*महाविद्यालय परिवार की तरफ से किया गया शरबत वितरण*
सुलतानपुर,स्थानीय गनपत सहाय महाविद्यालय सुलतानपुर में आज दिनांक 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को बजरंग बली के परम भक्त महाविद्यालय के प्रबंधक आदरणीय डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय'बजरंगी'जी के संरक्षण व आशीर्वाद से विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पयागीपुर स्थित महाविद्यालय के मुख्य परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह 'राणा' जी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से प्रसाद के रूप में शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रो.राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रो.मो. शाहिद, प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.नीलम तिवारी, प्रो.मनोज मिश्र,प्रो.गीता त्रिपाठी, डॉ.भोलानाथ,डॉ.देवेन्द्रनाथ मिश्र,डॉ.संध्या श्रीवास्तव, डॉ.सूर्य प्रकाश मिश्र,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.आशीष दूबे,डॉ. विष्णुशंकर अग्रहरि,डॉ.दीपा सिंह,लक्ष्मीनारायण शुक्ला,डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अंशू श्रीवास्तव,अरुण कुमार मिश्र, दिनेश दूबे,अजय प्रताप सिंह, नन्दलालविश्वकर्मा,गौरव, सहित अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

सुलतानपुर,स्थानीय गनपत सहाय महाविद्यालय सुलतानपुर में आज दिनांक 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को बजरंग बली के परम भक्त महाविद्यालय के प्रबंधक आदरणीय डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय'बजरंगी'जी के संरक्षण व आशीर्वाद से विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पयागीपुर स्थित महाविद्यालय के मुख्य परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह 'राणा' जी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से प्रसाद के रूप में शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रो.राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रो.मो. शाहिद, प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.नीलम तिवारी, प्रो.मनोज मिश्र,प्रो.गीता त्रिपाठी, डॉ.भोलानाथ,डॉ.देवेन्द्रनाथ मिश्र,डॉ.संध्या श्रीवास्तव, डॉ.सूर्य प्रकाश मिश्र,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.आशीष दूबे,डॉ. विष्णुशंकर अग्रहरि,डॉ.दीपा सिंह,लक्ष्मीनारायण शुक्ला,डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अंशू श्रीवास्तव,अरुण कुमार मिश्र, दिनेश दूबे,अजय प्रताप सिंह, नन्दलालविश्वकर्मा,गौरव, सहित अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व अध्यक्ष,नगर पालिका प्रवीण अग्रवाल की उपस्थिति में आगामी त्यौहार गंगा दशहरा ,बकरीद के दृष्टिगत नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला,अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह,समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारी गणों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों - जनपद में शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने, साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, यातायात, स्नान घाटों पर साफ सफाई आदि के सम्बन्ध में बिन्दुवार सभी कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।
*1.* बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा सभी थानों एवं तहसीलवार पीस कमेटी की बैठक , कि गई तैयारियों के संबंध में सभी संबंधित से जानकारी प्राप्त की गई। सभी संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि सभी जगह पीस कमेटी की बैठक कर ली गई है, तथा सभी स्थलों का चिन्हांकन कर भ्रमण कर लिया गया है, सभी जगह तैयारियां पूरी है,कही कोई समस्या नहीं है कुशलतापूर्वक त्यौहार को संपन्न कराया जाएगा। *2*-जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी स्थानों का चिन्हांकन कर सभी का संयुक्त भ्रमण कर तैयारियों का जायजा ले लिया जाए। पिछली घटनाओं का अवलोकन कर अराजक तत्वों को पहले से चिन्हित कर आवश्यक कारवाही करें।सभी एसडीएम/सीओ सार्वजनिक कुर्बानी स्थलों का निरीक्षण कर लें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्हुआ व थानाध्यक्ष लम्हुआ को निर्देशित किया गया कि आगामी गंगा दशहरा के दृष्टिगत धोपाप धाम में चल रही तैयारियों का आज ही निरीक्षण कर लें। उन्होंने सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।
जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी धार्मिक संस्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त उपाय एवं ड्यूटी लगा दी जाय।
सुल्तानपुर,शेम्फोर्ड स्कूल के छात्र शिवम प्रजापति ने जेईई एडवांस 2025 में पाई 9759वीं रैंक,सुल्तानपुर का नाम किया रोशन। जिले के शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के मेधावी छात्र शिवम प्रजापति ने जेईई एडवांस 2025 में अखिल भारतीय स्तर पर 9759वीं रैंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया।विद्यालय और परिवार की भूमिका के साथ-साथ वैष्णवी ट्यूटोरियल की फाउंडेशन कक्षाओं का भी रहा अहम योगदान।विद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार तिवारी ने दी शिवम को बधाई, कहा,यह पूरी शेम्फोर्ड फैमिली की सामूहिक सफलता है।
