ओबरा में मिर्गी के दौरे से नाली में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत!"अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों छोड़ गए

विकास कुमार अग्रहरी, सोनभद्र । ओबरा थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड पर मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति की खुली नाली में गिरने से मौत हो गई। शव बरामद होने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को नाली से बाहर निकलवाया और शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया।

मृतक की पहचान बुल्लू भारती के रूप में हुई, जिसकी उम्र 35 वर्ष थी। अपने प्रियजन का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बुल्लू विवाहित थे और अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।मिली जानकारी के अनुसार, बुल्लू भारती मिर्गी के रोग से पीड़ित थे। वह किन परिस्थितियों में घटनास्थल पर पहुंचे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। फिलहाल, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि खुली नाली की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उनका मानना है कि अगर नाली ढकी हुई होती तो शायद बुल्लू की जान बच सकती थी।

इस आकस्मिक घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र निषाद ने कहा कि अगर नाली ढकी हुई होती तो यह दुर्घटना नहीं होती। उन्होंने बताया कि नाली को ढकने का प्रावधान पहले से ही एस्टीमेट में शामिल था। इसके बावजूद, नगर पंचायत ओबरा को पहले भी कई बार इस बारे में अवगत कराया गया था। निषाद ने इस घटना के लिए नगर पंचायत के ईओ (कार्यपालक अधिकारी), ठेकेदार और जेई (जूनियर इंजीनियर) को दोषी ठहराया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने नगर पंचायत ओबरा से पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की है।

*सोनभद्र:अस्पताल से छुट्टी! योग अपनाओ, जीवन बचाओ - आनंद पटेल दयालु का मंत्र*

विकास कुमार अग्रहरी, सोनभद्र। ओबरा में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट ने ओबरा के गांधी मैदान में सेहत क्रांति का बिगुल फूंक दिया है। ट्रस्ट और राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष योग शिविर में हर सुबह योग प्रेमियों का हुजूम उमड़ रहा है। सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम की कमान संभालते हुए राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने अपने जोशीले अंदाज में कहा, "देश की स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में है! अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें हैं और अच्छे डॉक्टरों का सूखा पड़ा है। अब जागने का वक्त है! बीमार पड़ने से बचना है, तो योग को अपनी जिंदगी का परमानेंट मेंबर बना लो। योग शरीर, मन और आत्मा का पावरफुल कॉम्बिनेशन है। स्वस्थ नागरिक ही मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं। योग अपनाओ और अस्पतालों की भीड़ को बाय-बाय कहो!"

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय योग गुरु श्री झल्लन शर्मा ने योग को सिर्फ कसरत नहीं, बल्कि जीवन जीने का शानदार तरीका बताया। उन्होंने कहा, "आज की भागमभाग वाली लाइफ में योग ही असली शांति का पासपोर्ट है। यह बॉडी, माइंड और सोल को आपस में कनेक्ट करता है। टेंशन, चिंता और डिप्रेशन को दूर भगाने का यह अचूक नुस्खा है। रेगुलर योगा करने से बीमारियों से तो बचोगे ही, साथ ही एनर्जी और सक्सेस भी तुम्हारे कदम चूमेगी।"

एक और मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय योग संरक्षक श्री धनराज सिंह ने वर्तमान बीमारियों के माहौल पर चिंता जताते हुए योग को संजीवनी बूटी करार दिया। उन्होंने कहा, "आजकल हर घर में कोई न कोई बीमारी का शिकार है। योग ही वह कवच है जो हमें इससे बचा सकता है। यह हमारी लाइफ में डिसिप्लिन, एनर्जी और कॉन्फिडेंस का बूस्टर डोज है। यह हमारी संस्कृति का अनमोल खजाना है, जिसे अपनाकर हम अपनी लाइफ को सुपर हिट बना सकते हैं। हमारा मिशन है - 'स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र'!"

