जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले ने की बैठक, उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
तिसरी/गिरिडीह माले कार्यकर्ताओं ने तिसरी मुख्यालय के समीप महुआ पेड़ के पास बैठक कर जन समस्या को लेकर बारह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के नाम बीडीओ कार्यालय में सौपा गया।बैठक के दौरान बीडीओ और विधायक के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई।मांग पत्र के अनुसार अबुआ आवास में कमीशन खोरी बंद करो दूसरा किस्त भुगतान करो,मनरेगा योजना के तहत दो सौ दिनो तक मजदूरी और मजदूरी छह सौ रुपया की दर भुगतान की मांग की गई।मनरेगा योजना की स्वीकृति में कमीशन खोरी बंद की जाय,तिसरी चौक पर सुलभ शौचालय चालू की जाय,कृषि भूमि अतिक्रमण मुक्त की जाय,पंद्रहवीं वित योजना की भुगतान कराया जाय,सीएमआई जमीन की हेरा भेरी बंद किया जाय।।बैठक में जय नारायण यादव,मुन्ना राणा, राजकुमार शर्मा,मंटू शर्मा,राजकुमार यादव , मुन्ना गुप्ता,सहित कई कार्यकर्ता मोजूद थे।
Jun 04 2025, 06:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.1k