सोनभद्र:अधूरी नाला बना नासूर ,चोपन नगर पंचायत की सुस्ती, लापरवाही से जनता में आक्रोश
![]()
विकास कुमार अग्रहरी सोनभद्र। आदर्श नगर पंचायत चोपन के रहवासी इन दिनों विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति से आजिज आ चुके हैं। डूडा विभाग द्वारा नगर में कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य की धीमी गति और लापरवाही ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। खासकर वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 2 के निवासी अधूरे नाली निर्माण के कारण बरसात के मौसम में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
वार्ड नंबर 2 के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि लगभग एक साल पहले शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य शिकायतों के बाद जैसे-तैसे शुरू तो हुआ, लेकिन ठेकेदार ने सिर्फ गड्ढे खोदकर अपना पल्ला झाड़ लिया। तब से ठेकेदार लापता है और नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं, जिसके चलते काम जस का तस पड़ा हुआ है। अब इन खुदे गड्ढों में बारिश का पानी इस कदर भर गया है कि लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। आलम यह है कि जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियां फैलने का डर सता रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह हाल सिर्फ एक वार्ड का नहीं है। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में डूडा ने पिछले दो-तीन सालों में नाली निर्माण के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है और काम अधूरा छोड़ दिया गया है। इसका नतीजा आज आम जनता भुगत रही है।
इस गंभीर समस्या पर जब नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली से बात की गई, तो उन्होंने डूडा विभाग को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि यह सब डूडा विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। विभागीय अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो वह उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
अब देखना यह है कि नगर पंचायत अध्यक्ष की चेतावनी का डूडा विभाग पर कोई असर होता है या फिर चोपन की जनता गड्ढों और बीमारियों के बीच पिसती रहेगी। क्या चेयरमैन साहब वाकई में बेबस होकर हाथ खड़े कर देंगे या फिर जनता के हित में कोई ठोस कदम उठाएंगे? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
May 13 2025, 15:06