टेंपो चालक के हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने पर किया गिरफ्तार, कराया भर्ती

फर्रुखाबाद। टेंपो चालक के हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली से घायल होने पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीती रात थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम करनपुर जसमई मार्ग पर स्थित सुमनलता डिग्री कॉलेज के निकट हत्यारों से मुठभेड़ हुई। तो इस दौरान मुठभेड़ में महाराज सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व बादशाह जाटव निवासी स्योना थाना भोगांव जनपद मैनपुरी उम्र करीब 52, भारत पुत्र स्व लेखराज शाक्य निवासी अघौनापुर थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीब 51 वर्ष एवं केशराम पाल उर्फ पुत्तन पुत्र भीकम सिंह निवासी न्यामतपुर खेडा थाना मऊदरवाजा उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में महाराज सिंह उर्फ पप्पू के बाएं पैर में व भारत सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी नवाबगंज भेजा गया जहां से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।

अभियुक्तगणों ने पूछने पर पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को अपने सहयोगी के साथ ग्राम न्यामतपुर के ऑटो चालक पुष्पेन्द्र को गोली मारने के बाद अपने बचे हुए रुपए लेने आए थे।

2 तमंचे 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस 315 बोर 1 तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस खोखा कारतूस ।

सोशल मीडिया पर कोई आपत्ति पोस्ट ना की जाए मंडल आयुक्त

फर्रुखाबाद l आयुक्त मंडल कानपुर के0 विजेंद्र पांडियन व उप पुलिस महानिरीक्षक कानपुर हरीश चंद्र द्वारा संकिसा पहुँचकर बौद्ध पूर्णिमा पर आयोजित होने बाले बौद्ध महोत्सव के आयोजकों व माँ विसारीदेवी सेवा समिति के सदस्यों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई।

आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि आयोजन में कोई भी वक्ता किसी भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करेगा, सोशल मीडिया पर भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट नही की जायेगी, धम्म यात्रा में एक ही झाँकी निकाली जाएगी, कोई भी कार्य परम्परा के अतिरिक्त नही होगा।

आयुक्त द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संकिसा को निर्देशित किया कि रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये, पेयजल,शौचालय की उचित व्यवस्था की जाये पूरे मार्ग व मेला स्थल पर लगातार साफ सफाई चलती रहे, ड्रोन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जाए, फायर बिग्रेड की गाड़ी की तैनाती की जाये, पूरे क्षेत्र में पी0ए0सिस्टम लगाया जाये,24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया।

आयुक्त व डी0आई0जी0 द्वारा कार्यक्रम स्थल व स्तूप का निरीक्षण भी किया।

बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर मौजूद रहे।

सेप्टिक टैंक फटने से 3 मरे 4 बच्चे घायल, कोचिंग संचालक को पुलिस ने लिया हिरासत में

फर्रुखाबाद। सेंट्रल जेल चौराहे के निकट सातनपुर मंडी रोड पर तेज धमाका होते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए मकान पर पड़ी टीन उड़कर दूर जा गिरी दो बच्चों के चिथड़े उड़ गए, एक बच्चों की हालत गंभीर होने पर प

परिजन कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं लोग इधर उधर भागने लगे, तो लोगों ने देखा कि सेप्टिक टैंक फटने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय सहित भारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुंच गया साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है l पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि सेप्टिक टैंक के विस्फोट से आठ लोग चपेट में आने से घायल हुए थे जिनमें तीन बच्चों की मौत हो गई है l ग्राम निनौआ निवासी दीपक कश्यप का 24 वर्षीय पुत्र आकाश

एवं राजेश सक्सेना का 25 वर्षीय पुत्र आकाश की मौत हो गई। सेंट्रल जेल निवासी विवेक यादव का 12 वर्षीय पुत्र रिदम,

