राकेश टिकैत 27 को जाएंगे अंबेडकरनगर भाकियू कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

अयोध्या।किसान आंदोलनों के चर्चित चेहरा, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत 27 फरवरी को टांडा अंबेडकरनगर जाएंगे जहां भूमि अधिग्रहण के खिलाफ व जमीनों का उचित मुआवजे की मांग कर रहे किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लुंबिनी से सारनाथ जो जनपद अंबेडकरनगर से होकर गई है प्रशासन द्वारा समझौता करने के बाद भी समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है और समझौते के मुताबिक अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अंबेडकरनगर द्वारा टांडा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई महीनो से आंदोलन/अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है। आंदोलनकारियों द्वारा 27 फरवरी 2025 को धरना स्थल के बगल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चौधरी राकेश टिकैत जी भाग लेंगे। चौधरी राकेश टिकैत जी 27 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे लखनऊ से चलकर अयोध्या होते हुए टांडा पहुंचेंगे जनपद अयोध्या के भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी चौधरी राकेश टिकैत जी का जगह-जगह स्वागत करेंगे। गनौली तहसील रुदौली में शंकरपाल पांडे, भोला सिंह टाइगर, रवि शंकर पांडे, राजकुमार यादव, रामू चंद्र विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य तथा अरुकुना बाजार सोहावल में सूर्यनाथ वर्मा, प्रेम शंकर वर्मा ,दशरथ सिंह, डॉक्टर आर एस सरोज, राजेश मिश्रा, वेद प्रकाश पांडे, राजदेव यादव और सिरसिण्डा पूरा बाजार में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, रामबचन भारती, राम अवध किसान तथा मया बाजार टांडा रोड पर मो0 अली ,महेंद्र वर्मा, सर्वजीत वर्मा, जगदीश यादव सहित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

भाजपा नेता विशाल मिश्र की अगुवाई में मिली अयोध्यावासियों को आवागमन में राहत

अयोध्या | अड़गड़ा चौराहा लक्ष्मणघाट स्थित सीताराम निवास मंदिर में भाजपा नेता विशाल मिश्र की अगुआई मे अयोध्या के स्थानीय निवासियों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर एक बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के महानगर संघचालक डा विक्रमा प्रसाद पाण्डेय व संचालन भाजपा नेता विशाल मिश्र ने किया |

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्थानीयजनों के आधार कार्ड नौकरीपेशा लोगों के परिचय पत्र विद्यार्थियों व परीक्षार्थियों के आईकार्ड पत्र को ही वैध पहचान पत्र मानकर उन्हें आवागमन की सुविधा प्रदान की जाए इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ी सिंह द्वार ,हरिश्चंद्र बाजार के बंद सैकड़ों दुकानों को खोलने और उस मार्ग पर भी श्रद्धालुओं का आवागमन सुनिश्चित किया जाए यह बात भी व्यापार मंडल प्रतिनिधियों की ओर से उठी

बैठक में अयोध्या के संभ्रांत नागरिकों संतों महंत व शिक्षकों अधिवक्ताओं समाजसेवी व्यापारीगणों नेताओं से समृद्ध एक परामर्शदात्री समिति का गठन और प्रत्येक मेले से पूर्व उक्त समिति के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक से प्राप्त सुझावों व समन्वय से अयोध्या मेला प्रबंधन का प्लान स्थानीय निवासियों के हितों को शामिल करते हुए बने यह निर्णय भी लिया गया

साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि विभिन्न मार्गों पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए साथ ही निजी वाहन से मरीज को अस्पताल पहुँचाने में कोई व्यवधान न हो इसका भी समुचित प्रबंध किया जाए

ई रिक्शा चालकों के लिए एक निर्धारित रूट और उस निर्धारित रूट पर एक निर्धारित रंग से चिन्हित कर उस रूट पर परिवहन की सुविधा मिले साथ ही निर्धारित शुल्क भी उस पर चस्पा किया जाए

प्रमुख स्थलों पर अतिक्रमण न होने पाए पैदल पथ को सुचारु रूप से आवागमन के योग्य बनाया जाए