इस शिविर में योग की क्लास कुमारी महिमा मित्तल ने ली, जिन्होंने खुद राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना से तीन महीने की स्पेशल ट्रेनिंग ली है और अब वह दूसरों को योग सिखाने के मिशन पर हैं। उनके गाइडेंस में कई युवा लड़के-लड़कियां योग टीचर बनने की तैयारी कर रहे हैं।

इस मौके पर श्री आदित्य विश्वकर्मा, श्री लाल बहादुर यादव, श्री रामबाबू सोनकर, श्री विनोद चौहान जैसे कई खास लोग मौजूद रहे और उन्होंने भी योगा करके समाज को एक पॉजिटिव मैसेज दिया।

कार्यक्रम के आखिर में देश के हीरो, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और सभी ने दो मिनट का मौन रखा। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट का यह योग शिविर सच में एक शानदार पहल है, जो देश को स्वस्थ, आत्मनिर्भर और फिट बनाने की दिशा में एक दमदार कदम है!

सोनभद्र :पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़का मुस्लिम समुदाय,पुलिस को दिए शिकायती पत्र

विकास कुमार अग्रहरी सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है।

अजमते मुस्तफा फाउंडेशन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि महेश सोनी नामक एक व्यक्ति, जो डाला बाजार के चुड़ी गली, थाना चोपन का निवासी है, ने बीते 10 मई 2025 को अपनी फेसबुक आईडी पर पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस पोस्ट के बाद से मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है और जिले का माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है।

फाउंडेशन ने अपने पत्र में कहा है कि महेश सोनी की इस हरकत से दंगा भड़क सकता है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा- 299, 192, 196 और आईटी एक्ट की धारा-67, 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही, फाउंडेशन ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है।

अजमते मुस्तफा फाउंडेशन ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। मुस्लिम समुदाय इस आपत्तिजनक टिप्पणी से बेहद आहत है और इंसाफ की मांग कर रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस इस संवेदनशील मामले पर कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाती है। सोशल मीडिया पर इस तरह की भड़काऊ पोस्टें समाज के लिए एक बड़ा खतरा बनती जा रही हैं, जिस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।

सोनभद्र:अधूरी नाला बना नासूर ,चोपन नगर पंचायत की सुस्ती, लापरवाही से जनता में आक्रोश

विकास कुमार अग्रहरी सोनभद्र। आदर्श नगर पंचायत चोपन के रहवासी इन दिनों विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति से आजिज आ चुके हैं। डूडा विभाग द्वारा नगर में कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य की धीमी गति और लापरवाही ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। खासकर वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 2 के निवासी अधूरे नाली निर्माण के कारण बरसात के मौसम में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

वार्ड नंबर 2 के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि लगभग एक साल पहले शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य शिकायतों के बाद जैसे-तैसे शुरू तो हुआ, लेकिन ठेकेदार ने सिर्फ गड्ढे खोदकर अपना पल्ला झाड़ लिया। तब से ठेकेदार लापता है और नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं, जिसके चलते काम जस का तस पड़ा हुआ है। अब इन खुदे गड्ढों में बारिश का पानी इस कदर भर गया है कि लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। आलम यह है कि जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियां फैलने का डर सता रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह हाल सिर्फ एक वार्ड का नहीं है। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में डूडा ने पिछले दो-तीन सालों में नाली निर्माण के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है और काम अधूरा छोड़ दिया गया है। इसका नतीजा आज आम जनता भुगत रही है।

इस गंभीर समस्या पर जब नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली से बात की गई, तो उन्होंने डूडा विभाग को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि यह सब डूडा विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। विभागीय अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो वह उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

अब देखना यह है कि नगर पंचायत अध्यक्ष की चेतावनी का डूडा विभाग पर कोई असर होता है या फिर चोपन की जनता गड्ढों और बीमारियों के बीच पिसती रहेगी। क्या चेयरमैन साहब वाकई में बेबस होकर हाथ खड़े कर देंगे या फिर जनता के हित में कोई ठोस कदम उठाएंगे? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

सोनभद्र:विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ का सोनभद्र में बिगुल, चंदन बने जिलाध्यक्ष

 विकास कुमार

सोनभद्र: ओबरा विद्युत तकनीकी कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनकी आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से रविवार को सनराइज होटल, ओबरा में विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ की सोनभद्र शाखा का गठन किया गया। मिर्जापुर जोन के प्रभारी शिव शंकर सिंह ने चुनाव की घोषणा की, जिसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक सुनील पटेल और अभिषेक सिंह (मिर्जापुर) की देखरेख में नई कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

