*सोनभद्र:अस्पताल से छुट्टी! योग अपनाओ, जीवन बचाओ - आनंद पटेल दयालु का मंत्र*
![]()
विकास कुमार अग्रहरी, सोनभद्र। ओबरा में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट ने ओबरा के गांधी मैदान में सेहत क्रांति का बिगुल फूंक दिया है। ट्रस्ट और राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष योग शिविर में हर सुबह योग प्रेमियों का हुजूम उमड़ रहा है। सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम की कमान संभालते हुए राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने अपने जोशीले अंदाज में कहा, "देश की स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में है! अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें हैं और अच्छे डॉक्टरों का सूखा पड़ा है। अब जागने का वक्त है! बीमार पड़ने से बचना है, तो योग को अपनी जिंदगी का परमानेंट मेंबर बना लो। योग शरीर, मन और आत्मा का पावरफुल कॉम्बिनेशन है। स्वस्थ नागरिक ही मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं। योग अपनाओ और अस्पतालों की भीड़ को बाय-बाय कहो!"
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय योग गुरु श्री झल्लन शर्मा ने योग को सिर्फ कसरत नहीं, बल्कि जीवन जीने का शानदार तरीका बताया। उन्होंने कहा, "आज की भागमभाग वाली लाइफ में योग ही असली शांति का पासपोर्ट है। यह बॉडी, माइंड और सोल को आपस में कनेक्ट करता है। टेंशन, चिंता और डिप्रेशन को दूर भगाने का यह अचूक नुस्खा है। रेगुलर योगा करने से बीमारियों से तो बचोगे ही, साथ ही एनर्जी और सक्सेस भी तुम्हारे कदम चूमेगी।"
एक और मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय योग संरक्षक श्री धनराज सिंह ने वर्तमान बीमारियों के माहौल पर चिंता जताते हुए योग को संजीवनी बूटी करार दिया। उन्होंने कहा, "आजकल हर घर में कोई न कोई बीमारी का शिकार है। योग ही वह कवच है जो हमें इससे बचा सकता है। यह हमारी लाइफ में डिसिप्लिन, एनर्जी और कॉन्फिडेंस का बूस्टर डोज है। यह हमारी संस्कृति का अनमोल खजाना है, जिसे अपनाकर हम अपनी लाइफ को सुपर हिट बना सकते हैं। हमारा मिशन है - 'स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र'!"
इस शिविर में योग की क्लास कुमारी महिमा मित्तल ने ली, जिन्होंने खुद राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना से तीन महीने की स्पेशल ट्रेनिंग ली है और अब वह दूसरों को योग सिखाने के मिशन पर हैं। उनके गाइडेंस में कई युवा लड़के-लड़कियां योग टीचर बनने की तैयारी कर रहे हैं।
इस मौके पर श्री आदित्य विश्वकर्मा, श्री लाल बहादुर यादव, श्री रामबाबू सोनकर, श्री विनोद चौहान जैसे कई खास लोग मौजूद रहे और उन्होंने भी योगा करके समाज को एक पॉजिटिव मैसेज दिया।
कार्यक्रम के आखिर में देश के हीरो, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और सभी ने दो मिनट का मौन रखा। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट का यह योग शिविर सच में एक शानदार पहल है, जो देश को स्वस्थ, आत्मनिर्भर और फिट बनाने की दिशा में एक दमदार कदम है!
May 14 2025, 16:17