विवाह भंडारा चुनी चोकर व रिश्तेदारों आदि के लिए स्थानीय आधार कार्ड को ही गारंटी मानकर आवागमन की सुविधा मिले व इसके लिए एक निर्धारित समय निश्चित किया जाए

ट्रेक्टर ट्राली डम्फर आदि को केवल रात्रि में ही परिवहन की सुबिधा मिले

मेला मार्ग का निर्धारण किया जाए

बैठक से एक प्रतिनिधिमंडल का निर्माण कर अपनी मांगों के संदर्भ में जिला प्रशासन से समाधान हेतु वार्ता की भी माँग की गई

उक्त बैठक में भाजपा नेता विशाल मिश्र ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से संतो महंतों प्रबुद्धजनों व उपस्थित नागरिकों की वार्ता वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी करवाई उन्होंने भी अयोध्यावासियों की समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया है

बैठक में ही भाजपा नेता विशाल मिश्र ने क्षेत्राधिकारी अयोध्या से आवागमन संबंधी मांगों पर दूरभाष पर अवगत कराकर जिला प्रशासन के माध्यम से उक्त माँगो पर तत्काल सहमति की माँग भी कीभाजपा नेता विशाल मिश्र ने बताया कि -आधार कार्ड ,परिचय पत्र ,प्रवेश पत्र के माध्यम से आवागमन हेतु प्रशासन द्वारा सहमति प्रदान की गई है साथ ही प्रशासन द्वारा तीन नोडल अधिकारी की नियुक्ति केवल परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र तक पहुचाने के लिए की गई है जिनके नम्बर भी सार्वजनिक किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन ने सुबह 9 से 11 बजे तक व्यापारियों व स्थानीय निवासियों के आवश्यक वस्तुओं के लिए परिवहन को एवं रात्रि10 बजे से सुबह 4 बजे निम्न सुविधाओं के निमित्त परिवहन को सुचारू रखने पर भी सहमति प्रदान की हैं।

चिकित्सा सुविधाओं के लिए अयोध्या के विभिन्न स्थलो लता चौक, अशर्फी भवन,उदया चौराहा ,हनुमान गढ़ी, दशरथ महल ,दीनबंधु चौराहा पर 24 घंटे एम्बुलेंस तैनात करने पर भी प्रशासन से सहमति बनी है।

इसके अतिरिक्त हनुमान गढ़ी से लगी सैकड़ो दुकानों को खुलवाने हेतु क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन करने की बात कही है और मौके पर जाकर श्रद्धालुओं के जाने व दुकानों को खुलवाने की अनुमति भी क्षेत्राधिकारी ने सहर्ष स्वीकार की।आकस्मिक स्थिति में निजी वाहन से भी किसी मरीज को आने जाने की सुविधा मित्र पुलिस की अगुवाई में किये जाने पर सहमति बनी है ।साथ ही अयोध्या के विभिन्न मार्गों पर कट खोले जाने,चलायमान बैरीकेडिंग के माध्यम से लोगो को आधार के माध्यम से कुछ समयान्तराल पर आवागमन की अनुमति भी प्रशासन द्वारा प्रदान की गई।बैठक समापन कराने हेतु प्रशासन द्वारा नायाब तहसीलदार के माध्यम से मांग पत्र लेकर तत्काल उस पर कार्यवाही हेतु उचित मंच पर अन्य मांगों के समाधान हेतु प्रेषित किया गया, बैठक में अनवरत मेले को देखते हुए वैकल्पिक चिकित्सालय की स्थापना की भी मांग ,ओवरब्रिज ,अयोध्या के समस्त प्रवेश स्थलों से पूर्व ही बाहरी गाड़ियो को रोके जाने की मांग उठी है अन्य दीर्घकालिक मांगो हेतु प्रशासन से वार्ता कर निराकरण कराने की बात भी भाजपा नेता विशाल मिश्र ने कही हैं। तत्कालीक मांगों हेतु प्रशासन को 24 घण्टे में अमल करने का समय दिया गया है। बैठक को भाजपा नेता विशाल मिश्र ,अयोध्या महानगर के राष्ट्रीयस्वयंसेवक महानगर संघचालक डॉ० विक्रमा प्रसाद पांडेय जी ,नगर संघ चालक जयराम दास जी,भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डॉ० राकेश मणि त्रिपाठी ,पार्षद अनुज दास ,पार्षद महेंद्र शुक्ला ,महंत सतेंद्र दास वेदांती ,महंत अवध किशोर शरण ,स्वामी करपात्री महाराज ,यस० एन० बागी उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ,अचल गुप्ता,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा विनोद श्रीवास्तव डॉ संदीप पांडेय डॉ विजय शंकर मौर्या वरिष्ठ अधिवक्ता तरुण जीत वर्मा एडवोकेट त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी ,कविराज दास ,रितेश मिश्र ,लाल जी मिश्र ,दुर्गा प्रसाद पाण्डेय पूर्व महामंत्री भाजपा अयोध्या ,महंत मध्वाचार्य महाराज ,महंत वीरेन्द्र दास आदि ने संबोधित किया ।

