दो दिवसीय बौद्ध महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा 20 स्टॉल, विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र बरेली ने किया निरीक्षण
![]()
फर्रुखाबाद l बौद्ध नगरी संकिसा में लगने वाले मेले में प्रायोजित विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा गौतम बुद्ध डवलपमेंट सोसाइटी फर्रुखाबाद द्वारा संचालित 20 स्टॉल लगाये गए जिस में नीलम शाक्य टेक्सटाइल प्रिन्टिंग तथा राजेश्वरी देवी के जरी वर्क तथा आशीष कुमार टेक्सटाइल प्रिन्टिंग तथा रंजना यादव ज्वेलरी तथा ज्ञानी देवी जरी वर्क के स्टॉलों का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा प्रथम दिन कारीगरों ने बौद्ध नगरी संकिसा के प्रमुख स्थलों जिस में मुख्य रूप से बहार से ही बौद्ध मन्दिर व बौद्ध स्टोप के बहार से ही दर्शन किये, कियो कि अन्दर जाने की अनुमति नहीं थी कियो कि वहाँ पर देश विदेश से आये लोगों से भी संपर्क किया तत्पश्चात कम्वोडीया मन्दिर के दर्शन किये l
20 कारीगरों ने अपने अपने स्टॉलों को समाला प्रथम दिन और रात में लगे स्टॉल के सामने भीड़ हुई प्रथम दिन सभी स्टॉलों का संस्था प्रवन्धक जे०पी० शाक्य तथा मेला प्रभारी राहुल शाक्य तथा मेला उप प्रभारी नागेन्द्र शाक्य ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया रात में स्टॉल में लगे लाइटो से मेला चमकता रहा और प्रथम दिन पंडाल में लगे 20 स्टॉलो पर भारत वर्ष से आये समीपस्थ प्रदेशो के तथा विदेशों से आये बौद्ध अनुराइयो ने प्रथम दिन लगभग 5000 बौद्ध अनुराइयो ने स्टॉल को देखा और खरीद फरीख्त की दूसरे दिन प्रात से स्टॉल के सामने बौद्ध अनयाइयो से खचा खच भरा था जिन कारीगरों के उत्पादित माल को देखा और उनके द्वारा बने उत्पादनों की सराहना की तथा लगभग 2 बजे भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) सेवा केंद्र बरेली के मुकेश पाठक की टीम ने विधवत निरीक्षण किया सर्व प्रथम उन्होंने द्वार पर लगे वेनर के आकर्षण को देखा तत्पश्चात दूसरे स्टॉल जिसमें नीलम शाक्य को जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किये हुए वेनर को भी देखा तथा आशीष कुमार द्वारा केंद्रीय मंत्री तथा सांसद मुकेश राजपूत एवं विधायक सुशील शाक्य द्वारा स्टॉल को देखते हुए नीलम शाक्य एवं आशीष कुमार के कार्यों की सराहना की तत्पश्चात उन्होंने प्रत्येक स्टॉल का गहन अध्यन करते हुए निरीक्षण किया विकाश आयुक्त हस्तशिल्प की टीम तथा प्रवन्धक जे०पी० शाक्य ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया सर्व प्रथम आशीष कुमार, हरिओम टेक्सटाइल का निरीक्षण करते हुए पूंछा कि टेक्सटाइल प्रिन्टिंग जो कि आप के सामने रखे है। क्या आप ने इस की स्वयं छपाई की है तथा इनको कहा बेचते हो तथ भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्पी कार्ड से आप को उस से क्या फायदा है हरिओम ने भारत सरकार को दी जाने वाली सहायता की भी जानकारी दी, मुकेश पाठक ने इस सम्वन्ध में प्रश्न पूछे उस के बाद कारीगर विनीता के स्टॉल का निरीक्षण किया l उन्होंने बताया कि महिला शक्ति कारण के लिये कई लाभ करी योजना चला रही है उस का तुम्हे लाभ लेना चाहिए उस के बाद रंजना यादव के आर्टिफिशियल ज्वेलरी स्टॉल का निरीक्षण किया और पूंछा क्या आप के बने हुए है l
रंजना यादव ने खुद बनाने का तरीका बताया उस के बाद दीपक के टेक्सटाइल स्टॉल का निरीक्षण किया जिस को देख कर उन्होंने उन के कार्य की सराहना की, जरी वर्क के लगे स्टॉल तबस्सुम बेगम, अफताब जहाँ,अफशा एवं सुहाना के स्टॉलो का निरीक्षण करते हुए उन का उत्साह वर्धन किया और कहा फर्रुखाबाद का जरी वर्क तो मुस्लिम समुदायों की दें है जो कि विदेशों से भी मुद्रा अर्जन का भी साधन है उस के बाद टेक्सटाइल प्रिन्टिंग के करीगारो क्रमश गोविन्द, राम कृष्ण, वीरेन्द्र नीलम शाक्य टेक्सटाइल प्रिन्टिंग का अवलोकन किया l नीलम शाक्य ने बताया कि हमारा ब्लाक प्रिन्टिंग व ड्रेस मेकिंग का टाइअप जयपुर टेक्सटाइल प्रिन्टिंग से है l उन्होंने बताया कि आपका सहयोग मिला तो इसी हस्तशिल्पी कार्ड से विदेशों में स्टॉल लगाने का प्रोग्राम है l जरी वर्क के स्टल खुशी, कहकशा, सुहाना खानम, ज्ञानी, अंशिका गौतम, उदय कठेरिया, किशन, उपासना का भी निरीक्षण किया l भारत सरकार द्वारा अपने विभागीकी योजनाओ के बारे में भी बताया गया l इस दौरान प्रवन्धक जे०पी० शाक्य द्वारा आयोजित स्टॉल लगाने वालो की भी प्रशंशा की तथा उन्होंने कहा कि एसे ही अन्य संस्थाओ को चुनना चाहिए जहाँ पर लाखो लोगों की भीड़ होती है l उन्होंने बताया कि 2 दिनों में एक हजार लोगों ने उक्त स्टॉलो को देखा जिससे विदेशों से आये बौद्ध अनुराइयों ने भी स्टलो को देखा नीलम शाक्य, राजेश्वरी देवी तथा अफशा बेगम, ज्ञानी देवी ने बताया कि हमारे उत्पादन माल के आडर भी मिला है l
Oct 08 2025, 18:55