पंकज गुप्ता की 11 वर्षीय पुत्री अंशिका, ग्राम निनौआ निवासी सुधीर श्रीवास्तव का 10 वर्षीय पुत्र प्रथम उर्फ़ उभय, गुंजन विहार कॉलोनी निवासी नीलू यादव का 9 वर्षीय पुत्र निखिल एवं 12 वर्षीय पुत्र पियूष घायल हो गए। बताते हैं कि रिदभ यादव को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्रथम उर्फ़ उभय श्रीवास्तव को मेडिकल कॉलेज कन्नौज के लिए रेफर किया गया जबकि अन्य घायलों का लोहिया अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। रिदभ रास्ते में मौत हो गई। एंबुलेंस चालक रिदभ को लेकर कमालगंज सीएससी पहुंचा, वहां के डॉक्टर विकास पटेल ने रिदभ को मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार सनी कनौजिया को हादसे की जानकारी मिलते ही लेखपालों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में पाया गया की सेप्टिक टैंक के फटने से यह हादसा हुआ है। घटनास्थल ग्राम नरायनपुर में हुई है घटनास्थल की जमीन जनपद एटा तहसील अलीगंज के ग्राम नगला विशनू निवासी ओमशरन की पत्नी मुन्नी देवी के नाम है।

डीएम एवं एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को बताया कि सेप्टिक टैंक के फटने से यह घटना हुई है। जिसमें दो की मौत हुई है पांच बच्चे घायल हुए हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

कोचिंग संचालक हिरासत में

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि कोचिंग संचालक को हिरासत में लिया गया है कोचिंग सेंटर वैध या अवैध है इसकी जांच की जा रही है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन स्कूलों का किया निरीक्षण

अमृतपुर फर्रुखाबाद।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपन अवस्थी के निर्देश पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर राजीव श्रीवास्तव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर पमारान और प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीचे वाला चपरा का निरीक्षण किया। जहां विद्यालयों मे अनियमितताएं पाई गई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई और शिक्षक समय से नहीं आ रहे हैं।और न ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की कॉपियां की जांच प्रतिदिन करना और एमडीएम की गुणवत्ता को भी देखा और नियमित स्कूल में आने को कहा और बच्चों को होमवर्क देने के लिए का अगले दिन दिए गए काम की जांच अवश्य करें।

इसके बाद मीडिया कर्मियों द्वारा जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में अनियमितताएं पाई गई उन अध्यापकों को नोटिस दिया जाएगा। और जो स्कूल समय से पहले बंद कर देते हैं उन अध्यापकों पर कार्यवाही की जाएगी। सुबह खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर द्वारा जांच की गई इसके बावजूद भी अध्यापक अपनी मनमानी से बाज नहीं जा रहे हैं।

वही रतनपुर पमारान का पूर्व माध्यमिक 2 बज कर 42 मिनट पर बंद कर ही अध्यापक रवाना हो गए थे छात्र गोलू विकास हर्षित ने बताया कि छुट्टी जल्द कर देते हैं और घर के लिए निकल जाते हैं।

पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान में युवाओं की सहभागिता जरूरी, स्वच्छता की छात्रों को दिलाई गई शपथ

फर्रुखाबाद l जिला गंगा समिति के तत्वाधान में गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु गोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन में एम आई सी इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि जनपद स्तर पर गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण में जन मानस की सहभागिता बढ़ाने हेतु निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर भी यह कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं। विशेषकर युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। वर्तमान समय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं स्थानीय जगह पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकतर देखा जा रहा है कि वर्तमान स्थिति में पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। मौसम असमय तरह से बदल रहा है जो की सभी जनमानस के लिए बहुत ही हानिकारक है जिसका कारण कहीं ना कहीं हम सभी मनुष्य हैं। अतः हम सभी को मिलकर इस विशेष कर में अपना बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।स्वच्छता को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। गंगा तट को सदैव स्वच्छ अविरल निर्मल बनाना चाहिए। पॉलिथीन का प्रयोग ना करके कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए। इसी तरह से अन्य कार्य करते हुए हम अपने पर्यावरण को संरक्षित रख सकते हैं। प्रधानाचार्य गिरजा शंकर ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। जब तक एक-एक व्यक्ति अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास नहीं करेगा।तब तक हम पर्यावरण से संबंधित समस्याओं का सामना करते रहेंगे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान भी चलाया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर गंगा योद्धा सुमित कुमार,विकास कुमार एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