कटका क्लब सामाजिक संस्था और विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार के द्वारा बकरीद से पूर्व गौवंश हत्या व गोवंश तस्करी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि सम्पूर्ण देशवासी भलीभाति जानते ही है कि गोवंश हमारी सात्विक ऊर्जा (Positive Energy). आर्थिक समृद्धि एवं आरोग्य का सर्वश्रेष्ठ श्रोत है। इसी दिव्य-वैज्ञानिक आधार को देखते हुए कटका क्लब सामाजिक संस्था देश में बढ़ती गोवंश तस्करी व हत्याओं की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए बकरीद के मौके पर यह मांग करता है कि राज्य सरकारें व स्थानीय पुलिस-प्रशासन इन घटनाओं के विरूद्ध न सिर्फ कठोर कार्यवाही करें, बल्कि भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति रोकने हेतु पूरी संवेदनशीलता के साथ समुचित कदम उठाएं।
इस मौके पर उपस्थित सुल्तानपुर विभाग गौ रक्षा प्रमुख विहिप काशी प्रांत लल्लू तिवारी ने बताया कि कुछ राज्यों में गोवंश हत्या रोधी कानून लचर है किन्तु आपके राज्य में कठोर कानून के बावजूद पुलिस- प्रशासन के लचर रवैए, लापरवाही या मिलीभगत से गोवंश हत्यारे व गोवंश तस्कर सक्रिय है।
इसलिए ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में गोरक्षकों को मजबूरी में अपने प्राण संकट में डालकर सकड़ों पर उतरना पड़ता है जो बेहद चिंता जनक है। ज्ञापन देने में उपस्थित राष्ट्रीय संत रवि चिन्मयानंद पांडेय, कथावाचक शनि मिश्र, वृजेन्द्र मिश्र आईटी सेल प्रभारी, एडवोकेट अमन तिवारी दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर,गोमती मित्र इसे संकल्प कहते हैं और आलोचक इसे सनक लेकिन गोमती मित्रों ने कभी भी आंधी,तूफान,बारिश, गर्मी,सर्दी जैसी परिस्थितियों के बावजूद खुद को अपने कर्तव्य पथ से विमुख नहीं किया,अटल है उनका स्वच्छता जागरूकता श्रमदान तभी तो सीताकुंड धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु अनायास ही बोल पड़ते हैं कि अगर गोमती मित्र ना होते तो यह पवित्र स्थल किस हाल में होता और यही गोमती मित्रों के लिए बहुत बड़ा पारितोषिक है,आम जनमानस का यही सोचना गोमती मित्रों को साहस प्रदान करता है।
रविवार 1 जून को भीषण गर्मी थी लेकिन प्रातः 6:00 बजे से श्रमदान शुरू कर गोमती मित्रों ने पूरे परिसर यहां तक की श्राद्ध स्थल जो अक्सर अछूता रह जाता है वहां तक पहुंच कर साथ ही मां गोमती की लहरों में उतरकर जो भी ऐसी वस्तु जो स्नान करने आए श्रद्धालुओं को नुकसान पहुंचा सकती है और जलधारा को प्रदूषित कर सकती है उसे भी निकलवाया व हटवाया गया।सायंकालीन आरती की तैयारी हुई।
संरक्षक रतन कसौधन व प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,मुन्ना पाठक,सेनजीत कसौधन दाऊ, युवा मण्डल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा,अभय मिश्रा,राजीव कसौधन,राकेश सिंह दद्दू,राकेश मिश्रा,मुन्ना सोनी,आलोक तिवारी,श्याम मौर्या,सुजीत कसौधन,उग्रसेन सिंह,आयुष,अनुज सिंह,अभय सोनी आदि गोमती मित्रों ने पूरे समर्पण के साथ श्रमदान कार्यक्रम संपन्न कराया।
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 जनपद सुलतानपुर
जिला जायसवाल समाज ने समाज के मेधावियों का किया सम्मान। शहर के एक रेस्टोरेंट् में आयोजित हुआ कार्यक्रम। जिला अध्यक्ष डॉ राकेश जायसवाल महामंत्री शिशिर जायसवाल ने दर्जनों प्रतिभाओं का किया सम्मान। शिक्षा जगत में प्रेरणा बने बच्चों को सम्मानित कर दिया संदेश। दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो की मौजूदगी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम सम्मान पाकर निहाल हुए मेघावी संगठन के संरक्षक विनय जायसवाल,रमेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, लालजी जायसवाल,सत्यदेव जायसवाल,ज्ञान प्रकाश जायसवाल,मुन्नालाल जायसवाल,पुनीत कुमार जायसवाल उर्फ बंगाली,बबलू जायसवाल आदि का मिला आशीर्वाद।
आज सुल्तानपुर भाजपा द्वारा 31 मई पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर जी के 300 वीं जयंती कार्यक्रंम समापन* व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ!! मुख्य अतिथि - श्रीमान ओमप्रकाश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी, प्रवीण अग्रवालजी, सीता शरण त्रिपाठी जी करुणाशंकर द्विवेदी जी अजय सिंह जी उपस्थित रहे कार्यक्रम मे शामिल हुयी
लोकमाता अहिल्याबाई जी होलकर जनसेवा फाउंडेशन सुल्तानपुर के बैनर तले आज दिन शनिवार श्यामलाल पाल के नवनिर्मित पाल कॉम्प्लेक्स गोलाघाट पेट्रोल पंप के सामने लोकमाता अहिल्याबाई जी होलकर की 300वीं जयंती श्याम बहादुर पाल जिलाध्यक्ष की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश पाल और कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजनी पाल कर रहे थे।
इस अवसर पर लोकमाता अहिल्याबाई जी होलकर जनसेवा फाउंडेशन सुल्तानपुर के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें एडवोकेट सौरभ पाल, एडवोकेट सुग्रीव पाल,एडवोकेट अंकुर वर्मा, एडवोकेट जी एस पाल,एडवोकेट आर बी पाल, एडवोकेट बृजेंद्र पाल,एडवोकेट रोहित पाल,एडवोकेट दुर्गावती पाल,एडवोकेट धीरज पाल,प्रो. जनार्दन पाल,बलराम पाल, राजवंत पाल,बृजेश पाल,राकेश पाल,विजय पाल, सत्येंद्र पाल,मनोज पाल,गुड्डू पाल, दिलीप पाल,अनुपम पाल और आर ए वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Jun 03 2025, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k