सन लाइट कोचिंग सेंटर ने रचा इतिहास* *तीस छात्रों ने पुलिस परीक्षा में मारी बाजी
संजीव सिंह बलिया! नगरा गड़वार रोड पर स्थित सन लाइट कोचिंग सेंटर के अलग अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2025 के सलेबस को ध्यान में रखते हुए पूरे मनोयोग से छात्र छात्राओं को बेहद बारीकी से तैयारी कराई जिसके फल स्वरूप 30 छात्र जिसमें छात्राएं भी शामिल है जिन्होंने अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया।यह बड़ी कामयाबी शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं उच्च कोटि की पुस्तकों के साथ निरंतर तैयारी कराने के अलावा प्रतिमाह मौखिक और लिखित रूप में उनका मूल्यांकन करना एवं उनके अंदर आत्मविश्वास भरना,समय की परिधि को अवगत कराना ही सफलता का द्योतक रहा है।छात्र छात्राओं द्वारा नियमित रूप से अध्ययन करना,सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करना और अपने पे खुद यकीन करना अल्प समय में प्रश्नों को हल करना ये वही मूल कारक है जो इतनी संख्या में विद्यार्थी सफल हुए हिंदी साहित्य के विशेषज्ञ डीएन सिंह रसिक ने बताया।आज इन सभी विद्यार्थियों को जो 2025 पुलिस परीक्षा में सफल हुए उनको शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।सन लाइट कोचिंग सेंटर के वे शिक्षक जो अपने अपने विषयों में पारंगत और महारत हासिल है डीएन सिंह रसिक हिंदी साहित्य,मनोज कुमार वर्मा अंग्रेजी,डीबी,सुशील,आदित्य,शहंशाह आदि ने अपनी शैक्षिक सेवाएं दी। सफल होने वाले विद्यार्थी करन कुमार यादव,रोशन वर्मा,राम केवल यादव,मुकेश यादव ब्रजेश कुमार,काजल रोशनी,सत्यम,इंदुकेश,सूरज कुमार,अजय कुमार,कृष्ण कुमार,राकेश,अनीश,राजनीश,ब्रजेश,सतीश,पंकज यादव,विक्रांत यादव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
Jun 15 2025, 21:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k