टेंपो चालक के हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने पर किया गिरफ्तार, कराया भर्ती
![]()
फर्रुखाबाद। टेंपो चालक के हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली से घायल होने पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीती रात थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम करनपुर जसमई मार्ग पर स्थित सुमनलता डिग्री कॉलेज के निकट हत्यारों से मुठभेड़ हुई। तो इस दौरान मुठभेड़ में महाराज सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व बादशाह जाटव निवासी स्योना थाना भोगांव जनपद मैनपुरी उम्र करीब 52, भारत पुत्र स्व लेखराज शाक्य निवासी अघौनापुर थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीब 51 वर्ष एवं केशराम पाल उर्फ पुत्तन पुत्र भीकम सिंह निवासी न्यामतपुर खेडा थाना मऊदरवाजा उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में महाराज सिंह उर्फ पप्पू के बाएं पैर में व भारत सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी नवाबगंज भेजा गया जहां से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।
अभियुक्तगणों ने पूछने पर पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को अपने सहयोगी के साथ ग्राम न्यामतपुर के ऑटो चालक पुष्पेन्द्र को गोली मारने के बाद अपने बचे हुए रुपए लेने आए थे।
2 तमंचे 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस 315 बोर 1 तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस खोखा कारतूस ।
Oct 06 2025, 17:57