शोध में सिमुलेशन के टूल्स व्यावहारिकः देवेन्द्र मौर्य

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में पी०एम० ऊषा द्वारा प्रायोजित “सिमुलेशन टूल्स एण्ड टेक्निक्स” विषय पर चल रही कार्यशाला के अंतिम दिन की औपचारिक शुरुआत संयोजक प्रो० गंगाराम मिश्र के स्वागत भाषण के साथ हुई। उन्होंने आज होने वाले तकनीकी सत्र की रूपरेखा प्रस्तुत की। आई०आई०टी० कानपुर के नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रानिक्स के प्रिन्सिपल आर०ई०ओ० श्री देवेन्द्र कुमार मौर्य ने लैब ऑन चिप प्लेटफॉर्म फॉर सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल्स आइशोलेशन विषय पर व्याख्यान देते हुए शोध में सिमुलेशन व सभी विषयों के परस्पर संबंध को समझाया। श्री मौर्य ने किसी उपकरण को बनाने में विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों के जानकारों के परस्पर सहयोग को भलीभाँति बताते हुए सिमुलेशन तकनीक द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति में होने वाली सुगमता को विभिन्न उदाहरणों के द्वारा बताते हुए छात्र-छात्राओं को विभिन्न दैनिक दिखने वाली समस्याओं पर शोध हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सेन्सर हेतु ई-नोज व ई-टंग की परिकल्पना को बखूबी वर्णित किया।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो० एस०एन० तिवारी ने लिक्विड क्रिस्टल तकनीक पर व्याखान देते हुए इस क्षेत्र में अनुसंधान हेतु उपयोग में लाए जा रहे सिमुलेशन सॉफ्टवेयरों के बारे में छात्र-छात्राओं को तकनीकी जानकारी प्रदान की। उन्होंने शोध में सिमुलेशन के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह से इसके उपयोग से समय व पैसे की बचत की जा सकती है। समापन समारोह में विश्वविद्यालय परिसर के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सेवा निवृत्त प्रो० आर० के० तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिनका समन्वयक प्रो० गंगाराम मिश्र ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रो० आर० के० तिवारी ने ऐसे कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं देते हुए इन कार्यशालाओं की विद्यार्थी जीवन में महत्व के बारे में चर्चा की व भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया।पाॅच दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता प्रो० के० के० वर्मा ने की। उन्होंने तकनीकी सत्रों के विषय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उनके महत्व को बताया। छात्र-छात्राओं ने अपने फीडबैक व अनुभव साझा किए। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि व समन्वयक द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में डॉ० अनिल कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ० सिंधू सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक दायरा है तकनीक शोधः प्रो0 महेश शर्मा

