*राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, शिक्षकों व समाजसेवियों ने बढ़ाया हौसला*
सुलतानपुर,हर साल की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन, सुलतानपुर के तत्वावधान में शहर के नामी गेस्ट हाउस गोल्डन प्लाजा में मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 175 बच्चों को सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल में अदीबा खुर्शीद अंसारी ने 99.2% अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं इंटरमीडिएट में शादाब अहमद अंसारी ने 97.8% अंक हासिल कर टॉपर बने। इसी क्रम में नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने वाले अल सबा अंसारी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संजय सिंह, राज्यसभा सांसद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की मेहनत और तालीम की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन है। सांसद संजय सिंह ने संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा है। हमसे जो भी मदद हो सके मैं करने को तैयार हूं।विशिष्ट अतिथि के रूप में आली जनाब मौलाना अब्दुल लतीफ इमाम जामा मस्जिद सुल्तानपुर, आफताब तालिब अंसारी, संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक हाजी शफकत उल्ला अंसारी, डॉ. गुलज़ार आलम अंसारी प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन साबीहा नसरीन अंसारी लखनऊ एवं मोहम्मद मोहतमिम अंसारी महासचिव राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और तालीम ही समाज को तरक्की की राह पर ले जाती है। राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन हर साल इस तरह के आयोजन के जरिए बच्चों का मनोबल बढ़ाने और उनके परिवारों का उत्साहवर्धन करने का काम करता है। संगठन के जिला अध्यक्ष फरहत उल्ला अंसारी ने बताते हुए सभी आए हुए बच्चों अभिभावक एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों का इस्तकबाल करते हुए मीडिया साथियों को माला पहना कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर शहर के जाने-माने समाजसेवी हाजी मोहम्मद हारुन ने अपने संबोधन में संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई गरीब परिवार के बच्चों की शादी से ताल्लुक संगठन जो कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ सभी को मिलकर संगठन का साथ बेलौस देना चाहिए। इस मौके पर निसार अहमद गुड्डू, मंज़रुल इस्लाम,शमशुल हक, वकील अंसारी, इफ्तेखार,मोहम्मद नईम, जावेद अहमद अंसारी मीडिया प्रभारी,मोहम्मद रईस ,मोहम्मद नियाज अहमद, हाजी अखलाक, मास्टर तौहीद,खुर्शीद, मोहम्मद शफीक, कलीमुल्लाह, शहीद वीर अब्दुल हमीद के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी आदि मौजूद रहे

सुलतानपुर,हर साल की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन, सुलतानपुर के तत्वावधान में शहर के नामी गेस्ट हाउस गोल्डन प्लाजा में मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 175 बच्चों को सम्मानित किया गया।

सुल्तानपुर संयुक्त सेवा समिति द्वारा माता भगवती देवी की जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित रक्तदान महायज्ञ में जनपद सुल्तानपुर के 1008 युवाओं ने रक्तदान किया,प्रदेश की 9 ब्लड बैंक टीमों ने किया सहभागिता।
युवाओं और युवतियों ने मिलकर माता भगवती देवी को रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि।शांतिकुंज से प्रतिनिधि के तौर पर पधारे गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ से पधारे प आशीष जी ने सभी का उत्साहवर्धन किया। ब्लड बैंक की स्थापना के लिए प्रयास करने वाले तमाम लोगो को सुल्तानपुर के नीव के पत्थर पुरुस्कार से किया सम्मानित।
रक्तदान के लिए उमरा जन सैलाब 1700 से अधिक रक्तदानी पहुंचे रकड़न के लिए जनपद की तमाम गणमान्य रहे. मौजूद रहे.स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय आईएफ में लखनऊ केजीएमयू लखनऊ प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज अयोध्या मेडिकल कॉलेज अपेक्स हॉस्पिटल बनारस बेली सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज इन ब्लड बैंक ने कार्यक्रम में किया प्रतिभागसंयुक्त सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 5 बजे तक 1008 से अधिक रक्तदानी अपना रक्तदान किया।
जिसमें समस्त समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है नगर के संभ्रांत लोग अपनी-अपनी संस्थाओं अपने-अपने सहयोगी से रक्तदान करा रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से नंदनी आई केयर के दर्जनों कर्मचारियों ने रक्तदान किया पालीवाल एसोसिएट के डायरेक्टर व लाइंस क्लब के जोन पर्सन राकेश सिंह गाजीपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित मिश्रा सुल्तानपुर परीक्षा लेने आए थे जो डॉक्टर सुधाकर सिंह के क्लास फेलो हैं उन्होंने भी इस महा रक्तदान में अपना रक्त देकर मानवता की सेवा की एक मिसाल पेश की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण ने आए हुए समस्त ब्लड बैंक के कर्मचारी चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुल्तानपुर के लोग आने वाले दिनों में भी अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे रक्तदानियों कि यहां पर कमी नहीं है। प्रतिद्दाताओं को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके मिश्रा ने प्रमाण पत्र भी दिया।
