रुदौली मे आयोजित हुआ फागुन महोत्सव का आयोजन
![]()
रुदौली अयोध्या l रुदौली मे श्री श्याम युवा मण्डल द्वारा द्वितीय श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन सोमवार शाम को श्री हनुमान किला मन्दिर प्रांगण मे आयोजित हुआ l
पूरे पांडाल को गुब्बारों और झालर से सजाया गया था। इस दौरान 'कीर्तन की है रात...' और 'देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ...' जैसे भजनों पर श्रोता झूमे। कोलकाता के गायक प्रकाश मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर भक्तों का मन रिझाया। प्रकाश ने मुझे खाटू बुला लीजिए... सुनो श्याम प्यारे है तेरे हवाले.., तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा.., वो नसीबों से ज्यादा दे रहा है.. सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी। दिल्ली से आई भजन गायिका साक्षी चोपड़ा ने " आयो सवारियों सरकार , तू खाटू बुलाता रहे , बाबा इतनी कृपा मे तेरी पाता रहूँ " जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया l
खाटू नरेश की भजन संध्या देर रात तक चली। इस दौरान छप्पन भोग लगाने के साथ भक्तों पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा की गई। कीर्तन का आयोजन हर्षित गर्ग , उत्कर्ष गुप्ता , हर्ष डालमिया , डॉ श्याम गुप्ता , गोविंद कसौधन , पुनीत कसौधन , रजत गुप्ता , रंजीत गुप्ता , संदीप गुप्ता , बृजकिशोर गुप्ता , एवं मनीष चौरसिया ने मिलकर करवाया। *रुदौली के श्याम प्रेमियों ने फागुन में कई कार्यक्रम की योजना बनाई हुई है। अगला कार्यक्रम नगर 11 मार्च को श्री श्याम ताली कीर्तन मण्डल द्वारा आयोजित किया जायेगा l ताली कीर्तन मण्डल के पंकज आर्या ने बताया की 11 मार्च को आयोजित होने वाले श्री श्याम सतरंगी महोत्सव मे कानपुर से भजन गायक कुमार मुकेश एवं सुलतानपुर से भजन गायिका आंशिक लहरी को आमंत्रित किया गया है ।
Feb 25 2025, 17:32