सोनभद्र:ओबरा में पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति का गठन, अरविन्द कुशवाहा बने अध्यक्ष, अजीत सिंह महासचिव
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। ओबरा के गीता मंदिर सेक्टर 8 पर पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने की। बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति सोनभद्र के जिलाध्यक्ष ने अरविन्द कुशवाहा को अध्यक्ष और अजीत सिंह को महासचिव बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार चौथे स्तंभ के रूप में राष्ट्र निर्माण में निस्वार्थ सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।
पत्रकारों की सुरक्षा: अरविन्द कुशवाहा ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि संगठन शासन-प्रशासन स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मांग करेगा।
पत्रकारों के हितों की रक्षा: उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नहीं होने देगा।
निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता: उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों को निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया, भोला दुबे, राम प्यारे, सुरेंद्र सिंह, राकेश अग्रहरी, कृपा शंकर पाण्डेय, सन्तोष साहनी, कन्हिया केशरी, अनुज जयसवाल, विकास कुमार, शिव प्रताप सिंह, कुमधज चौधरी, मुस्ताक अहमद, किरन गौड़ और अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
Mar 03 2025, 15:53