इस महत्वपूर्ण संगठनात्मक प्रक्रिया में चंदन को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया, जबकि अजय कुमार सोनी को जिला मंत्री और प्रवीण कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त, विजय यादव, शैलेन्द्र पाण्डेय और अखिलेश गौतम को उपाध्यक्ष के पदों पर निर्वाचित किया गया। संगठन को मजबूती प्रदान करने और कर्मचारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आलोक कुमार महेता और सुशील कुमार को प्रचार प्रमुख बनाया गया। अशोक कुमार गौड़ और अरविंद सविता संगठन मंत्री के रूप में कार्य करेंगे, वहीं राजेश चौधरी को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया। संतोष सिंह, राकेश कुमार और दीपक कुमार संयुक्त मंत्री के रूप में कार्यकारिणी में शामिल हुए।

इस अवसर पर विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष विभांशु कुमार सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य सिर्फ संगठन का विस्तार करना नहीं है, बल्कि विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की आवाज को और अधिक शक्तिशाली बनाना है। आज से हम सब मिलकर एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे, और यह नई कार्यकारिणी इसी दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"

चुनाव की सफलता और संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने इस पहल को सोनभद्र जिले के विद्युत तकनीकी कर्मचारियों के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया। केन्द्रीय अध्यक्ष विभांशु कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित यह कार्यकारिणी जिले के कर्मचारियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है, जिससे उनके अधिकारों और हितों की प्रभावी ढंग से पैरवी की जा सकेगी।

*सोनभद्र: जुगैल में 10 साल के बच्चे की चाकू मारकर निर्मम हत्या, खेत में मिली लाश से क्षेत्र में सनसनी*

विकास कुमार 

सोनभद्र- जुगैल स्थानीय थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई और उसका शव खेत में फेंक दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान हिरामणि पुत्र बबन खरवार के 10 वर्षीय बेटे कप्तान के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह जब परिजन उठे तो कप्तान घर पर नहीं था। खोजबीन करने पर उनका कलेजा उस वक्त मुंह को आ गया, जब बच्चे का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में पड़ा मिला। शव की हालत देखकर परिजनों ने तत्काल हत्या की आशंका जताई।

घटना की सूचना मिलते ही जुगैल थाना प्रभारी और अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हिरामणि ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र कप्तान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारकर खेत में फेंक दिया है। पुलिस ने बिना देर किए पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मासूम की निर्मम हत्या ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है और लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने का प्रयास कर रही है।

सोनभद्र:ओबरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटे के भीतर हत्या के दो दोषी किया गिरफ्तार.

विकास कुमार सोनभद्र। ओबरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हत्या के मामले में 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक लकड़ी का पटिया भी बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 04.04.2025 को लगभग 4:30 बजे थाना क्षेत्र के पनारी टोला पल्सो गांव में एक व्यक्ति के शव को कुछ लोगों द्वारा मारकर दफनाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ओबरा पर्याप्त पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों व उपजिलाधिकारी ओबरा को इसकी सूचना दी। उच्चाधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान अनिल शुक्ला पुत्र शीतला प्रसाद शुक्ला, निवासी जैन मंदिर के पास कस्बा ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई।

मृतक के भाई सुनील शुक्ला ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका भाई अनिल शुक्ला अपने दोस्त संजय जायसवाल के साथ बाल गोविंद प्रजापति पुत्र संतलाल, निवासी ग्राम पनारी टोला पल्सो, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष के घर पर पार्टी करने गया था, जहां वह अक्सर जाया करता था। शिकायत में संजय जायसवाल पर हत्या का आरोप लगाया गया। इस शिकायत के आधार पर थाना ओबरा में मु.अ.सं.- 95/2025, धारा 105, 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दिनांक 01.05.2025 को शाम करीब 5:00 बजे अनिल शुक्ला और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके दौरान आरोपियों ने लकड़ी के पटिए से कई बार अनिल शुक्ला पर वार किया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण लगभग दो घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आरोपियों ने शव को घटनास्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गाड़ दिया था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने मामले में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए थे।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में ओबरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्तों - 1. संजय जायसवाल पुत्र स्व. कैलाश नाथ, निवासी सनराइज होटल के पास, चोपन रोड, ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 45 वर्ष और 2. बाल गोविंद प्रजापति पुत्र संतलाल, निवासी ग्राम पनारी टोला पल्सो, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष को आज लगभग 3:30 बजे खाड़र मोड़ के जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पटिया घटनास्थल के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

