सोनभद्र:नितिन गडकरी को समाज कल्याण राज्य मंत्री को दिया पत्र,रीवा-रांची मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की उम्मीद जगी है। समाज कल्याण राज्य मंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी को एक पत्र लिखकर रीवा-रांची मार्ग को फोरलेन बनाने की गुहार लगाई है। इस पत्र में उन्होंने सोनभद्र जिले में इस मार्ग की खराब हालत और इससे हो रही परेशानियों का जिक्र किया है.
पत्र में क्या है खास
मंत्री जी ने अपने पत्र में लिखा है कि रीवा-रांची मार्ग का शिलान्यास तो हो चुका है,लेकिन दुद्धी से अनपरा तक का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। हाथीनाला से अनपरा तक सिंगल रोड होने के कारण आए दिन जाम लगता है, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जाम के कारण मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा पाता है,जिससे कई बार उनकी जान भी चली जाती है।उन्होंने गडकरी जी से जनहित में इस मार्ग को जल्द से जल्द फोरलेन बनाने का अनुरोध किया है.
सोनभद्र के लोगों की उम्मीदें
इस पत्र से सोनभद्र के लोगों में एक नई उम्मीद जगी है। उन्हें उम्मीद है कि गडकरी जी उनकी परेशानियों को समझेंगे और जल्द ही इस मार्ग को फोरलेन बनाने की घोषणा करेंगे। इस मार्ग के बनने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा.
रीवा-रांची मार्ग का महत्व
रीवा-रांची मार्ग उत्तर प्रदेश और झारखंड को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग पर भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। फोरलेन बनने से इस मार्ग पर यातायात और भी सुगम हो जाएगा.










Mar 24 2025, 15:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.9k