सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले ब्लाक कर्मचारी, स्पष्टीकरण तलब
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने शनिवार को एलिया विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीडीओ द्वारा विकास खंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई,जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 225 समूहों की सीसीएल पत्रावली के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 86 पत्रावलियां ही बैंकों को प्रेषित की गई है, जिसमें से मात्र 18 ही अभी तक डिस्परस्ड हुआ है जो कि अत्यंत खराब है, सहायक विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है,साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन बैंकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा और सीसीएल की अधिक फाइल रिजेक्ट किया गया है उन बैंकों का डिटेल निकालते हुए रिजेक्शन के कारणों पर गहन समीक्षा सीडीओ के अध्यक्षता में कराने हेतु बीडीओ को निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत मनरेगा योजना में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्य एवं उसके सापेक्ष सृजित मानव दिवस के बारे मे समीक्षा की गई जिसमें निर्देशित किया गया कि एनएमएमएस का कड़ाई से कार्यस्थल पर पालन हो एवं श्रमिकों को समय से कार्य भी उपलब्ध करा दिया जाए, मनरेगा पत्रावलियों के रख रखाव आदि के बारे में भी संबंधित को निर्देशित किया गया। स्थापना पटल द्वारा प्रस्तुत ग्राम विकास अधिकारियों के सेवा पुस्तिका के अद्यतन न रखने पर स्थापना लिपिक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई है कि दो दिन में इसको अपडेट करा लें।
विकास खंड में चल रहे आरआरसी सेंटरों के प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि अभी भी कई ग्राम पंचायतों में कार्य को तेजी लाने की जरूरत है। उपस्थिति पंजिका में जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनका स्पष्टीकरण जिला विकास अधिकारी को निर्गत करने के निर्देश दिए गए। विकास खंड पर भ्रमण पंजिका में लगभग 1.5 माह सबकी एंट्री नहीं की गई जो कि आपत्ति जनक है तथा प्रत्येक दिवस बीडीओ को इसका अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत रामपुर नयागांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया गया, बीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 324 पशु संरक्षित है, एयरटैगिंग 100प्रतिशत न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई और 2 दिन में शतप्रतिशत इयर टैगिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा सुबह शाम देने एवं चुनी चोकर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही कैमरों की संख्या बेहतर अनुश्रवण हेतु बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया, एसएचजी की महिलाओं को गौशाला से जोड़ने हेतु भी कहा गया, साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बरसात के दृष्टिगत सभी को 24×7 अलर्ट रहने की जरूरत है, पशु चिकित्साधिकारी को कम से कम दो दिन में एक बार भ्रमण करने के भी निर्देश बीडीओ के माध्यम से दिए गए।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत के सचिवालय का निरीक्षण किया गया जहां उपस्थित पंचायत सहायिका द्वारा विभिन्न रजिस्टर दिखाए गए, जिसके संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ताकि और बेहतर सुविधा गांव वालों को मिल सके, कंप्यूटर सिस्टम खराब पाए जाने पर सचिव द्वारा बताया गया कि अभी जल्द खराब हुआ है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पंचायत भवन में टहल रह छोटे बच्चों को देख कर सीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान को इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीसीएल उपलब्ध कराने हेतु जिससे गांव की महिलाओं की आजीविका बढ़ाई जा सके हेतु भी प्रधान एवं सचिव को कहा गया।
Aug 25 2025, 19:10