भाजपा नेता विशाल मिश्र की अगुवाई में मिली अयोध्यावासियों को आवागमन में राहत
![]()
अयोध्या | अड़गड़ा चौराहा लक्ष्मणघाट स्थित सीताराम निवास मंदिर में भाजपा नेता विशाल मिश्र की अगुआई मे अयोध्या के स्थानीय निवासियों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर एक बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के महानगर संघचालक डा विक्रमा प्रसाद पाण्डेय व संचालन भाजपा नेता विशाल मिश्र ने किया |
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्थानीयजनों के आधार कार्ड नौकरीपेशा लोगों के परिचय पत्र विद्यार्थियों व परीक्षार्थियों के आईकार्ड पत्र को ही वैध पहचान पत्र मानकर उन्हें आवागमन की सुविधा प्रदान की जाए इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ी सिंह द्वार ,हरिश्चंद्र बाजार के बंद सैकड़ों दुकानों को खोलने और उस मार्ग पर भी श्रद्धालुओं का आवागमन सुनिश्चित किया जाए यह बात भी व्यापार मंडल प्रतिनिधियों की ओर से उठी
बैठक में अयोध्या के संभ्रांत नागरिकों संतों महंत व शिक्षकों अधिवक्ताओं समाजसेवी व्यापारीगणों नेताओं से समृद्ध एक परामर्शदात्री समिति का गठन और प्रत्येक मेले से पूर्व उक्त समिति के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक से प्राप्त सुझावों व समन्वय से अयोध्या मेला प्रबंधन का प्लान स्थानीय निवासियों के हितों को शामिल करते हुए बने यह निर्णय भी लिया गया
साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि विभिन्न मार्गों पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए साथ ही निजी वाहन से मरीज को अस्पताल पहुँचाने में कोई व्यवधान न हो इसका भी समुचित प्रबंध किया जाए
ई रिक्शा चालकों के लिए एक निर्धारित रूट और उस निर्धारित रूट पर एक निर्धारित रंग से चिन्हित कर उस रूट पर परिवहन की सुविधा मिले साथ ही निर्धारित शुल्क भी उस पर चस्पा किया जाए
प्रमुख स्थलों पर अतिक्रमण न होने पाए पैदल पथ को सुचारु रूप से आवागमन के योग्य बनाया जाए
विवाह भंडारा चुनी चोकर व रिश्तेदारों आदि के लिए स्थानीय आधार कार्ड को ही गारंटी मानकर आवागमन की सुविधा मिले व इसके लिए एक निर्धारित समय निश्चित किया जाए
ट्रेक्टर ट्राली डम्फर आदि को केवल रात्रि में ही परिवहन की सुबिधा मिले
मेला मार्ग का निर्धारण किया जाए
बैठक से एक प्रतिनिधिमंडल का निर्माण कर अपनी मांगों के संदर्भ में जिला प्रशासन से समाधान हेतु वार्ता की भी माँग की गई
उक्त बैठक में भाजपा नेता विशाल मिश्र ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से संतो महंतों प्रबुद्धजनों व उपस्थित नागरिकों की वार्ता वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी करवाई उन्होंने भी अयोध्यावासियों की समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया है
बैठक में ही भाजपा नेता विशाल मिश्र ने क्षेत्राधिकारी अयोध्या से आवागमन संबंधी मांगों पर दूरभाष पर अवगत कराकर जिला प्रशासन के माध्यम से उक्त माँगो पर तत्काल सहमति की माँग भी कीभाजपा नेता विशाल मिश्र ने बताया कि -आधार कार्ड ,परिचय पत्र ,प्रवेश पत्र के माध्यम से आवागमन हेतु प्रशासन द्वारा सहमति प्रदान की गई है साथ ही प्रशासन द्वारा तीन नोडल अधिकारी की नियुक्ति केवल परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र तक पहुचाने के लिए की गई है जिनके नम्बर भी सार्वजनिक किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन ने सुबह 9 से 11 बजे तक व्यापारियों व स्थानीय निवासियों के आवश्यक वस्तुओं के लिए परिवहन को एवं रात्रि10 बजे से सुबह 4 बजे निम्न सुविधाओं के निमित्त परिवहन को सुचारू रखने पर भी सहमति प्रदान की हैं।
चिकित्सा सुविधाओं के लिए अयोध्या के विभिन्न स्थलो लता चौक, अशर्फी भवन,उदया चौराहा ,हनुमान गढ़ी, दशरथ महल ,दीनबंधु चौराहा पर 24 घंटे एम्बुलेंस तैनात करने पर भी प्रशासन से सहमति बनी है।
इसके अतिरिक्त हनुमान गढ़ी से लगी सैकड़ो दुकानों को खुलवाने हेतु क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन करने की बात कही है और मौके पर जाकर श्रद्धालुओं के जाने व दुकानों को खुलवाने की अनुमति भी क्षेत्राधिकारी ने सहर्ष स्वीकार की।आकस्मिक स्थिति में निजी वाहन से भी किसी मरीज को आने जाने की सुविधा मित्र पुलिस की अगुवाई में किये जाने पर सहमति बनी है ।साथ ही अयोध्या के विभिन्न मार्गों पर कट खोले जाने,चलायमान बैरीकेडिंग के माध्यम से लोगो को आधार के माध्यम से कुछ समयान्तराल पर आवागमन की अनुमति भी प्रशासन द्वारा प्रदान की गई।बैठक समापन कराने हेतु प्रशासन द्वारा नायाब तहसीलदार के माध्यम से मांग पत्र लेकर तत्काल उस पर कार्यवाही हेतु उचित मंच पर अन्य मांगों के समाधान हेतु प्रेषित किया गया, बैठक में अनवरत मेले को देखते हुए वैकल्पिक चिकित्सालय की स्थापना की भी मांग ,ओवरब्रिज ,अयोध्या के समस्त प्रवेश स्थलों से पूर्व ही बाहरी गाड़ियो को रोके जाने की मांग उठी है अन्य दीर्घकालिक मांगो हेतु प्रशासन से वार्ता कर निराकरण कराने की बात भी भाजपा नेता विशाल मिश्र ने कही हैं। तत्कालीक मांगों हेतु प्रशासन को 24 घण्टे में अमल करने का समय दिया गया है। बैठक को भाजपा नेता विशाल मिश्र ,अयोध्या महानगर के राष्ट्रीयस्वयंसेवक महानगर संघचालक डॉ० विक्रमा प्रसाद पांडेय जी ,नगर संघ चालक जयराम दास जी,भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डॉ० राकेश मणि त्रिपाठी ,पार्षद अनुज दास ,पार्षद महेंद्र शुक्ला ,महंत सतेंद्र दास वेदांती ,महंत अवध किशोर शरण ,स्वामी करपात्री महाराज ,यस० एन० बागी उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ,अचल गुप्ता,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा विनोद श्रीवास्तव डॉ संदीप पांडेय डॉ विजय शंकर मौर्या वरिष्ठ अधिवक्ता तरुण जीत वर्मा एडवोकेट त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी ,कविराज दास ,रितेश मिश्र ,लाल जी मिश्र ,दुर्गा प्रसाद पाण्डेय पूर्व महामंत्री भाजपा अयोध्या ,महंत मध्वाचार्य महाराज ,महंत वीरेन्द्र दास आदि ने संबोधित किया ।
Feb 25 2025, 16:43