सुल्तानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल के डायरेक्टर अभिषेक सिंह सुल्तानपुर औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष सतीश सिंह के संयोजन सुरेश मिश्रा विजय कुमार पाण्डेय व नारायण आईटीआई आर्ट ऑफ लिविंग शहीद नगर की सभी संस्थाओं ने रक्तदान में भाग लिया द्वारा रक्तदान किया गयामुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ भारत भूषण ने संबोधित करते हुए कहा कि सुल्तानपुर जनपद रक्तदान के मामले में प्रदेश में एक स्थान रखता है आज का रिकॉर्ड जनपद ही दोबारा इसको तोड़े यही हमारी शुभकामनाएं जितने भी संस्थाएं रक्तदान में भाग ले रही हैं सभी को हमारा सहयोग एवं आशीर्वाद संयुक्त सेवा समिति द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार भी किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से सुल्तानपुर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय एम एल सी शैलेंद्र सिंह बलदेव सिंह भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा पूर्व विधायक चंद्र और सोनू सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित दर्जनों अतिथि शामिल है।
रक्तदानियों को डॉक्टर एके सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके मिश्रा आइडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप पाण्डेय डॉ डी एस मिश्रा डॉ मनोज सिंह डॉ कुलदीप पाण्डेय डॉ भारत सिंह डॉ रमेश ओझा डॉ एस के गोयल डॉक्टर आदित्य दुबे द्वारा प्रमाण पत्र दिया जा रहा है भईया राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के दर्जनों सदस्यों ने रक्तदान किया अध्यक्ष मेराज अहमद खान और समाजसेवी निजाम खान का कार्य सराहनीय रहा।
सांसद संजय सिंह ने कहा "कोई भाजपाई स्वदेशी की बात करे तो उसके मुँह में छाले पड़ जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का रहन-सहन,कपड़ा, पेन ,उनका तौर तरीका विदेशी सामानों पर निर्भर है। संजय सिंह यहीं नही रुके, उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज कपास पर 11% आयात शुल्क लगता था,लेकिन मोदी जी ने उसे जीरो (0) कर दिया। हिंदुस्तान के किसान पूर्व में संरक्षित थे। आज देश के करोड़ो किसान बर्बाद हो जा रहे।
उन्होंने कहा कि आज अमेरिका ने 50% टैरिफ भारत पर लगा दिया जिससे अब अमेरिका का कपास सस्ता होगा। यह हमारी खराब विदेश नीति के कारण हो रहा है। उन्होंने एक प्रेरणा मां के नाम पर कहा कि
"10 लाख पेड़ अडानी के नाम"।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के भागलपुर में ₹1 में अडानी को एक लाख 50 हज़ार एकड़ जमीन दे दिया मोदी जी ने। श्री सिंह नगर के दरियापुर स्थित एक लॉन में रास्ट्रीय अंसारी एकता संग़ठन द्वारा आयोजित मेधावी बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे।
संजय सिंह ने ड्रैगन मुल्क से किया आगाह कि चीन से भारत कर रहा 39 लाख करोड़ ₹ का व्यापार। संजय सिंह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद ने कहा कि गलवान घाटी में हमारे 20 जवानों को चीन ने शहीद कर दिया। आज उसी दुश्मन मुल्क से भारत 39 लाख करोड़ का व्यापार कर रहा है। उनतालीस करोड़ नही,39सौ करोड़ नही बल्कि,39 लाख करोड़ ₹ आप जीरो लगाते लगाते थक जाएंगें।
PM मोदी ने देश के नाम संबोधन में नवरात्रि के शुभारंभ की घोषणा करते हुए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बचत उत्सव से हर देशवासी का पैसा बचेगा।कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो रही है।
जब साल 2017 में भारत ने GST सुधारों की ओर कदम बढ़ाया तो एक नया इतिहास रचने की शुरूआत हुई थी। दशकों तक देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में दर्जनों टैक्स थे,उस वक्त बहुत सी रुकावटे थीं। टैक्स और टोल के जंजाल की वजह से लाखों कंपनियों और देशवासियों को अलग-अलग टैक्स के जाल की वजह से बहुत सी कई परेशानियां होती थी...।
सुल्तानपुर,सर्वेश सिंह यह नाम आज उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है,जो सनातन धर्म की रक्षा और समाज सेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं। उनकी पहचान एक ऐसे निडर योद्धा के रूप में है, जो धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लगातार संघर्षरत रहते हैं, और इस नेक कार्य के लिए उन्हें लगातार धमकियाँ मिलने के बावजूद,वे अपने पथ से विचलित नहीं होते। सर्वेश सिंह का जीवन सनातन मूल्यों और सामाजिक उत्थान के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वे केवल बातें नहीं करते,बल्कि अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
