ईश्वर की सच्चे मन से की गयी भक्ति से ही शक्ति प्राप्त होती है:राजेश तिवारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।ईश्वर के प्रति निःस्वार्थ भाव से प्रेम और समर्पण ही सच्ची भक्ति है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी डब्लू पाण्डेय एवं उनके लघु भ्राता मंगला प्रसाद पाण्डेय से उनके निज ग्राम पंचायत हुल्का मेजा प्रयागराज में महाशिवरात्रि के पर्व पर चल रहे ईश्वरभक्ति में कीर्तन प्रार्थना के समय कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं समाजसेवी डब्लू पाण्डेय एवं उनके लघु भ्राता मंगला प्रसाद पाण्डेय के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं।
जिला मंत्री महान ईश्वरभक्तों में से एक हैं एवं जिला मंत्री ईश्वर भक्ति में लीन व्यक्तियों का बहुत ही सम्मान करते हैं।महाशिवरात्रि पर्व के दिन समाजसेवी डब्लू पाण्डेय द्वारा ईश्वर भक्ति के कीर्तन प्रार्थना में जिला मंत्री को आमंत्रित किया गया था और जिला मंत्री इसी कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु हुल्का मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन कहा कि ईश्वर के प्रति निःस्वार्थ भाव से प्रेम और समर्पण ही सच्ची भक्ति है क्योंकि ईश्वर सच्ची श्रद्धा,प्रेम तथा समर्पण के भूखे होते हैं न कि धन दौलत और मीठे मिष्ठान के।वह ईश्वर जो सम्पूर्ण जगत के जीव जन्तुओं का पालन पोषण करता है एवं उनकी हर समय रक्षा करता रहता है तो भला इस संसार में ऐसा कौन सा प्राणी है जो उन्हें धन दौलत या मीठे मिष्ठान देकर प्रसन्न कर सकता है।
ईश्वर को केवल सत्य एवं न्याय ही अत्यन्त प्रिय है।ईश्वर को प्रसन्न करने का मात्र एक ही उपाय है कि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर सच्ची श्रद्धा,प्रेम एवं समर्पण के भाव से ईश्वर के प्रति समर्पित रहे तो ईश्वर आपके ऊपर हर समय प्रसन्न रहेगा।मानव जीवन का मूल अर्थ यह है कि सदैव सत्य एवं न्याय पथगामी हो दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति को अपने हृदय में अभिसिंचित कर अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करना है और इस भाव से जो मनुष्य अपना जीवन जीता है तो उसके ऊपर ईश्वर की कृपा निरन्तर बनी रहती है।
जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि ईश्वर की सच्चे मन से की गई भक्ति से ही शक्ति प्राप्त होती है,ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्कपट भाव से प्रार्थना करने से ही भक्ति प्राप्त होती है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा ईश्वर भक्ति एवं उन्हें प्रसन्न रखने हेतु बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता का वर्णन किया गया है।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मानव जीवन को सफल बनाया जा सकता है और ईश्वर को प्रसन्न रखा जा सकता है। इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी डब्लू पाण्डेय,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,नवयुवक समाजसेवी मंगला प्रसाद पाण्डेय,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।













Mar 03 2025, 15:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k