देवरिया : 15 मार्च से चलेगा "आपरेशन कब्जा मुक्त अभियान "
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 15 मार्च से "ऑपरेशन कब्जा मुक्ति" अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत, जिला प्रशासन 800 चिन्हित सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराएगा¹।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दो चरण होंगे, पहले चरण में सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ते, चकरोड, खेल के मैदान, चारागाह, पोखरी, खाद के गड्ढे आदि से अतिक्रमण हटाया जाएगा। दूसरे चरण में ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती, बंजर पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने से पहले, अतिक्रमणकारियों को तहसील प्रशासन द्वारा डुग्गी-मुनादी और नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमणकारियों को चेताया है कि वे स्वयं अपने अवैध कब्जे को हटा लें, अन्यथा सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देवरिया जिले में "ऑपरेशन कब्जा मुक्ति" अभियान के तहत 800 चिन्हित सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। यह अभियान 15 मार्च से शुरू होगा और इसके दो चरण होंगे: पहले चरण में सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ते, चकरोड, खेल के मैदान, चारागाह, पोखरी, खाद के गड्ढे आदि से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती, बंजर पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी¹।
तहसीलवार चिन्हीकरण में भाटपाररानी में सर्वाधिक 226, सलेमपुर में 202, रुद्रपुर में 116, बरहज में 105 और देवरिया सदर तहसील में 151 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमणकारियों को चेताया है कि वे स्वयं अपने अवैध कब्जे को हटा लें, अन्यथा सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।देवरिया जिले में "ऑपरेशन कब्जा मुक्ति" अभियान के तहत 800 चिन्हित सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। यह अभियान 15 मार्च से शुरू होगा और इसके दो चरण होंगे: पहले चरण में सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ते, चकरोड, खेल के मैदान, चारागाह, पोखरी, खाद के गड्ढे आदि से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती, बंजर पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
Mar 11 2025, 19:29