आज होने वाले झारखंड कैबिनेट की बैठक अब होगी कल,

मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा के बाद कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

झारखंड के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों गहमागहमी है, और इसका मुख्य कारण है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक। पहले यह बैठक आज, 7 अप्रैल को निर्धारित थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, अब यह महत्वपूर्ण बैठक कल, यानी 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा से लौटने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होने के कारण, राजनीतिक विश्लेषकों और आम जनता की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

 आज बैठक के स्थगित होने का कारण आधिकारिक तौर पर अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है, जिससे विभिन्न प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं।

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अपनी नीतियों और विकास कार्यों को लेकर लगातार सक्रिय रही है। इस क्रम में, कैबिनेट की बैठकें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जहाँ विभिन्न सरकारी योजनाओं, नीतियों और महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा और अनुमोदन किया जाता है। आज, 7 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की बैठक को अचानक स्थगित कर दिया गया, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में थोड़ी हलचल महसूस की गई। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो कुछ अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से यह निर्णय लिया गया है।

अब, सबकी निगाहें कल, 8 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की बैठक पर केंद्रित हो गई हैं। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हालिया विदेश यात्रा से लौटने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग है। मुख्यमंत्री सोरेन कुछ समय पूर्व विदेश दौरे पर गए थे, जहाँ उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की थी। उनकी इस यात्रा के अनुभवों और संभावित समझौतों का असर आगामी कैबिनेट की बैठकों में देखने को मिल सकता है।

माना जा रहा है कि कल की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जाएगा। इनमें राज्य की आर्थिक स्थिति, विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति, कानून व्यवस्था, और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं। विशेष रूप से, मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा के दौरान हुए संभावित समझौतों को अमलीजामा पहनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है, और यह उम्मीद की जा रही है कि इन क्षेत्रों से संबंधित कुछ नई योजनाओं या मौजूदा योजनाओं में विस्तार की घोषणा हो सकती है।

इसके अतिरिक्त, राज्य में निवेश को आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भी कुछ नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि झारखंड एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में उभरे, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ें और आर्थिक विकास को गति मिले। इस दिशा में, कैबिनेट की यह बैठक कुछ महत्वपूर्ण प्रोत्साहन पैकेजों या नई औद्योगिक नीतियों को मंजूरी दे सकती है।

सामाजिक कल्याण की योजनाओं पर भी इस बैठक में गहन चर्चा होने की संभावना है। राज्य सरकार पहले से ही कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चला रही है, जिनका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करना है। यह उम्मीद की जा रही है कि इन योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और उनकी पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नए कदम उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा, कुछ नई सामाजिक कल्याण योजनाओं की घोषणा भी संभव है, जो राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी कैबिनेट में चर्चा होने की संभावना है। राज्य सरकार अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की जा सकती है। पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्षम बनाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई नीतियों या योजनाओं को मंजूरी दी जा सकती है।

राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह कैबिनेट बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हाल के दिनों में राज्य की राजनीतिक परिस्थितियाँ काफी सक्रिय रही हैं, और ऐसे में सरकार के नीतिगत निर्णय और प्राथमिकताएं महत्वपूर्ण संकेत देते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सरकार की स्थिरता और विकास कार्यों को लेकर काफी गंभीर हैं, और यह बैठक उनकी इस प्रतिबद्धता को दर्शा सकती है।

आज की बैठक के स्थगित होने के कारणों पर अभी भी आधिकारिक चुप्पी बनी हुई है, लेकिन विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि प्रशासनिक स्तर पर कुछ अंतिम तैयारियां पूरी नहीं हो पाई थीं, जबकि कुछ अन्य अटकलें विभिन्न राजनीतिक कारणों की ओर इशारा कर रही हैं। हालांकि, इन अटकलों की पुष्टि का कोई आधिकारिक आधार नहीं है।

बहरहाल, अब सभी की निगाहें कल दोपहर 3 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक पर टिकी हुई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में किन-किन अहम प्रस्तावों पर मुहर लगती है और राज्य के विकास को नई दिशा मिलती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा के बाद होने वाली यह पहली कैबिनेट बैठक निश्चित रूप से राज्य की प्रशासनिक और राजनीतिक दिशा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

