हजारीबाग यूथ विंग द्वारा डेमोटांड़ बिरहोर बस्ती में सेवा कार्य, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
![]()
हजारीबाग में सामाजिक,शैक्षणिक और धार्मिक गतिविधियों में लगातार अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराती आ रही संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने डेमोटांड़ बिरहोर बस्ती के निवासियों के बीच विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों और परिवारों तक शैक्षणिक एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं को पहुँचाना था।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा नर्सरी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के बच्चों को विशेष रूप से चयनित शैक्षणिक पुस्तिकाओं का वितरण किया गया, साथ ही कॉपियां, रंगीन पेंसिल,स्टेशनरी की सामग्री, स्लेट, चॉक,नहाने का साबुन और हॉर्लिक्स मिक्सर भी प्रदान किए गए। बच्चों को ये सामग्री पाकर उनके चेहरों पर जो मुस्कान आई, वह न केवल आयोजन की सफलता का प्रमाण थी, बल्कि मानवता की गरिमा का प्रतीक भी बनी। सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि बस्ती के वयस्कों के बीच भी खाद्य सामग्री और जरूरत की वस्तुएं वितरित की गईं। सभी लाभार्थियों ने कतारबद्ध होकर अनुशासन और सादगी के साथ सामग्री प्राप्त किया.
कार्यक्रम की सफलता में हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों की टीम भावना, सेवा-भाव और सकारात्मक दृष्टिकोण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में समरसता और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा देना है। डेमोटांड़ बिरहोर जैसे वंचित क्षेत्रों में बच्चों की आँखों में आशा की चमक लाना हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा की हमारा यह प्रयास एक छोटा-सा कदम है, लेकिन ऐसे प्रयासों की निरंतरता ही समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। हम शिक्षा, पोषण और आत्मसम्मान की दिशा में काम करते रहेंगे ताकि कोई भी बच्चा सिर्फ अभाव में बड़ा न हो, बल्कि अवसरों के साथ बढ़े। हजारीबाग यूथ विंग की इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की आशा जताई। यह आयोजन न केवल एक सेवा कार्यक्रम था, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी थी.
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल,सचिव रितेश खण्डेलवाल,सह सचिव अभिषेक पांडे,उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित बजाज,राजेश जैन सहित कई लोग मौजूद रहें.
May 10 2025, 18:43