छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में पेस संस्था व महिला मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इस मौके पर पेस संस्था के जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला व संस्था के रहमत अली ने उपस्थित छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है और उनकी सुरक्षा के लिए विभिन्न टोल फ्री नंबरों को जारी किया गया है उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबरों पर आप बेहिचक अपनी समस्याओं को बता सकती हैं।
इस मौके पर मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी ने छात्राओं और अध्यापिकाओं को जागरुक करते हुए सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रोग्राम कराकर सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबरों 1090,1098,1079,1930,112 आदि के बारे में जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी व घरेलू हिंसा व छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में भी जागृत करते हुए उन्हें सुरक्षा के गुर सिखाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी, रविकांत सैनी. जितेंदर सिंह सहित भारी संख्या में छात्राएं एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।
Oct 13 2025, 15:39