झारखंड के लोगों को इस बैठक के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें लिए गए निर्णय उनके जीवन और राज्य के भविष्य पर सीधा प्रभाव डालेंगे। सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले आधिकारिक बयानों और निर्णयों पर सभी की नजरें रहेंगी। यह उम्मीद की जा रही है कि कल की बैठक के बाद राज्य सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी सार्वजनिक करेगी।

संक्षेप में, झारखंड कैबिनेट की कल होने वाली बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा के बाद यह पहली बैठक है, जिसमें राज्य के विकास, अर्थव्यवस्था, सामाजिक कल्याण और कानून व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार और अनुमोदन होने की संभावना है। आज बैठक के स्थगित होने के कारणों का खुलासा न होने से उत्सुकता और बढ़ गई है। अब सभी की निगाहें कल की बैठक पर टिकी हैं, जिसके नतीजों का राज्य की प्रगति पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है।

सांसद ढुल्लू महतो एवं विधायक शत्रुधन महतो ने पाक व बांग्लादेश घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन


धनबाद : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज आक्रोश रैली निकाली गई. रैली डीसी कार्यालय पहुंची जहाँ पाकिस्तानियों भारत छोड़ो के नारे लगे. रैली में मुख्य रूप से सांसद ढूलु महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, सिंदरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तारा देवी, भाजपा ग्रामीण व शहरी जिला अध्यक्ष समेत तमाम भाजपाई रैली में शामिल हुए.

डीसी कार्यालय पहुँचकर भाजपाइयों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद की अगुवाई में डीसी से मिलकर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा.सांसद ढूलु महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वैसे लोग जो आतंकी सोच रखते हैं ,आतंकी संगठनों से जुड़े , वैसे लोग नहीं बचने चाहियें. 

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि आज का यह राज्यव्यापी आक्रोश रैली है और डीसी से मांग करते हैं कि अवैध रूप से बसे वैसे लोग जो कि पाकिस्तान का समर्थन करते हैं उन्हें भारत से बाहर करें.

तारा देवी ने कहा कि भरत में रह रहे पाकिस्तानियों को भारत छोड़ना होगा साथ ही भाजपा उन सभी बंग्लादेशी घुसपेठियो को भारत से खदेड़ेगी.

नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और तकनीकी नवाचार पर होगा विशेष जोर

रांची : नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि श्रावणी मेला झारखंड की पहचान है और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है। झारखंड सरकार ,राजकीय श्रावणी मेला 2025 (11 जुलाई – 09 अगस्त) के सफल आयोजन हेतु पूरी तरह संकल्पित है। श्रद्धा, व्यवस्था और तकनीक का संगम — यही होगा इस बार के मेले की पहचान। इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि सुलभ व सुरक्षित जलार्पण के साथ श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभूति प्राप्त हो। मंत्री सुदिव्य कुमार ने मंगलवार को देवघर परिसदन सभागार में आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की । 

सोमवार को VIP/VVIP दर्शन पर पूर्ण रोक:

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को समान अवसर देने के उद्देश्य से इस वर्ष सभी सोमवार को आउट ऑफ टर्न दर्शन VIP/VVIP दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी।उन्होंने निदेश दिया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्वास्थ्य केंद्र, सूचना सह सहायता केंद्र, टेंट सिटी, पेयजल, स्नानगृह, शौचालय, कूड़ेदान, सफाई व्यवस्था, इंद्र वर्षा (मिस्ट कूलिंग)और सजावट व तोरण द्वार की बेहतर व्यवस्था करें।

सुरक्षा व विधि व्यवस्था पर जोर

समीक्षा के क्रम में मंत्री सुदिव्य कुमार ने ओ.पी., ट्रैफिक नियंत्रण केंद्र, अपराध नियंत्रण, वाहन पड़ाव स्थल और रूटलाइनिंग की विस्तृत योजना पर चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों को यथा: विद्युत आपूर्ति, नगर विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, भवन प्रमंडल सहित सभी विभागों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को सहज अनुभव मिल सके।  

इस बार मेले में होगा तकनीक का व्यापक उपयोग

श्रावणी मेला 2025 में तकनीक का व्यापक उपयोग सुनिश्चित करने का निदेश मंत्री कुमार ने दिया ।इनमें AI आधारित इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम,AI चैटबोट - सूचना, फीडबैक व हेल्पलाइन,AI आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम,QR कोड आधारित फीडबैक सिस्टम,लोकेशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम तथा डिजिटल पवेलियन शामिल हैं। 