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईटी संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में पीएम ऊषा के सॉफ्ट कंपोनेंट के अंतर्गत पाइथन के अनुप्रयोगों पर कार्यशाला सम्पन्न हुई। समापन के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो0 महेश शर्मा, कुलाधिपति महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलम पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण रही। प्रो0 महेश शर्मा ने छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों को तकनीकी ज्ञान से आसान बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि तकनीकी के बल पर ग्रामीण क्षेत्रों में शोध का व्यापक दायरा है। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलम पाठक ने बायोकेमिस्ट्री और बायोलॉजी में पाइथन के अनुप्रयोगों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने भी पाइथन के तकनीकी पक्षों से अवगत कराया। इस कार्यशाला में इंजीनियर शशांक शेखर शुक्ल, टीसीएस लखनऊ व डॉ. आशीष कुमार मिश्र आर.ई.सी. अम्बेडकर ने भी अनुभव साझा किए। डॉ. अवधेश कुमार दीक्षित ने कार्यशाला की रिपोर्टियर प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ फीडबैक प्राप्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष कुमार पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवधेश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, इं. निधि प्रसाद, डॉ. मयंक अग्रवाल, इं. राजेश सिंह, इं. दीपक अग्रवाल, डॉ. अंकित श्रीवास्तव, इं. अखिलेश कुमार मौर्या, एवं अवधेश कुमार मौर्या एवं छात्र-छात्राओं में पायल केसरी, किसान जी कसौधन, धर्मेन्द्र अरोरा, वंशिका और रत्नप्रिया सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।

अयोध्या वासियों को आवागमन में मिलेगी छूट

अयोध्या। रामनगरी में लगातार श्रद्धालुओं की मौजूदगी के चलते लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह जी एवं अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज करण नय्यर जी से मुलाक़ात कर वार्ता की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अयोध्या के नागरिकों को आवागमन में सुविधा की दृष्टि से छूट देने का फैसला किया है।

महापौर ने बताया कि प्रशासन ने सहमति जताई है कि राम पथ पर स्थित पोस्ट ऑफिस का कट, प्रमोदवन का कट, छोटी देवकाली तिराहा का कट, और तुलसी उद्यान का कट हर 20 मिनट के अंतराल पर अयोध्यावासियों के लिए आधार कार्ड दिखाने पर खोले जाएंगे, जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुँचने में सुविधा हो। रामपथ पर पैदल आवागमन की सुविधा होगी। देवकाली तिराहा, दीनबंधु तिराहा, टेढ़ी बाजार, लता मंगेशकर चौक, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल आदि स्थानों पर एंबुलेंस उपलब्ध होगी, जहां से नागरिक आपात स्थिति में चिकित्सा की सहायता प्राप्त कर सकेंगे। हमारी लाइफ एडवांस सिस्टम (LAS) जो लता मंगेशकर चौक पर खड़ी रहेगी, अगर किसी को आकस्मिक चिकित्सा सेवा की आवश्यकता हो तो वह वहां अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दीनबंधु तिराहा, रामघाट चौराहा, विद्याकुंड, अशर्फी भवन चौराहा, राजघाट पर लगाए गए बैरियर से लोगों को वाहन सहित आने जाने की सुविधा अब मिलेगी। इस संबंध में नगर निगम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अनाउंस भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन से रामपथ क्रॉस करने की सुविधा उदया पब्लिक स्कूल की ओर से सुलभ होगी। उन्होंने कहा कि भीड़ कम होने पर सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी।

*अयोध्यावासियों को दी जाए आवागमन की सुविधा*

अयोध्या- रामनगरी में दर्शन के लिए आ रही श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते अयोध्या वासियों को आवागमन में हो रही दुश्वारियां को लेकर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने मंडलायुक्त गौरव दयाल से वार्ता की और नागरिकों को आवागमन में सहूलियत दिए जाने की अपेक्षा की।