घाट पर चारों तरफ फैली गणेश और दुर्गा की मूर्तियों को एकत्रित कराकर फर्रुखाबाद विकास मंच में कराया भू विसर्जन

फर्रुखाबाद l फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष समाजसेवी भईयन मिश्रा ने पांचाल घाट पर चारों तरफ फैली गणेश प्रतिमाओं एवं दुर्गा प्रतिमाओं को पूरे विधि विधान से पूजन करके भू विसर्जित करवाया पिछले दिनों गणेश उत्सव के बाद अधिकांश लोग गणेश जी की मूर्तियों को गंगाजल चारों तरफ होने के कारण उसमें छोड़ गए थे बाढ़ खत्म होने पर वह मूर्तियां खुले में आ गई और उन मूर्तियों की कोई सही व्यवस्था न होने के कारण लोगों को बड़ा दुख होता था की जी भगवान की पूजा करते हैं उन मूर्तियों की इस प्रकार से दुर्दशा हो रही है जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई तो आज अपनी टीम को बुलाकर दो जेसीवी लगाकर चारों तरफ फैली प्रतिमाओं को उठाया अभी दुर्गा नवमी के बाद मां दुर्गा की भी काफी प्रतिमाएं चारों तरफ रखी गई थी इनका भी पूरे विधि विधान के साथ कई गहरे गड्ढे कर पूजा अर्चना करके भूमि विसर्जन किया गया l फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि यह कैसी आस्था है कि जिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा सब लोग पूरे विधि विधान से करते हैं उन्ही गणेश जी की प्रतिमाओं की इस प्रकार से दुर्दशा करना कितना गलत है यदि आप लोग पूरी श्रद्धा के साथ में इन प्रतिमाओं का भूमि विसर्जन नहीं कर पाते हैं तो अगले वर्ष से अपने-अपने स्थान पर पीतल तांबा कांस की प्रतिमाएं बनवाकर उनका पूजन करें और उन मूर्तियों को गंगाजल से स्नान करने के बाद अगले वर्ष के लिए फिर से रखें इससे भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को इस तरह से पड़े रहने पर और किसी की आस्था को भी चोट नहीं पहुंचेगी अगले वर्ष हमारी पूरी टीम पहले से ही लोगों को इसके लिए जागरूक करेगी राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि इस बारे में पूरी तरह से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा अगले वर्ष लोग पीतल की प्रतिमाएं बनवाएं और उनका ही पूजन करें l रामदास गुप्ता ने कहा कि लोग देखकर दुखी तो बहुत होते थे पर जो काम आज हुआ है उससे सभी लोगों को बहुत खुशी मिली है और अगली बार से हम सब लोग मिलकर प्रयास करेंगे की गणेश उत्सव में पीतल की ही प्रतिमा स्थापित हो, इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर पंकज राठौर, उमेश आनंद भारती महाराज जी, अमरीश महाराज, मोहित खन्ना, सौरव पांडे, वैभव मिश्रा, कुलदीप दीक्षित, अजय कुमार, श्यामेंद्र दुबे नीरज, अनिल द्विवेदी, आलोक मिश्रा भूरे, अमित कुशवाहा शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l

संचारी रोग नियंत्रण की बैठक संपन्न दस्तक की हुई समीक्षा

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 05 से 31 अक्टूबर तक चलने बाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31अक्टूबर तक चलने बाले दस्तक की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सी0एम0ओ0 द्वारा बताया गया कि सभी विभागों का माइक्रो प्लान प्राप्त हो गया है, सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 पर दवाएं पहुँच गई है, ब्लॉक स्तर पर संबेदीकरण बैठके हो गई है, कार्ययोजना तैयार हो गई है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये लापरवाही पर कार्यवाही के लिये तैयार रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं स्वच्छता की डीएम ने की समीक्षा