बैठक में पर्यटन सचिव, देवघर उपायुक्त, दुमका उपायुक्त, पर्यटन निदेशक समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

सिंदरी में एल टाइप कालोनी स्थित सीवरेज साफ करने उतरे सफाई कर्मी में एक क़ी मौत और एक गंभीर

धनबाद : सिंदरी के शहरपुरा एल टाईप कालोनी स्थित सीवरेज के गटर में उतरे सफाई कर्मी जितेन हरिजन की जहरीली गैस से मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चैंबर में उतरने के साथ ही जितेन गैस के प्रभाव में आ गया था और छटपटाने लगा था। जितेन को छटपटाता देख कन्हैयालाल उसे बचाने के नियत से खुद चैंबर में उतरा और वह भी छटपटाने लगा। 

मोहल्ले के लोगों ने तत्काल 108 नंबर डायल कर ऐम्बुलेंस बुलाया साथ ही सिंदरी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कन्हैयालाल और जितेन को चैंबर से बाहर निकाला ।

घटनाक्रम की खबर पाकर गोपाल हरिजन घटनास्थल देखने पहुंचे। उनके साथ परसबनिया पंचायत के मुखिया राजाराम रजक, वार्ड नं 55 के निवर्तमान पार्षद साहेब राम हेम्ब्रम, माले नेता सुरेश प्रसाद और शिमल रवानी सहित ग्रामीणों ने भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटने की जानकारी ली। 

मृतक के माई गोपाल हरिजल ने बताया कि वह पूर्व में नगर निगम कर्मी था और उसे गटर की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि सुबह जितेन से फोन किये थे परंतु उसका मोबाइल बंद आ रहा है। मुखिया मानु रजक ने बताया कि मृतक 36 वर्षीय जितेन हरिजन नगर निगम का पहले कर्मचारी था और विवाहित था। उसकी कोई संतान नहीं है। पुलिस दोनों को एंबुलेंस से एस एन एम एम सी एच भेजी।

 जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद ,जितेन को मृत घोषित कर दिया। जबकि कन्हैयालाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मनातू डैम से एक युवक का शव बरामद,नहाने के दौरान डूब कर हुई मौत

राजधानी रांची स्थित मनातू डैम से एक युवक का शव मिला है. युवक की मौत डैम में डूबने की वजह से हुई है. 

सूचना के अनुसार, एनडीआरएफ ने आज मंगलवार को मनातू डैम से एक युवक का शव निकाला है. युवक की पहचान 20 वर्षीय रौशन कुमार ठाकुर के रूप में की गयी है. रौशन 3 मई को मनातू डैम में नहाने गया था. लेकिन वह गहरे पानी डूब गया. 

एनडीआरएफ की टीम मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही रौशन का शव ढूंढ़ रही

रांची में संविधान बचाओ रैली में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे


3.30 बजे प्रदेश के हालात पर करेंगे कोंग्रेसियों के साथ बैठक

राजधानी रांची के धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंच चुके है. 

राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ रैली में पहुंचे हैं. यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे का ढोल-नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया. मौके पर कांग्रेस के कई नेता-मंत्री मौजूद है.

रैली के बाद होगी कांग्रेस की बैठक

जानकारी के अनुसार संविधान बचाओ रैली के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ होटल बीएन आर चाणक्य में 3:30 बजे बैठक करेंगे.

 इस बैठक में जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम करीब 4:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे.

क्या झारखंड आतंकियों का बनता जा रहा है अड्डा, धनबाद सें पकड़े जाने के बाद आतंकी संगठन पर सरकार और ATS की कड़ी नज़र

झारखंड एटीएस ने धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ने के आरोप में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, इनमें से चार आतंकी जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक भूली ओपी क्षेत्र का निवासी है.

 इनकी गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि ये आतंकी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गुमराह कर आतंकी संगठन के साथ जोड़ते थे. साथ ही सभी आतंकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी शामिल थे. सभी सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से लोगों को गुमराह कर रहे थे. ऐसे में आशंका है कि आतंकी संगठन झारखंड का प्रयोग स्लीपर सेल बनाने के लिये कर रहे हैं. ताकि ये संगठन सुरक्षित रूप से अपना नेटवर्क बढ़ाकर समय आने पर इन स्लीपर सेल्स का इस्तेमाल कर सकें.