उन्होंने कहा कि गालियों के सामने लगाए गए परमानेंट बैरियर हटाकर पोर्टेबल बैरियर लगाए जाएं और थोड़ी-थोड़ी देर पर उन्हें खोलकर लोगों को आने-जाने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों, रोगियों तथा अन्य प्रकार के जरूरतमंदों को आने जाने की सुविधा अनिवार्य रूप से मिलनी चाहिए।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या : जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि दशमोत्तर अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की समय सारिणी के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एन0आई0सी0 राज्य इकाई लखनऊ द्वारा किये जाने के उपरान्त समस्त सस्पेक्ट डाटा कक्षा 11-12 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के 330, सामान्य वर्ग के 257 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के 10537, सामान्य वर्ग के 14798 छात्रों का डाटा अधोहस्ताक्षरी लागिन पर उपलब्ध करा दिया गया है एवं समस्त छात्रों की सूची संस्थावार/छात्रवार सम्बन्धित शिक्षण संस्थान को प्रेषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि सस्पेक्ट डाटा के सम्बन्ध में सम्बन्धित शिक्षण संस्थान स्तर से डाटा को निवारण/निस्तारण कर सुस्पष्ट/सुसंगत प्रत्यावेदन जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में दिनांक 28.02.2025 की शाम 04.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे सस्पेक्ट डाटा को ससमय वेरीफाई/रिजेक्ट किया जा सके। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने दी है।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने लिया जायजा

सोहावल अयोध्या :विकासखंड सोहावल में आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत प्रथम स्थान पर KLS एकेडमी कुंदुरखा खुर्द बरियारी वीर मंदिर डेवढी बाजार अयोध्या के छात्र रहे ।

इन्होंने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, विंडमिल पावर प्लांट, सोलर सिस्टम, चंद्रयान 3 ,ग्लोबल वार्मिंग, वाटर साइकिल ,दिन और रात का होना, जैसे लाइव प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया और प्रथम पुरस्कार जीता ।

इसका जायजा मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने लिया । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सोहावल अनुपम कुमार वर्मा द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस पर विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अनिल कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है और भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकास अधिकारी मनोज ज्ञान स्वरूप सिंह समीर सिंह सहायक विकास अधिकारी सुषमा ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश सिंह पंकज मिश्रा कुलदीप तिवारी गुंजन पांडे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अतुल पांडे सहित पूरे विकासखंड के अध्यापक अध्यापिकाएं शामिल थी ।

कार्यक्रम का प्रथम अवलोकन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया ।

प्रशासन की तानाशाही पूर्ण रवैया से अयोध्या में व्यापारी बेहाल

अयोध्या। अयोध्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों पर अत्यधिक दबाव बना रखा है, जिससे व्यापारियों की स्थिति अत्यंत विकट हो गई है। कपिलगंज मार्केट की 34 दुकानें, सिंह द्वार मार्केट की 15 दुकानें और हरिश्चंद्र मार्केट की 100 दुकानें पिछले 26 दिनों से पूरी तरह से सील करके रखा गया हैं।

इस स्थिति के कारण व्यापारी वर्ग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं और उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं आज सुबह प्रशासनिक लापरवाही के चलते समय से अस्पताल न पहुंच पाने के कारण प्रोफेसर बीडी द्विवेदी की मृत्यु हो गईं।अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि कपिलगंज मार्केट, सिंह द्वार मार्केट और दशरथ महल से लेकर राम गुलेला हरिश्चंद्र मार्केट तक की लगभग 150 दुकानें सील प्रशासन ने सील क्र दिया है, जिससे व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द दुकानों को खोला जाए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके और वे अपनी आजीविका चला सकें। प्रशासन का यह तानाशाही पूर्ण रवैया व्यापारियों के लिए एक गंभीर संकट बन चुका है, जिससे उनका आर्थिक जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने प्रशासन के इस तानाशाही पूर्ण रवैया की घोर निंदा करते हुए कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

वहीं आज पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं भाजपा नेता बीडी द्विवेदी समय रहते अस्पताल न पहुंच सके जिसके कारण रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गईं। उक्त घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।

जनकलली महाविद्यालय तहसीनपुर पूरे जिगना मिश्र में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने किया स्मार्ट फोन टेबलेट का वितरण


तहसीनपुर अयोध्या :– जनकलली महाविद्यालय तहसीनपुर पूरे जिगना मिश्र सोहावल अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने स्मार्ट फोन / टेबलेट का वितरण किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सोहावल चन्द्र भान सिंह और सुनील तिवारी शास्त्री , तहसीनपुर प्रधान अखलेश सोनी , नीरज ओझा , प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा , प्राचार्य डॉ हरिद्वार समेत काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।