आज जनपद सुल्तानपुर के किशोरी वाटिका में परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के अवतरण दिवस पर संयुक्त सेवा समिति सुल्तानपुर द्वारा आयोजित प्रांतीय रक्तदान महायज्ञ कार्यक्रम में हमें भी सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम में युवा नव जवान साथी एवं माताओं एवं बहनों ने बढ चढकर हिस्सा लिया चल रहें रक्तदान शिविर में करीब 500 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान बहुत जरूरी है क्योंकि इससे जरूरतमंदों की जान बचती है, हृदय रोगों का खतरा कम होता है, शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है, और यह एक निःशुल्क मिनी हेल्थ चेकअप भी प्रदान करता है। रक्तदान एक महान कार्य है जो आपातकालीन स्थितियों, कैंसर के इलाज और सर्जरी जैसे अनेक चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक रक्त की आपूर्ति को बनाए रखता है।
जिसमें प्रमुख रूप से डॉ सुधाकर सिंह, डॉ एस के गोयल,डॉ डी.एस.मिश्रा, डा.ए के सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,नगर पालिका अध्यक्ष परवीन अग्रवाल,ब्लड बैंक प्रभारी आर के मिश्रा,KNI के शिक्षकों और छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
सुल्तानपुर,जिले के नगर क्षेत्र की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव 20//09/2025दिन शनिवार (त्रयोदशी)की देर शाम शिव विवाह के शोभायात्रा के साथ आगाज हुआ। यह रामलीला दिनांक 04 अक्टूबर दिन शनिवार (द्वादशी )तक चलेगी ।अयोध्या से आए कलाकार रामलीला का मनोहारी मंचन करेंगे।
श्री रामलीला ट्रस्ट समिति की ओर से रामलीला मैदान में रामलीला महोत्सव का आयोजन अनिल कुमार मिश्र द्वारा किया गया है ।श्री रामलीला ट्रस्ट समिति के आयोजक ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु दिशानिर्देश दिया है। शनिवार को सायं आठ बजे रामलीला मैदान से शिव विवाह का शोभायात्रा निकलकर सब्जी मंडी-जिला अस्पताल रोड,आगरा मिष्ठान भंडार रोड,चौक-शाहगंज, डाकखाना,गंदानाला,अस्पताल रोड से पंचरास्ता होते हुए पुनः रामलीला मैदान में पहुंचा। रामलीला मैदान से ब्रह्मा, विष्णु और महेश एवं देवराज इन्द्र, भगवान सूर्य देव की मनमोहक झांकी निकाली गई।
शिव विवाह के इस मौके के शुभारंभ के अवसर पर ओमप्रकाश पांडे (बजरंगी ), प्रबंधक सुषमा मिश्रा,अध्यक्ष राम निवास अग्रवाल,सौरभ त्रिपाठी,अजय दुबे,सियाराम अग्रहरि,अनिल श्रीवास्तव,दिनेश चौरसिया,प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका ,सतीश त्रिपाठी प्रधानाचार्य,हरिव्रत मिश्र प्रभारी विद्यालय का शिक्षक परिवार तथा ज्ञान प्रकाश शुक्ला,महेंद्र दूबे,अनिल द्विवेदी अन्य संभ्रांत नागरिकजन की उपस्थिति रही ल्ल
सुल्तानपुर में प्रांतीय रक्तदान महायज्ञ शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल। इस कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि भी होंगे भागीदारी में शामिल।
गायत्री परिवार के सचिव संयुक्त सेवा समिति एवं सहसंयोजक डॉ ए.के.सिंह व डॉ सुधाकर के नेतृत्व में प्रांतीय रक्तदान महायज्ञ शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने आये रक्तदाताओं एवं आमलोगों का तिलक सम्मान के साथ स्वागत किया जा रहा। आए हुए रक्तदाता पंजीकरण करा कर जो रक्तदान कर अपना सहयोग दें रहे है।
इस रक्तदान शिविर में अभी तक सैकड़ो यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। जो कि रक्तदान का कार्यक्रम शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं,जनप्रतिनिधियों के साथ सीआरपीएफ टीम ने भी निभाईं अपनी सहभागिता।
आए रक्तदाता ने बताया कि रक्तदान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना और जरूरतमंदों को समय समय पर जीवनदायिनी रक्त उपलब्ध कराना।
सुल्तानपुर,गोरखपुर मेले से लौट रहे ड्राइवर से लूट हलियापुर में बदमाशों ने तमंचे के बट से किया हमला,मोबाइल और सामान लूट कर बदमाश फरार हो गए-सूत्र।
दरअसल हलियापुर कस्बे में रविवार आज तड़के एक पिकअप ड्राइवर से लूट की वारदात सामने आई है। शिवरतनगंज के लवली गांव निवासी शिवप्रसाद गोरखपुर मेले में जनरेटर सप्लाई का काम कर रहा था। वह लखनऊ से एक जनरेटर लेकर गोरखपुर गया था। रात करीब 1 बजे हलियापुर में एक्सप्रेस वे के घुमावदार मोड़ पर गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई। शिवप्रसाद गाड़ी को साइड में लगाकर पिकअप में ही सो गया।
होश आने पर शिव प्रसाद ने गाड़ी मालिक अनिल चौरसिया को सूचना दी। सुबह 5 बजे मौके पर पहुंचे मालिक ने थाना जाने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों के कहने पर वे शिवप्रसाद को जगदीशपुर ले गए, जहां गाड़ी की मरम्मत के साथ साथ उसका निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात कही। गाड़ी पर मुख्यमंत्री कार्य हेतु का स्टिकर लगा था।
Sep 22 2025, 14:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
63.2k