साल 2024 में भी आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों हुए गिरफ्तार

विदित हो कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की एटीएस ने साल 2024 में राज्य से आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान रांची के डॉक्टर इश्तियाक सहित चार लोगों को अल कायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट आतंकी संगठन से जुड़े होने के आरोप में 22 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एटीएस की टीम ने साल 2024 में ही गोड्डा और हजारीबाग से एक-एक युवक को आइएसआइएस की विचारधारा फैलाने के आरोप में अरेस्ट कर जेल भेजा था.

2025 के शुरूआत में भी लोहरदगा से हुई थी एक युवक की गिरफ्तारी 

इसके अलावा 2025 के शुरूआत में भी एनआइए की टीम ने लोहरदगा से एक युवक को गिरफ्तारी किया था. एनआइए ने आइएसआइएस का आतंकी होने के आरोप में छापेमारी कर फैजान अंसारी को अरेस्ट किया था. साथ ही जनवरी 2025 में दिल्ली पुलिस ने एटीएस की मदद से लोहरदगा में छापेमारी की थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने अलकायदा मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी शहवाज अंसारी को गिरफ्तार किया, जो चान्हो का रहने वाला है. पिछले कुछ समय में कई बार झारखंड से आतंकी संगठन का कनेक्शन सामने आ रहा है.

अब राजधानी रांची में चेन छिनतईकरने वाले अपराधियों की खैर नहीं,रांची के चौक-चौराहों पर लगे अपराधियों के पोस्टर

 

राजधानी रांची में इन दिनों चेन छिनतई की घटनाएं काफी अधिक बढ़ गयी है. चेन छिनतई करने वाले बाइकर्स गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी ठोस प्लान बनाई है. चेन छिनतई करने वाले अपराधियों का पोस्टर तैयार किया गया. रांची के सभी चौक-चौराहों में इन पोस्टरों को लगाया गया है. पोस्टर में अपराधियों का धुंधला चेहरा और बाइक का नंबर दिया गया है, जो कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से निकालें गये हैं.

पोस्टर में राजधानी वासियों को बताया गया है कि “ये चेन स्नेचर है”, और इन अपराधियों के संबंध में सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. चेन छिनतई करने वाले इन अपराधियों के संबंध में कोई भी सूचना देने के लिए आप पोस्टर में दिए गए पुलिस अधिकारियों के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जारी पोस्टर में लालपुर थाना प्रभारी, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के नंबर जारी किये गये हैं.

जानकारी के अनुसार पोस्टर में दिए तस्वीरों में दो अलग-अलग गिरोह के अपराधी शामिल हैं. इसमें एक गिरोह ने लालपुर और दूसरे गिरोह ने खेलगांव थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. 

रांची के अन्य क्षेत्रों में भी इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस फिलहाल बाइक के नंबर के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

रेलवे लोको पायलट की पत्नियों का सब्र का बाँध टुटा,गोमो क्रू लॉबी में जमकर किया हंगामा

बीमार बच्चे के इलाज कराने आये लोको पायलट का किया ट्रांसफर, पत्नियों का आरोप अफसरों ने बना लिया बंधुआ मज़दूर

 रेलवे में चालक की भूमिका ठीक वैसी होती है जैसा कि सीमा पर सेना की, इनके हाथ में लाखों लोगों की जिंदगी होती है, रात -दिन एक कर अपने सारे अरमानो को ताक पर रखकर कठोर ड्यूटी रेलवे चालक करते हैं इसी लिए रेलवे का जवाबदेही है कि ऐसे लोगो के लिए ऐसी नीति बने की वे तनाव मुक्त रहे और ख़ुशी मन सें ड्यूटी करें. लेकिन अफसरों की तानाशाही और रवैया के कारण चालक हमेशा तनाव में रहते हैं. जिसका परिणाम हुआ की रेलवे के लोको पायलट की पत्नी का सब्र का बाँध टूट गया और वे गोमो रेलवे स्टेशन के क्रू लॉबी में जमकर हंगामा मचाया और धरना देकर काम काज बंद वाधित कर दिया.

क्या था वजह

दर असल गोमो लॉबी में कार्यरत लोको पायलट एन के गौतम के बेटे को खून की उलटी हो रही थी.

