आवास से वंचित कसिया टांड़ पहुंच आदिवासी परिवारों से मिले तिसरी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ।
दलित आदिवासी और हरिजन परिवार को आवास नहीं मिलने के विरोध में मुख्य मंत्री और डीसी से शिकायत किया जाएगा : बीस सूत्री तिसरी
गिरिडीह तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजुरी पंचायत के अति गरीब हरिजन महिला द्वारा आवास की मांग करने हेतु प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने की सूचना पर तिसरी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो मुनीबुद्दीन ,बीस सूत्री सदस्य उमेश राम ,पूर्व बीस सूत्री सदस्य उपेंद्र साव और भाजपा नेता अनिल साव बुधवार को खिजुरी पंचायत के आदिवासी गांव कसिया टांड़ पहुंच कर दलित परिवारों का निरीक्षण किया । निरीक्षण में पाया सिर्फ कसिया टांड़ एक गांव के करीब एक दर्जन आदिवासी परिवार खपड़ैल मिट्टी के झोपड़ीनुमा घर में रहने को विवश है । आवास से वंचित मंझली हंसदा , पुष्पा मुर्मू , बड़की मरांडी ,प्रमिला सोरेन ,शुक्रमुनि मुर्मू ने बीस सूत्री अध्यक्ष को बताया आवास हेतु कई बार प्रयास किया गया । कई बार ब्लॉक से आदमी आया था ।रुपया मांग रहा थानहीं दे पाए तो आवास नहीं मिला । महिलाओं की बातों को सुनने के पश्चात बीस सूत्री अध्यक्ष मो मुनीबुद्दीन ने कहा वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीबों को आवास उपलब्ध कराने हेतु अबुआ आवास योजना झारखंड में चलाया गया है । बाबजूद खिजुरी पंचायत के दलित हरिजन और आदिवासी परिवार को अब तक आवास नहीं मिला सका जो दुख की बात है । संबंधित पदाधिकारियों के मनमानी के कारण सरकार बदनाम हो रही है ।इस संबंध में मुख्यमंत्री और डीसी से शिकायत किया जायेगा । जो भी दलित परिवार आवास से वंचित है सभी को आवास दिलाया जाएगा । भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल साव ने कहा झारखंड में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी ,धनवार में बाबूलाल मरांडी आदिवासी ,खिजुरी पंचायत के मुखिया निर्मला बेसरा आदिवासी ,पंचायत सेवक बीरेंद्र मुर्मू आदिवासी ,रोजगार सेवक सिमोन हंसदा आदिवासी होने के बाबजूद आदिवासी गरीब परिवार आवास से वंचित है । कई परिवारों का अबुआ आवास की सूची में नाम है उन्हें दरकिनार कर अगले क्रमांक के सुखी संपन्न लाभुको को आवास दिया गया है ।
करीब एक दर्जन सुखी संपन्न नौकरी पेशा वाले लाभुको के खाते में 30 हजार रूपया अग्रिम राशि भी चला गया जो जांच का विषय है ।सरकार जांच पड़ताल कर दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए वंचित परिवारों को आवास दे अन्यथा भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी । इस संबंध में खिजुरी पंचायत के पंचायत सेवक बीरेंद्र मुर्मू ने बताया खिजुरी पंचायत में नया आए है । उन्हें मामला की जानकारी मिला जांच किया जा रहा है । बीडीओ मनीष कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है । अहर्ता पूर्ण करने वाले सभी को आवास का लाभ दिया जाएगा । सूत्रों के अनुसार पंचायत सेवक और अधिकारी के मिलीभगत कर सुखी सम्पन्न परिवारों से रुपए लेकर करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के खाते में प्रथम अग्रिम 30 हजार रूपया डाला गया था । परंतु मामले की जांच होता देख तिसरी ब्लॉक से करीब एक दर्जन सुखी संपन्न परिवार के बैंक खाता को होल्ड कर अग्रिम राशि निकालने से रोका गया है ।


नहीं दे पाए तो आवास नहीं मिला । महिलाओं की बातों को सुनने के पश्चात बीस सूत्री अध्यक्ष मो मुनीबुद्दीन ने कहा वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीबों को आवास उपलब्ध कराने हेतु अबुआ आवास योजना झारखंड में चलाया गया है । बाबजूद खिजुरी पंचायत के दलित हरिजन और आदिवासी परिवार को अब तक आवास नहीं मिला सका जो दुख की बात है । संबंधित पदाधिकारियों के मनमानी के कारण सरकार बदनाम हो रही है ।इस संबंध में मुख्यमंत्री और डीसी से शिकायत किया जायेगा । जो भी दलित परिवार आवास से वंचित है सभी को आवास दिलाया जाएगा । भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल साव ने कहा झारखंड में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी ,धनवार में बाबूलाल मरांडी आदिवासी ,खिजुरी पंचायत के मुखिया निर्मला बेसरा आदिवासी ,पंचायत सेवक बीरेंद्र मुर्मू आदिवासी ,रोजगार सेवक सिमोन हंसदा आदिवासी होने के बाबजूद आदिवासी गरीब परिवार आवास से वंचित है । कई परिवारों का अबुआ आवास की सूची में नाम है उन्हें दरकिनार कर अगले क्रमांक के सुखी संपन्न लाभुको को आवास दिया गया है ।