फर्रुखाबाद l विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश, क्रॉप सर्वे,फार्मर रजिस्ट्री, फैमली आई0 डी0,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं स्वच्छता शुल्क बसूली,15वे वित्त एवं 5वे वित्त आयोग के व्यय की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभा सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद के सभी ग्रामप्रधानो के साथ बैठक की गई।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की गई कि वह अपनी ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड से हर घर से विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश अभियान में फीडबैक दिलवाये एवं अपनी ग्राम पंचायत व जनपद के विकास के लिये सुझाव दे जिससे जनपद से अधिक से अधिक फीडबैक दिए जा सके,एक ग्राम प्रधान चाहे तो कम से कम 1000 फीडबैक दिला सकता है,एक नंबर से तीन बार फीडबैक दिया जा सकता है,इस अवसर पर प्रधानों को फीडबैक देने का प्रशिक्षण भी दिया गया,

जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रधानों से अपील की कि वह क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, फैमली आई0डी0, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व स्वच्छता शुल्क बसूली में खुद निजी रुचि लेकर कार्य कराये,15वे वित्त व 5वे वित्त में प्राप्त निधि का समय से उपयोग करे।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस पंचायत से सबसे अधिक फीड बैक प्राप्त होंगे उन्है सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अधिकरण, जिला पूर्ति अधिकारी, डी0पी0 आर0ओ0,समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

सनातनी गरबा कार्यक्रम में गैर समुदाय के व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के मांग

फर्रुखाबाद ।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री सनी गुप्ता के नेतृत्व में कोमल पांडे, प्रिंस गुप्ता अतुल गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को 12 अक्टूबर को होने वाले सनातनी डांडिया गरबा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि शहर में 12 अक्टूबर को प्रस्तावित डांडिया गरबा नवरात्रि महारास का आयोजन को लेकर संगठन ने ज्ञापन गैर समुदाय के व्यक्तियों का कार्यक्रम में प्रवेश रोकने से संबंधित दिया है l

संगठन के पदाधिकारियों एवं आयोजक संजीव बाथम से विचार विमर्श के बाद ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई पिछले पांच वर्षों से आयोजित कार्यक्रम में किसी प्रक्रार के गैर समुदाय के व्यक्तियों के प्रवेश नहीं दिया जाता है और ना ही आगामी कार्यक्रम में दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सनातनी गुजराती संस्कृति के आधार पर सनातनी परिवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

संगठन 12 अक्टूबर को युवा जन कल्याण विकास समिति द्वारा बी. एस. गार्डन लाल गेट फर्रुखाबाद में आयोजित होने जा रहा है l कार्यक्रम सनातनी परिवारों के साथ आयोजित करने की सहमति बनीं है। कार्यक्रम सनातनी गरिमा के आधार पर ही आयोजित होगा आश्वासन दिया हैं। आयोजक संजीब बाथम ने पूर्व में सिर्फ महिलाओं एवं बच्चों के लिए, कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दी गई अनुमति को संशोधित कर सनातनी परिवारों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान करते हुए इस से सनातनी संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा l

एक साथ परिवार सहित सामाजिक् सौहार्द के साथ नवरात्रि पर्व में डॉडिया गरबा जैसे आयोजनों में शामिल होकर खुशियां बांट सकेंगे जिससे आधुनिकता के दौर में पारिवारिक सहयोग की भी प्रेरणा मिलेगी l

त्योहारों का लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गस्त

फर्रुखाबाद ।आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत रखकर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा कोतवाली फर्रुखाबाद एवं थाना मऊदरवाजा क्षेत्रान्तर्गत कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु समुचित सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए तथा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में धार्मिक गतिविधियों के सम्पन्न होने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।