सन लाइट कोचिंग सेंटर ने रचा इतिहास* *तीस छात्रों ने पुलिस परीक्षा में मारी बाजी
![]()
संजीव सिंह बलिया! नगरा गड़वार रोड पर स्थित सन लाइट कोचिंग सेंटर के अलग अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2025 के सलेबस को ध्यान में रखते हुए पूरे मनोयोग से छात्र छात्राओं को बेहद बारीकी से तैयारी कराई जिसके फल स्वरूप 30 छात्र जिसमें छात्राएं भी शामिल है जिन्होंने अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया।यह बड़ी कामयाबी शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं उच्च कोटि की पुस्तकों के साथ निरंतर तैयारी कराने के अलावा प्रतिमाह मौखिक और लिखित रूप में उनका मूल्यांकन करना एवं उनके अंदर आत्मविश्वास भरना,समय की परिधि को अवगत कराना ही सफलता का द्योतक रहा है।छात्र छात्राओं द्वारा नियमित रूप से अध्ययन करना,सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करना और अपने पे खुद यकीन करना अल्प समय में प्रश्नों को हल करना ये वही मूल कारक है जो इतनी संख्या में विद्यार्थी सफल हुए हिंदी साहित्य के विशेषज्ञ डीएन सिंह रसिक ने बताया।आज इन सभी विद्यार्थियों को जो 2025 पुलिस परीक्षा में सफल हुए उनको शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।सन लाइट कोचिंग सेंटर के वे शिक्षक जो अपने अपने विषयों में पारंगत और महारत हासिल है डीएन सिंह रसिक हिंदी साहित्य,मनोज कुमार वर्मा अंग्रेजी,डीबी,सुशील,आदित्य,शहंशाह आदि ने अपनी शैक्षिक सेवाएं दी। सफल होने वाले विद्यार्थी करन कुमार यादव,रोशन वर्मा,राम केवल यादव,मुकेश यादव ब्रजेश कुमार,काजल रोशनी,सत्यम,इंदुकेश,सूरज कुमार,अजय कुमार,कृष्ण कुमार,राकेश,अनीश,राजनीश,ब्रजेश,सतीश,पंकज यादव,विक्रांत यादव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


संजीव सिंह बलिया! नगरा गड़वार रोड पर स्थित सन लाइट कोचिंग सेंटर के अलग अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2025 के सलेबस को ध्यान में रखते हुए पूरे मनोयोग से छात्र छात्राओं को बेहद बारीकी से तैयारी कराई जिसके फल स्वरूप 30 छात्र जिसमें छात्राएं भी शामिल है जिन्होंने अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया।यह बड़ी कामयाबी शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं उच्च कोटि की पुस्तकों के साथ निरंतर तैयारी कराने के अलावा प्रतिमाह मौखिक और लिखित रूप में उनका मूल्यांकन करना एवं उनके अंदर आत्मविश्वास भरना,समय की परिधि को अवगत कराना ही सफलता का द्योतक रहा है।छात्र छात्राओं द्वारा नियमित रूप से अध्ययन करना,सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करना और अपने पे खुद यकीन करना अल्प समय में प्रश्नों को हल करना ये वही मूल कारक है जो इतनी संख्या में विद्यार्थी सफल हुए हिंदी साहित्य के विशेषज्ञ डीएन सिंह रसिक ने बताया।आज इन सभी विद्यार्थियों को जो 2025 पुलिस परीक्षा में सफल हुए उनको शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।सन लाइट कोचिंग सेंटर के वे शिक्षक जो अपने अपने विषयों में पारंगत और महारत हासिल है डीएन सिंह रसिक हिंदी साहित्य,मनोज कुमार वर्मा अंग्रेजी,डीबी,सुशील,आदित्य,शहंशाह आदि ने अपनी शैक्षिक सेवाएं दी। सफल होने वाले विद्यार्थी करन कुमार यादव,रोशन वर्मा,राम केवल यादव,मुकेश यादव ब्रजेश कुमार,काजल रोशनी,सत्यम,इंदुकेश,सूरज कुमार,अजय कुमार,कृष्ण कुमार,राकेश,अनीश,राजनीश,ब्रजेश,सतीश,पंकज यादव,विक्रांत यादव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।






