सोनभद्र :पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़का मुस्लिम समुदाय,पुलिस को दिए शिकायती पत्र
![]()
विकास कुमार अग्रहरी सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है।
अजमते मुस्तफा फाउंडेशन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि महेश सोनी नामक एक व्यक्ति, जो डाला बाजार के चुड़ी गली, थाना चोपन का निवासी है, ने बीते 10 मई 2025 को अपनी फेसबुक आईडी पर पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस पोस्ट के बाद से मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है और जिले का माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है।
फाउंडेशन ने अपने पत्र में कहा है कि महेश सोनी की इस हरकत से दंगा भड़क सकता है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा- 299, 192, 196 और आईटी एक्ट की धारा-67, 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही, फाउंडेशन ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है।
अजमते मुस्तफा फाउंडेशन ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। मुस्लिम समुदाय इस आपत्तिजनक टिप्पणी से बेहद आहत है और इंसाफ की मांग कर रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस इस संवेदनशील मामले पर कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाती है। सोशल मीडिया पर इस तरह की भड़काऊ पोस्टें समाज के लिए एक बड़ा खतरा बनती जा रही हैं, जिस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।
May 13 2025, 15:07