संजय जायसवाल पुत्र स्व. कैलाश नाथ, निवासी सनराइज होटल के पास, चोपन रोड, ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 45 वर्ष।

बाल गोविंद प्रजापति पुत्र संतलाल, निवासी ग्राम पनारी टोला पल्सो, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष।

बरामदगी का विवरण:

घटना में प्रयुक्त एक अदद लकड़ी का पटिया।

सोनभद्र: हाथीनाला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में टीपर में लगी आग, लाखों का नुकसान

विकास कुमार सोनभद्र। सोमवार को सोनभद्र जिले के डाला से दुद्धी मार्ग पर हाथीनाला तिराहे के समीप एक टीपर (डम्पर) में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना दोपहर लगभग दो से तीन बजे के मध्य घटित हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही टीपर हाथीनाला तिराहे के पास पहुंचा, उसमें से अचानक धुआं उठने लगा। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वाहन चालक ने खतरे को भांपते हुए तत्परता दिखाते हुए टीपर को सड़क के किनारे एक सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया और स्वयं बाहर निकल गया।

आग लगने के कुछ ही पलों में टीपर पूरी तरह से आग की लपटों से घिर गया और देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और हाथीनाला थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और हाथीनाला पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद आग बुझा दी गई, लेकिन तब तक टीपर बुरी तरह से जल चुका था और राख के ढेर में तब्दील हो गया था।

टीपर के मालिक की पहचान जितेन्द्र जायसवाल पुत्र जयप्रकाश जायसवाल, निवासी कोटा, थाना चोपन, सोनभद्र के रूप में हुई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टीपर को भारी क्षति पहुंची है, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

हाथीनाला पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है।

सोनभद:कोयला लदी ट्रक ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक केविन में फंसा

विकास कुमार अग्रहरी, सोनभद्र। थाना चोपन के परासपानी क्षेत्र में अन्नपूर्णा ढाबा के पास बीती देर रात एक बड़ा हादसा टल गया।वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से आ रही कोयला लदी ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्राली का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात परासपानी स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के समीप एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था, जिसका चालक टायर बदल रहा था। उसी दौरान, हाथीनाला से डाला की ओर जा रही एक कोयला लोड ट्राली अनियंत्रित हो गई और पहले से खड़े ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली का केबिन बुरी तरह से टूट-फूट गया।

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त केबिन में ट्राली चालक सागर कुमार पुत्र रामजी राम, निवासी सोनपुरा थाना नगर उटारी गढ़वा झारखंड कुछ देर के लिए फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में चालक को मामूली चोटें आईं हैं।

घटना की सूचना मिलते ही थाना चोपन के हल्का दरोगा रविंद्र देव पांडे अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

सोनभद्र: मारकुंडी स्थित बैराज बांध के समीप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी

विकास कुमार सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी स्थित बैराज बांध के समीप रेलवे ट्रैक पर आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए तत्काल प्रयास शुरू कर दिए और ग्रामीणों से इस संबंध में जानकारी मांगी। घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह व्यक्ति किसी दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, जिसमें ट्रेन से टकराने या समय पर चिकित्सा सहायता न मिल पाने के कारण उसकी मौत हुई हो। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा है, ताकि मृतक के परिवार को सूचित किया जा सके।

शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक गंभीर हादसा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक रेलवे ट्रैक के आसपास ही रहता था और किसी कारणवश वह ट्रैक पर आ गया होगा। ट्रेन से टक्कर इतनी भीषण थी कि शव की हालत काफी खराब थी।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया जाएगा। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि रेलवे ट्रैक के किनारे उचित सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।