पत्नी ज्योतिमाला कुमारी ने मोबाइल में खून की उल्टी की तस्वीर को दिखाते हुए बताया कि मेरे बेटे को खून की उल्टी हो रही थी, जिसके कारण मेरे पति गौतम कुमार अपनी ड्यूटी करने के बाद कोडरमा रनिंग रूम में थे, वहां से सूचना पाकर वे गोमो घर आ गए, जिसके कारण मेरे पति का ट्रांसफ शक्तिनगर कर दिया गया.इस तरह हादसा में रेलवे के अधिकारी ने किसी तरह मानवीय संवेदना के बजाय दंड के रूप में एन के गौतम का ट्रांसफर कर दिया. इस घटना के बाद आस पासमें रहने वाले लोको पायलट की पत्नियों का सब्र का बाँध टूट गया और गोमो रेलवे क्रू लॉबी में लोको पायलट की पत्नियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने डीआरएम हाय हाय के नारे भी लगाए. इतना ही नहीं महिलाओं ने कुछ पल के लिए रेल क्रू लॉबी का कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया.

महिलाओं का मांग

महिलाओं ने कहा कि जब तक रेल प्रशासन एनके गौतम का ट्रांसफर वापस नहीं लेती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इधर महिलाओं के रौद्र रूप देखते हुए अधिकारियो के आश्वासन के बाद महिलाओं का धरना समाप्त हुआ. इस दौरान करीब 3 घंटे तक महिलाओं ने क्रू लॉबी में धरना दिया.

 दरअसल, गोमो के लोको पायलट एनके गौतम का ट्रांसफर शक्तिनगर कर दिया गया है. जिसके कारण उनकी पत्नी सहित सैकड़ों की संख्या में लोको पायलट की पत्नियों ने गोमो क्रू लॉबी को घेरकर ट्रांसफर को रद्द करने की मांग करने लगी.

कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके लोको पायलट पातियों से बंधुआ मजदूरों की तरह से रेल के अफसरों द्वारा काम करवाया जा रहा है. हम लोको पायलट के परिवार किसी तरह के त्योहारों को नहीं मना पाते हैं.

धरना दे रही महिलाओं ने डीआरएम धनबाद के नाम लिखित रूप से अपनी मांगों को लेकर आवेदन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया. करीब 3 घंटे तक महिलाओं ने जमकर हंगामा किया.

झारखंड में सोमवार से फिर गर्मी बढ़ने के आसार,अगले 24 घंटों तक मौसम में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं


झारखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश में सोमवार से गर्मी बढ़ने के आसार हैं। हालांकि अगले 24 घंटों तक मौसम में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा। हालांकि इसके बाद अधिकतम तापमान में अगले दो से तीन दिनों में तीन से चार डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। 

राज्य में पिछले 24 घंटों में राज्य के कई भागों में तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश हुई। मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सर्वाधिक बारिश सिमडेगा में 6.2 मिमी दर्ज की गई। दोपहर बाद रांची और आसपास के इलाकों में धूलभरी आंधी के बाद ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया। इससे पहले रांची का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री रहा।

 यह पिछले 24 घंटों की तुलना में करीब एक डिग्री ज्यादा रहा। सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर में 37.4 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में अधिकतम तापमान अभी सामान्य से नीचे चल रहा है। आइए जानते हैं पूरे प्रदेश के मौसम का हाल।

राज्य में ट्रफ लाइन के कमजोर पड़ते ही छंटेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में राज्य के ऊपर से एक ट्रफ गुजर रहा है। यह राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भाग से ओडिशा के उत्तर तक कायम है। यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड से होकर गुजर रहा है। राज्य के ऊपर यह ट्रफ अब कमजोर हो रहा है। इसके बाद झारखंड से बादल छंटेंगे।

कहां कितना तापमान

रांची 33.0

जमशेदपुर 37.1

मेदिनीनगर 37.4

बोकारो 30.1

देवघर 34.2

गोड्डा 35.8

अगले 24 घंटे में आंधी के चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, राज्य में सोमवार से तापतान बढ़ने से गर्मी में उछाल आएगा। अगले 24 घंटों में राज्य में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। लेकिन इसके बाद मौसम साफ होगा और राज्य के ऊपर से छाए बादल छंटेंगे।