिंह ने की। उक्त कार्यक्रम का संयोजन संदीप कुमार ने तथा संचालन चंदन कुमार किया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन डॉ दुष्यंत कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ जयराम यादव, डॉ पुरंजय सिंह चंदेल,डॉo धीरेंद्र गुप्त, श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री पंकज मौर्य,डॉo युवराज सिंह, डॉo अनुराग मिश्र,डॉo मनमोहन लाल विश्वकर्मा,डॉo संजय पटेल, डॉo शिवाकांत पांडेय,डॉo तृप्ति सिंह, डॉo अनीता सोनी, डॉo शकुंतला मिश्रा, डॉ सुलक्षणा पांडेय, डॉo उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्री प्रमोद वर्मा, श्री अरुण यादव, श्री प्रमोद यादव, डॉo विनीत कुमार तिवारी, श्री विपिन चतुर्वेदी, श्री पीयूष यादव, श्री अंकित यादव,डॉ रमेश पांडेय, डॉ धीरेंद्र मिश्र ,डॉ वीरेंद्र यादव सदृश प्राध्यापक उपस्थित रहे। महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
Oct 16 2025, 15:15