जेसीआई बिसवां एलिट व सेकसरिया शुगर फैक्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर संपन्न

आरएन सिंह,बिसवां / सीतापुर । जेसीआई बिसवां एलिट व सेकसरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में चीनी मिल अस्पताल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेदांता अस्पताल लखनऊ के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,ईसीजी एवं बीएमडी जैसी जांच की गई।

मेदांता के अनुभवी चिकित्सक डॉ. हिमांशु पांडे व डॉ. अमित कुमार ने मरीजों को परामर्श व आवश्यक सलाह दी। शिविर का उद्घाटन चीनी मिल के मुख्य अधिशासी आर. सी. सिंघल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को काफी लाभ मिलता है। कई मरीज ऐसे होते हैं जो आर्थिक कारणों से अच्छे चिकित्सकों तक नहीं पहुँच पाते, ऐसे लोगों को शिविर के माध्यम से सही जांच व परामर्श निशुल्क मिल जाता है।

स्वास्थ्य शिविर में कुल 157 मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सक्सेना ने कहा कि – इस तरह के शिविर से लोगों को समय पर जांच और सही परामर्श मिल पाता है, जिससे बीमारियों की पहचान शुरुआती स्तर पर ही हो जाती है।

जेसीआई के अध्यक्ष अंकित बंसल व सचिव आयुष नाथ सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है तथा समय-समय पर जांच शिविर आयोजित कर लोगों को बीमारियों से सचेत करना है।

शिविर को सफल बनाने में चीनी मिल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सक्सेना, सहायक प्रबंधक (प्रशासन) संतोष सिंह एवं जेसीआई टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर महाप्रबंधक तकनीक पी. के. सरकार, महाप्रबंधक गन्ना डॉ. अनूप कुमार, जी.एम. प्रोडक्शन एस.एम. त्रिपाठी, जी.एम. डिक्नरी एस.एम. मुखर्जी, महाप्रबंधक वित रमेश नौसरिया, जी.एम. कोजन एम.जी. राव, समाजसेवी मीरा सिंघल, तथा जेसीआई से हिमांशु नाथ सिंह, उमंग राजवंशी,सौरभ बंसल,नितिन मंगल , मुदित सिंघल, अनुज सिंघल अभिषेक अग्रवाल, , उत्साह राजवंशी, अजीत श्रीवास्तव,डॉ.लव मिश्र, अंजलि बंसल ,अंजलि राजवंशी , तुलसी राजवंशी, वैभव अग्रवाल , सहित अन्य पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे।

नैमिषारण्य में हो रहे विकास कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण, ठेकेदार पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने नैमिषारण्य क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उनकी प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य बाई पास, राजघाट, पार्किंग स्थल, चक्रतीर्थ, इंट्रेन्स प्लाज, सीतापुर रोड स्थित पार्किंग एवं यात्री सुविधा केन्द्र आदि स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नैमिषारण्य बाईपास के निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये कार्यदायी संस्था को हस्तगत करायी जाये। सभी मुआवजों का भुगतान समय से कराया जाये। ट्रैक्टर ट्राली पार्किंग स्थल पर कार्य की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राजघाट पर हाईमास्क लाइट, भूमि समतलीकरण, ट्रीगार्ड, पेयजल व अन्य सुविधाएं स्थापित करायी जायें। सभी नवीन स्वीकृत निर्माण कार्यों की ड्राईंग समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिए कि समस्त स्थलों पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्था सी0एल0सी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाये। मुख्य मार्गों से संबंधित नालों के पत्थरों को ठीक प्रकार से लगवाया जाये। चक्रतीर्थ, राजघाट आदि स्थलों पर अनवरत सफाई टीम बनाकर करायी जाये तथा लापरवाही करने वाले सफाई कर्मियों को तत्काल हटाया जाये। ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मियों की सूचना एवं उनके प्रभारी का मोबाइल नम्बर फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाये। उपजिलाधिकारी मिश्रिख के निर्देश दिये कि स्वच्छता व्यवस्था का नियमित रूप पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नैमिषारण्य स्थित निरीक्षण भवन में नैमिषारण्य क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रचलित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वीकृत कार्यों की शीघ्र डी0पी0आर0 बनवायी जाये एवं उनका निर्माण कार्य समय से आरम्भ किया जाये। बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। धीमी प्रगति वाले कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रगति में सुधार किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमानुसार प्रक्रिया करते हुये समय से वांछित भूमि कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करायी जाये तथा मानकों के अनुसार मुआवजा भी वितरित किया जाये।

