छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत नगर इकाई के द्वारा प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज व हाजी नबाब अली डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभियान चलाकर दोनों विद्यालयों में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया। इस मौके पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग ने छात्र छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए सदैव संघर्षरत रहता है। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, लहरपुर एवं नगर इकाई मंत्री राज मेहरोत्रा, विशेष आमंत्रित सदस्य मीनाक्षी मिश्रा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Oct 11 2025, 18:51