करीब एक दर्जन सुखी संपन्न नौकरी पेशा वाले लाभुको के खाते में 30 हजार रूपया अग्रिम राशि भी चला गया जो जांच का विषय है ।सरकार जांच पड़ताल कर दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए वंचित परिवारों को आवास दे अन्यथा भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी । इस संबंध में खिजुरी पंचायत के पंचायत सेवक बीरेंद्र मुर्मू ने बताया खिजुरी पंचायत में नया आए है । उन्हें मामला की जानकारी मिला जांच किया जा रहा है । बीडीओ मनीष कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है । अहर्ता पूर्ण करने वाले सभी को आवास का लाभ दिया जाएगा । सूत्रों के अनुसार पंचायत सेवक और अधिकारी के मिलीभगत कर सुखी सम्पन्न परिवारों से रुपए लेकर करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के खाते में प्रथम अग्रिम 30 हजार रूपया डाला गया था । परंतु मामले की जांच होता देख तिसरी ब्लॉक से करीब एक दर्जन सुखी संपन्न परिवार के बैंक खाता को होल्ड कर अग्रिम राशि निकालने से रोका गया है ।

तिसरी गिरिडीह
।वन विभाग ने दोनो आरोपी संदीप और गौतम को स्वास्थ्य जांच के बाद गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है की मनसा डीह थाना क्षेत्र के तिसरो में एक घर में डंप कर रखा ढिबरा को पिक अप और टाटा 407 में गुरुवार अहले सुबह को लोड कर रहा था।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के टीम ने धर दबोचा।उक्त वाहन में ढिबरा तीन कारोबारी संरक्षण में लोड करवा रहे तिसरी के उपस्थित थे।पुलिस को देखते ही तीनो भागने में सफल रहे। सूत्रों के अनुसार ढिबरा तस्करी रात के अंधेरे में तिसरी के मुन्ना,चंदन नामक व्यक्ति के साथ कई लोग का रैकेट सक्रिय है। अवैध ढिबरा लदा वाहन जप्त करने में वन उप परिसर पदाधिकारी,रंजीत प्रभाकर,अक्षय सिन्हा,सूर्यकांत कुमार,शशि कुमार,रवीश कुमार,गौतम दास व पुलिस बल के जवान का सहयोग रहा ।वनपाल अभिमित राज ने कहा की कारोबारी की पहचान की जा रही है उसके बाद वनवाद दायर किया जाएगा।जप्त वाहन को तिसरी बिट कार्यालय लाया गया।ओर दो आरोपी को हिरासत में लेकर गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आपको बता दें कि डीएफओ के निर्देश के बाद गावां वन विभाग और पुलिस प्रशासन हरकत में आया लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार सहित वन विभाग टीम राजेंद्र प्रसाद अपने टीम के साथ रविवार को करवाई करते हुए उक्त बैरल के अवैध खदानों को जेसीबी मशीन के माध्यम से जमींदोज करवाया। लेकिन अगर सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक़ बात करें तो जंगलों से बैरल के अवैध उत्खनन करवाने में नारोटांड़ क्षेत्र के कुछ स्थानीय व्यापारियों की अहम भूमिका है। यदि पुलिस प्रशासन और वन विभाग द्वारा जांच की जाएगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी
इस दौरान न सिर्फ उन्हें द्वारा अवैध शराब निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को जब्त किया गया, साथ ही चूलाई किए गए 350 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 8600 किलोग्राम जावा महुआ को जब्त किया गया है। साथ ही अवैध चलाई शराब कारोबारी के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया। आपको बता दें उक्त छापेमारी ड्रोन के मदद से की गई है। छापामारी दल का नेतृत्व गिरिडीह उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के द्वारा किया गया है। जबकि छापामारी दल में उनके अलावा लोकायनयनपुर थाना प्रभारी अमित कुo चौधरी, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी निरज कुमार, नवादा जिले के उत्पाद मद्य निषेद विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार पटेल एवम् सशस्त्र बल के जवान एवम् अन्य शामिल थे।
Mar 26 2025, 19:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.5k