जेसीआई बिसवां एलिट व सेकसरिया शुगर फैक्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर संपन्न
आरएन सिंह,बिसवां / सीतापुर । जेसीआई बिसवां एलिट व सेकसरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में चीनी मिल अस्पताल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेदांता अस्पताल लखनऊ के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,ईसीजी एवं बीएमडी जैसी जांच की गई।
मेदांता के अनुभवी चिकित्सक डॉ. हिमांशु पांडे व डॉ. अमित कुमार ने मरीजों को परामर्श व आवश्यक सलाह दी। शिविर का उद्घाटन चीनी मिल के मुख्य अधिशासी आर. सी. सिंघल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को काफी लाभ मिलता है। कई मरीज ऐसे होते हैं जो आर्थिक कारणों से अच्छे चिकित्सकों तक नहीं पहुँच पाते, ऐसे लोगों को शिविर के माध्यम से सही जांच व परामर्श निशुल्क मिल जाता है।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 157 मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सक्सेना ने कहा कि – इस तरह के शिविर से लोगों को समय पर जांच और सही परामर्श मिल पाता है, जिससे बीमारियों की पहचान शुरुआती स्तर पर ही हो जाती है।
जेसीआई के अध्यक्ष अंकित बंसल व सचिव आयुष नाथ सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है तथा समय-समय पर जांच शिविर आयोजित कर लोगों को बीमारियों से सचेत करना है।
शिविर को सफल बनाने में चीनी मिल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सक्सेना, सहायक प्रबंधक (प्रशासन) संतोष सिंह एवं जेसीआई टीम का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक तकनीक पी. के. सरकार, महाप्रबंधक गन्ना डॉ. अनूप कुमार, जी.एम. प्रोडक्शन एस.एम. त्रिपाठी, जी.एम. डिक्नरी एस.एम. मुखर्जी, महाप्रबंधक वित रमेश नौसरिया, जी.एम. कोजन एम.जी. राव, समाजसेवी मीरा सिंघल, तथा जेसीआई से हिमांशु नाथ सिंह, उमंग राजवंशी,सौरभ बंसल,नितिन मंगल , मुदित सिंघल, अनुज सिंघल अभिषेक अग्रवाल, , उत्साह राजवंशी, अजीत श्रीवास्तव,डॉ.लव मिश्र, अंजलि बंसल ,अंजलि राजवंशी , तुलसी राजवंशी, वैभव अग्रवाल , सहित अन्य पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे।
Aug 27 2025, 20:05