सोनभद्र में सड़क दुर्घटना में अपना दल (एस) के जिला मीडिया सचिव को हाइवा ट्रक ने कुचला दर्दनाक मौत , पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर.
विकास कुमार
सोनभद्र। अपना दल (एस) के जिला मीडिया सचिव, महेंद्र पटेल की बुधवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। यह घटना शाहगंज रोड पर हुई, जब उनकी बाइक एक हाइवा ट्रक की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार उनके एक रिश्तेदार की भी जान चली गई.
मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र पटेल (28 वर्ष), जो घोरावल थाना क्षेत्र के कुसुमहां गांव के निवासी थे, बुधवार रात लगभग दस बजे पार्टी के एक कार्यक्रम और एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। वह बाइक चला रहे थे और उनके साथ गांव के ही एक रिश्तेदार पीछे बैठे थे.
बताया जाता है कि शाहगंज रोड पर अचानक उनकी बाइक के सामने एक सियार आ गया। सियार से टकराने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे महेंद्र पटेल और उनके रिश्तेदार दोनों सड़क पर गिर पड़े.
दुर्भाग्यवश, उसी समय पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
जैसे ही इस हृदयविदारक घटना की सूचना अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों तक पहुंची, पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक महेंद्र पटेल पार्टी में जिला मीडिया सचिव के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थे और उनकी उम्र लगभग 28 वर्ष थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक दो वर्ष की छोटी बेटी हैं, जिनका इस दुखद घटना से गहरा आघात लगा है.
इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अभिषेक चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके आवास पर मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में इस घटना से शोक का माहौल है.
Apr 20 2025, 12:30