विधान परिषद सदस्य मोहम्मद जास्मीर अंसारी अचानक पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य मोहम्मद जास्मीर अंसारी अचानक पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और व्यवस्थाओं को देख हुए गदगद। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सपा एमएलसी जास्मीर अंसारी अपने पड़ोस में रहने वाले महताब आलम जो कि बीमार था और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था उसको देखने के लिए अस्पताल पहुंचे जहाँ उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अस्पताल मे भर्ती मरीजों से मिलकर अस्पताल मे मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर उन्होंने अस्पताल मे मौजूद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी से क्षेत्र में फैले हेपेटाइटिस, टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर आदि बीमारियों के बारे मे जानकारी ली और उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए व उन्हें कोई भी परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल मे नियुक्त डॉक्टरों व उपलब्ध दवाइयों की स्थित एवं मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली, अस्पताल में निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि काफी समय बाद बुधवार को अचानक मरीज को देखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था, जहां पर सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई और भर्ती मरीजों ने भी अस्पताल मे मिलने वाली सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया है। इस मौके पर डॉक्टर आदित्य प्रताप सिंह,फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता, कौशल, अंकुर निगम, नादिर, हसीब, मुन्ना, अस्फाक अंसारी, तालिब खां, सोनू अंसारी सहित भारी संख्या मे मरीज तीमारदार व स्थानीय लोग व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
11 hours ago