सभी विभाग बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि ड्राइंग सम्बन्धी कार्यों को भी तत्काल पूर्ण कराते हुए योजना पूर्ण कराई जाये। नैमिषारण्य बाईपास हेतु भूमि अधिग्रहण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुए कार्यदायी संस्था को उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों, राजघाट, इंट्रेन्स प्लाजा, पंचमुखी प्लाजा, कोरोना प्रथम पड़ाव, चक्रतीर्थ, बाईपास आदि से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह सहित संबंधित अधिकारी व सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति सहित भारी संख्या मे प्रधानाचार्य ,अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे, सोमवार को लगाए गए विशेष शिविर में 598 आवेदन पत्र जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्राप्त हुए जिसमें से 54 आवेदन स्वीकृत किए गए और 21 जन्म प्रमाण पत्र खंड विकास अधिकारी के द्वारा वितरित किए गए। ज्ञातव्य है कि, भारी संख्या में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं जिसके चलते परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म ,स्वेटर जूता मोजा, स्टेशनरी डीबीटी के माध्यम से उनके माता-पिता के बैंक खातों में आधार कार्ड न होने से नहीं मिल पा रहा है, सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से, जिला अधिकारी के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमे भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 अभिभावकों को जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं शेष सभी आवेदन पत्रों को उप जिला अधिकारी कार्यालय भेजा गया है दो दिवस के अंदर सभी आवेदकों को जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। शिविर मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनरेश वर्मा, सचिव अविनाश चंद्र रस्तोगी, सतेंद्र सिंह, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अंबिका प्रसाद, कुलदीप, अमित सहित भारी संख्या में प्रधानाचार्य, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

हेपेटाइटिस बी के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर की ग्रामीणों की जांच की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम शेखूपुर में हेपेटाइटिस बी के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर की ग्रामीणों की जांच की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर में हेपेटाइटिस रोग की जांच के लिए एक शिविर लगाया गया। ज्ञातव्य है कि गांव में एक ही घर के पति पत्नी और पुत्र बीमार थे जिनका इलाज लखनऊ में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किया जा रहा था जांच के दौरान तीनों मरीजों को हेपेटाइटिस बी से ग्रसित पाया गया था, तीन मरीजों को हेपेटाइटिस बी से ग्रसित पाये जाने की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर गांव में एक विशेष शिविर लगाकर पीड़ित परिवार के संपर्क के लोगों की जांच की गई। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि, पीड़ित परिवार के संपर्क व आसपास रहने वाले 35 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, हेपेटाइटिस बी से ग्रसित मरीज लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कर रहे हैं। सोमवार को लगाए गए शिविर में प्रमुख रूप से मनोज वर्मा बीसीपीएम, अभिषेक, अजीत वर्मा, आकाश बंसल, विशाल ने रक्त के नमूने लिए।

110 बच्चों को फाइलेरिया की दवा का सेवन कराया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और 110 बच्चों को फाइलेरिया की दवा का सेवन कराया गया। फाइलेरिया रोग पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी को फाइलेरिया रोग की दवा का सेवन, अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया के विषय में जानकारी दी व दवा का सेवन कराया। इस मौके पर राजीव गुप्ता एस एम सी ने फाइलेरिया के विषय में जानकारी दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग के धर्मेंद्र मौर्या ऋषभ मिश्रा, सोफिया आशा सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले ब्लाक कर्मचारी, स्पष्टीकरण तलब

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने शनिवार को एलिया विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीडीओ द्वारा विकास खंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई,जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 225 समूहों की सीसीएल पत्रावली के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 86 पत्रावलियां ही बैंकों को प्रेषित की गई है, जिसमें से मात्र 18 ही अभी तक डिस्परस्ड हुआ है जो कि अत्यंत खराब है, सहायक विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है,साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन बैंकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा और सीसीएल की अधिक फाइल रिजेक्ट किया गया है उन बैंकों का डिटेल निकालते हुए रिजेक्शन के कारणों पर गहन समीक्षा सीडीओ के अध्यक्षता में कराने हेतु बीडीओ को निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत मनरेगा योजना में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्य एवं उसके सापेक्ष सृजित मानव दिवस के बारे मे समीक्षा की गई जिसमें निर्देशित किया गया कि एनएमएमएस का कड़ाई से कार्यस्थल पर पालन हो एवं श्रमिकों को समय से कार्य भी उपलब्ध करा दिया जाए, मनरेगा पत्रावलियों के रख रखाव आदि के बारे में भी संबंधित को निर्देशित किया गया। स्थापना पटल द्वारा प्रस्तुत ग्राम विकास अधिकारियों के सेवा पुस्तिका के अद्यतन न रखने पर स्थापना लिपिक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई है कि दो दिन में इसको अपडेट करा लें।

विकास खंड में चल रहे आरआरसी सेंटरों के प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि अभी भी कई ग्राम पंचायतों में कार्य को तेजी लाने की जरूरत है। उपस्थिति पंजिका में जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनका स्पष्टीकरण जिला विकास अधिकारी को निर्गत करने के निर्देश दिए गए। विकास खंड पर भ्रमण पंजिका में लगभग 1.5 माह सबकी एंट्री नहीं की गई जो कि आपत्ति जनक है तथा प्रत्येक दिवस बीडीओ को इसका अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत ग्राम पंचायत रामपुर नयागांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया गया, बीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 324 पशु संरक्षित है, एयरटैगिंग 100प्रतिशत न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई और 2 दिन में शतप्रतिशत इयर टैगिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा सुबह शाम देने एवं चुनी चोकर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही कैमरों की संख्या बेहतर अनुश्रवण हेतु बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया, एसएचजी की महिलाओं को गौशाला से जोड़ने हेतु भी कहा गया, साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बरसात के दृष्टिगत सभी को 24×7 अलर्ट रहने की जरूरत है, पशु चिकित्साधिकारी को कम से कम दो दिन में एक बार भ्रमण करने के भी निर्देश बीडीओ के माध्यम से दिए गए।

