सोशल मीडिया पर कोई आपत्ति पोस्ट ना की जाए मंडल आयुक्त
![]()
फर्रुखाबाद l आयुक्त मंडल कानपुर के0 विजेंद्र पांडियन व उप पुलिस महानिरीक्षक कानपुर हरीश चंद्र द्वारा संकिसा पहुँचकर बौद्ध पूर्णिमा पर आयोजित होने बाले बौद्ध महोत्सव के आयोजकों व माँ विसारीदेवी सेवा समिति के सदस्यों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई।
आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि आयोजन में कोई भी वक्ता किसी भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करेगा, सोशल मीडिया पर भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट नही की जायेगी, धम्म यात्रा में एक ही झाँकी निकाली जाएगी, कोई भी कार्य परम्परा के अतिरिक्त नही होगा।
आयुक्त द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संकिसा को निर्देशित किया कि रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये, पेयजल,शौचालय की उचित व्यवस्था की जाये पूरे मार्ग व मेला स्थल पर लगातार साफ सफाई चलती रहे, ड्रोन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जाए, फायर बिग्रेड की गाड़ी की तैनाती की जाये, पूरे क्षेत्र में पी0ए0सिस्टम लगाया जाये,24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया।
आयुक्त व डी0आई0जी0 द्वारा कार्यक्रम स्थल व स्तूप का निरीक्षण भी किया।
बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर मौजूद रहे।
Oct 06 2025, 17:56