जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति सहित भारी संख्या मे प्रधानाचार्य ,अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे, सोमवार को लगाए गए विशेष शिविर में 598 आवेदन पत्र जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्राप्त हुए जिसमें से 54 आवेदन स्वीकृत किए गए और 21 जन्म प्रमाण पत्र खंड विकास अधिकारी के द्वारा वितरित किए गए। ज्ञातव्य है कि, भारी संख्या में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं जिसके चलते परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म ,स्वेटर जूता मोजा, स्टेशनरी डीबीटी के माध्यम से उनके माता-पिता के बैंक खातों में आधार कार्ड न होने से नहीं मिल पा रहा है, सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से, जिला अधिकारी के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमे भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 अभिभावकों को जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं शेष सभी आवेदन पत्रों को उप जिला अधिकारी कार्यालय भेजा गया है दो दिवस के अंदर सभी आवेदकों को जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। शिविर मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनरेश वर्मा, सचिव अविनाश चंद्र रस्तोगी, सतेंद्र सिंह, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अंबिका प्रसाद, कुलदीप, अमित सहित भारी संख्या में प्रधानाचार्य, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।
![]()
Aug 27 2025, 09:50