तत्पश्चात ग्राम पंचायत के सचिवालय का निरीक्षण किया गया जहां उपस्थित पंचायत सहायिका द्वारा विभिन्न रजिस्टर दिखाए गए, जिसके संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ताकि और बेहतर सुविधा गांव वालों को मिल सके, कंप्यूटर सिस्टम खराब पाए जाने पर सचिव द्वारा बताया गया कि अभी जल्द खराब हुआ है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।

पंचायत भवन में टहल रह छोटे बच्चों को देख कर सीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान को इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीसीएल उपलब्ध कराने हेतु जिससे गांव की महिलाओं की आजीविका बढ़ाई जा सके हेतु भी प्रधान एवं सचिव को कहा गया।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सरोजनी वाटिका में आयोजित किया गया। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पीएसी बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर नेहा अवस्थी, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या आदि के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ वंदे मातरम के भावपूर्ण गायन के साथ हुआ, जिसे यशवी चौरसिया एवं आरुषि अग्रवाल के द्वारा गाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा तारों के छू ले तिरंगा पर, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर खैराबाद के बच्चों के द्वारा जय हो पर, सरस्वती विद्या मंदिर तरीनपुर के द्वारा जलवा जलवा एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई। आरएमपी डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से नागरिकों को उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया। आशुतोष एपीटीसी के द्वारा शानदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी गई एवं 06 साल की बच्ची ईवा पांडे द्वारा कैसियो पर सराहनीय प्रस्तुति दी गई।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी के द्वारा भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। सरायनी तू नारायणी लोगो का विमोचन माननीय अतिथियों के द्वारा किया गया। ब्लॉक ऑफिस पंचायत भवन अमृत सरोवर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मिश्रिख महमूदाबाद एवं सीतापुर को सराहनीय कार्यों के प्रति पुरस्कृत किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी भ्रमण एवं अवलोकन माननीय अतिथियों के द्वारा किया गया। अंत में उपायुक्त श्रम चंदन देव पांडे द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन राज शर्मा जिला व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया।

भारत सरकार की टीम ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो (सीबीएचआई) की तीन सदस्यीय टीम द्वारा 13 एवं 14 अगस्त को जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में डाटा प्रविष्टि की स्थिति संचारी व गैर संचारी रोग, स्वास्थ्य इकाईयों के स्टाक रजिस्टर एवं स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाएगा। टीम का नेतृत्व श्रीमती दीक्षा सचदेवा उप निदेशक केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो द्वारा किया गया। टीम के अन्य सदस्य सांख्यिकीय अधिकारी शेष कुमार मौर्य एवं सुश्री स्वाती सिंह उपस्थित रहे। टीम ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं जिला पुरूष चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि की विवेचना की गई, तत्पश्चात् मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त स्वास्थ्य इकाईयों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ओपीडी व आईपीडी में उपचारित रोगियों की बीमारी का वर्णन सम्बन्धित चिकित्सालय में प्रतिदिन संकलित किया जाये एवं उसकी मासिक रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें।

जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के समय ओपीडी व आईपीडी, रोगी रजिस्टर एवं गैर संचारी रोगों के रजिस्टर एवं स्टाक बुक व अन्य रिकार्ड का परीक्षण किया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो की टीम को जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार एवं सहायक शोध अधिकारी राजकमल द्वारा जनपद स्तर पर सहयोग प्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० इन्द्र सिंह, डा० पवन वर्मा, हॉस्पिटल मैनेजर डा० कीर्ति नैना द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

भाई बहन के पवित्र पर्व की पूर्व संध्या पर विद्यालय में रक्षा बंधन का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज मे भाई बहन के पवित्र पर्व की पूर्व संध्या पर विद्यालय में रक्षा बंधन का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की बहनों ने अपने छात्र भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर उनकी लंबी उम्र व परीक्षा में सफलता की कामना की, इस मौके पर छात्र भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया तथा उपहार भेंट किए।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर विद्यालय की छात्राओं ने कोतवाली जाकर कोतवाली विभाजित विजयेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों को राखियां बांधकर उनकी प्रगति की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज में एक मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, मेहंदी प्रतियोगिता में, प्रथम स्थान अदीबा बानो ,द्वितीय स्थान अंशिका जायसवाल और, तृतीय स्थान शाइस्ता ने प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार पुरी ने सभी को रक्षा बंधन पर्व की शुभ कामनाएं दी ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

बहनों ने अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शिक्षण संस्थान जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी भैया बहनों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया। विद्यालय की बहनों ने अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा तथा आचार्यों ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भैया बहनों ने भी अपने-अपने विचार भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में आचार्या बहनों के द्वारा विद्यालय के समस्त आचार्यों को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर प्रमोद कुमार यादव सहायक अध्यापक जी आई सी सिरकिड़ा सहित विद्यालय के आचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।