नगरा(बलिया)। क्षेत्र में इन दिनों गर्मी का कहर चरम पर है। नगरा बाजार में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह 7 बजे से ही धूप तेज हो गई थी, और दोपहर तक यह आग उगलते हुए 3 बजे तक काफी उमस महसूस होने लगी। तेज धूप और उमस के चलते लोग जरूरी कामों को छोड़कर घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। तेज तपीस के कारण सड़कें दिन के समय लगभग सुनसान नजर आईं। बाजार में भी लोगों की आवागमन बेहद कम रही। लगातार बढ़ते तापमान ने रोजमर्रा के कामों में निकलने वाले किसानों और दिहाड़ी मजदूरों की चिंता बढ़ा दी है। तेज धूप गर्मी में काम करना शरीर की क्षमता के लिए चुनौती बनता जा रहा है। लोग अब मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि गर्मी से राहत मिल सके वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद कम है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि गर्मी में अधिक से अधिक पानी पिएं और जरुरी कार्य है तभी बाहर निकलें भीषण गर्मी से बचने के लिए सीधे धूप में जाने से बचें। सायं 4 बजे करीब हवा का रुख़ थोड़ा सा तेज होने के कारण गर्मी से हल्का राहत तो जरूर मिला मगर घरों के अन्दर उमस बढ़ने से गृहिणियों की परेशानी अधिक हो गयी है।
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर(नगरा): भारत सरकार की ओर से संचालित विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत 10 एवं 11 जून 2025 को नगरा ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर कृषि जागरूकता एवं तकनीकी गोष्ठियों का आयोजन किया गया। यह अभियान कसौण्डर, बरौली, उरैनी, सुल्तानपुर, नगरा, डिहवा, ननौरा, औराईकला, नरही, मलपहरसेनपुर, कोदई, जमुआंव खामपुर एवं लहसनी ग्राम पंचायतों में चलाया गया, जहाँ कुल 13 स्थानों पर कृषि विभाग द्वारा गहन अभियान चलाया गया। गोष्ठी के प्रमुख बिंदु :
नगरा(बलिया)। नगर पंचायत नगरा के बाजार के सड़कों पर नासूर बने अतिक्रमण पर नपं का बुलडोजर चलाया गया। पूर्व घोषित सूचना के अनुसार बुधवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक पुलिस फोर्स के साथ बाजार के रसड़ा मार्ग व बेल्थरा रोड मार्ग के पूरब पटरी पर बने जल निकासी के नाली की साफ सफाई हेतु नाली तक फैले अतिक्रमणकारियों के ठेला खोमचा सहित दुकानदारों के सड़क के पटरी तक फैले अतिक्रमण को लाव लश्कर के साथ पहुंचे नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रवीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली लेकर बुलडोजर के साथ सायं चार बजे बाजार में पहुंच गये। नगरा बाजार के दुर्गा चौक के पूरब पटरी को नाली तक फैले अतिक्रमण को बल पूर्वक हटा दिया गया। इसके साथ ही अगले दिन भी अतिक्रमण हटाने व क्षति की स्वयं जिम्मेदारी का उद्घोष भी किया गया।
में धर्मराज सिंह विक्की, दीपक कुमार, फतेहबहादुर सिंह, दिलीप चौहान, राजेश पाण्डेय व दो महामंत्री में संतोष कुमार पाण्डेय, चन्द्र भूषण सिंह एवं छ: मन्त्री में प्रतिभा सिंह, कृष्ण कुशवाहा, अजीत राजभर, गौरव सिंह, जयनाथ उर्फ गुड्डू पाण्डेय, निर्मला राजभर, सहित एक कोषाध्यक्ष शशि जायसवाल को चुना गया है। इनके अतिरिक्त छ: पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश बिहारी सिंह, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, प्रमोद कुमार सिंह पप्पू, पृथ्वी पाल सिंह, अरविन्द सिंह, उमाशंकर सैनी सहित 45 कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाया गया है। इस तरह मण्डल की पूरी 61 की कार्यसमिति बन कर तैयार हो गयी है।
नगरा(बलिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् संगठनात्मक जिला रसड़ा के नगरा नगर की नवीन इकाई का गठन तेजस पैलेस में संपन्न हुआ। जिसमें सुभाष इंटर कॉलेज शिक्षक श्री शंभू नाथ सिंह को नगर अध्यक्ष एवं अखण्ड कुमार को नगर मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे भारत में अपने इकाइयों के बल पर ही राष्ट्रव्यापी कार्य करता है। नगर उपाध्यक्ष के रूप में अभिषेक सिंह, हरिओम चौहान, राकेश कुमार, अवधेश सिंह, सह मंत्री के रूप में नवनीत सिंह , हंसराज यादव, राज सिंह, विशाल गुप्ता समेत अनेक आयामों एवं गतिविधियों के भी प्रमुख तथा सह-प्रमुख बनाएं गए। जिला संयोजक दिव्यांश पांडेय ने नवीन इकाई की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। जिला संगठन मंत्री ऋषभ ने कहा कि ज्ञान, शील व एकता के दर्शन पर कार्य करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक छात्र संगठन हैं। एबीवीपी में पद नहीं, बल्कि दायित्व होता है। क्योकि पद का मद होता है और दायित्व का बोध होता हैं। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है एवं देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। दलगत राजनीति से परे समस्याओं के अपेक्षित समाधान हेतु परिषद द्वारा व्यापक पहल भी किया गया है। इसके फलस्वरूप परिषद की गतिविधियां निरंतर, क्रमबद्ध ढंग से गतिशील हैं तथा सार्थक सिद्ध हुई हैं। कार्यक्रम का संचालन राहुल चौबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांत कार्यसमिति सदस्य शानू शर्मा, दिव्यांश पांडेय, आकाश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्थानीय नगर पंचायत के बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश के तत्वाधान में ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पूर्व वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह द्वारा फीता काटकर भंडारे का शुरुआत किया गया. इस मौके पर समाजसेवियों वह पत्रकारों को अंग वस्त्रम से नवाज कर सम्मानित किया गया. मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी पहली बार श्री राम जी से मिले थे. यही कारण है कि इस माह के सभी मंगलवार काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. ज्येष्ठ माह का यह अंतिम पांचवा सोमवार था. इसलिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया और सवारा गया था. सुबह से ही मंदिर में पूजा करने वाले महिलाएं पुरुष व युवतियों का दिन भर आना-जाना रहा. जहां उनके द्वारा पूजा अर्चना के बाद मन्नतें मांगी गई. इस कार्यक्रम में देर रात तक काफी संख्या में स्थानीय सहित राहगीरों ने भी भंडारे के महाप्रसाद का लुत्फ लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, मुन्सी यादव, पप्पू कुरैशी, रामायन ठाकुर, सभासद संजय पांडे, पत्रकार संजय पांडे, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, कृष्ण मुरारी पांडे, मनोज सोनी, संतोष दुबे, पूर्व प्रधान मनोज पांडे, डा. कुशवाहा आदि रहे
संजीव सिंह बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) नगरा में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही हैं। न केवल डॉक्टर, बल्कि अन्य कर्मचारी भी समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचते, जिससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से निर्धारित है, लेकिन अधिकांश डॉक्टर और कर्मचारी 10 बजे या उसके बाद ही अस्पताल पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार डॉ. रामध्यान सहित अन्य चिकित्सक और सहायक स्टाफ की यह लापरवाही कोई नई बात नहीं है। यह रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है, जिसकी वजह से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे इस असुविधा से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। एक स्थानीय नागरिक ने बताया, “यहां डॉक्टर हो या कंपाउंडर, सब मनमानी करते हैं। ओपीडी के समय सुबह 8 बजे से शुरू होने के बावजूद न तो डॉक्टर समय से आते हैं और न ही रजिस्ट्रेशन क्लर्क या सफाईकर्मी। कई बार मरीज बिना इलाज के ही लौट जाते हैं।” जनता में आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की मांग: नगरा क्षेत्र की जनता ने इस लापरवाही के खिलाफ रोष जताया है और प्रशासन से मांग की है कि डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति पर सख्त निगरानी रखी जाए। साथ ही, समय पालन न करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग की छवि पर प्रश्नचिन्ह: इस तरह की लापरवाही न केवल सरकारी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी तोड़ती है। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। संभावित आंदोलन की चेतावनी: यदि आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो स्थानीय ग्रामीणों ने सामूहिक विरोध और धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
Jun 14 2025, 16:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.3k