वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पुत्र अखिलेश कुमार को दिया गया नोटिस


रामगढ़: दैनिक अखबार में शीर्षक बीमार मां को घर में बंद कर पुत्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गया कुंभ, पुलिस ने ताला तोड़कर बाहर निकाल से छपी खबर पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को मामले में जांच करने का आदेश दिया इसके उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत पुत्र सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार को नोटिस दिया है अखिलेश कुमार को 27 फरवरी 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की क्यों ना उनके विरुद्ध भरण पोषण अधिनियम 2007 के अंतर्गत कार्यवाही की जाए का निर्देश दिया गया है। गौरतलब होकि सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार अपनी बीमार वृद्ध मां संजू देवी को अरगड्डा सुभाष नगर स्थित अपने एक टाइप क्वार्टर में ताला जड़कर दो दिन पहले पत्नी व बच्चों के साथ स्नान करने के लिए कुंभ चला गया। जाने से पहले उन लोगों ने मां को खाने के लिए चूड़ा दिया था। वह चूड़ा भी खत्म हो गया था। दो दिनों से भूखी संजू देवी रो-रो कर बंद क्वार्टर में खाने के लिए तड़प रही थी व भूख मिटाने के लिए घर में रखे प्लास्टिक चबाने जिसके जिसके उपरांत आस पड़ोस के लोगों द्वारा ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकला गया।
कर्पूरी ठाकुर की 101 जयंती मनाई गई

गिद्दी। गिद्दी पत्रकार चौक स्थित भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वी जयंती मनायी गयी। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने सर्वप्रथम कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर इनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर तिवारी महतो और गुड्डु यादव ने संयुक्त रूप से बयान देते हुये कहा कि समावेशी राजनीति के जननायक थे कर्पूरी ठाकुर। इस मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव गुड्डु यादव, पुरुषोत्तम पाण्डेय, प्रदीप रजक, जयकिशोर महतो, संजीत पटेल, अर्जुन महतो, राजेश सिंह, चन्दन सिंह, उत्तम वर्मा, पंकज मंडल, संतोष गुरू, राजू प्रजापति, पवन कुमार, राजकुमार यादव, बिरजू साव, नन्दकिशोर मुंडा, अजय सिंह, अजय कुमार, सलीम सहजादा, प्रभात कुमार, अमजद खान, राजनाथ सिंह, महादेव महली, अधिवक्ता प्रभात सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, बसंत सिन्हा, छोटू चौधरी, चरण महली, राजेश मिस्त्री, सुरेश महतो, राजकुमार राम, विधायक प्रतिनिधि अनील कुमार महतो, हीरा यादव, विमल महतो, प्रकाश महतो, बिनोद प्रसाद सहित
मांडू वन विभाग के द्वारा हिमालयन गिद्ध का रेस्क्यू कर जान बचाया गया

रामगढ (मांडू ) : मांडू वन विभाग ने हिमालयन गिद्ध का रेस्क्यू किया इस गिद्ध के बारे में बताया जा रहा है कि यह साल में दो महीने के लिए अपने स्थान से दूसरे जगह का दौरा करते हैं इसी दौरान वह झारखंड के रामगढ़ जिले के वन क्षेत्र में आगया जिसकी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण यह उड़ नहीं पाया और अपने साथियों से बिछड़ गया जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मांडू वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को दिया इसके बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार रामगढ़ और वन प्रमंडल पदाधिकारी मांडू नीतीश कुमार के संयुक्त रेस्क्यू से इस हिमालियन गिद्ध को बचाया गया और हिमालियन गिद्ध के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पशु चिकित्सा सत्य प्रकाश दुबे के द्वारा इलाज कराया जा रहा है पशु चिकित्सा के आदेश अनुसार हिमालयन गिद्ध को आधा केजी मटन खाने में दिया जा रहा है वहीं वन विभाग के सुनील कुमार प्रभारी वनपाल शैलेंद्र कुमार प्रभारी वनपाल संतोष टोप्पो प्रभारी वनपाल उमेश मुंडा वनरक्षक हिमालयन गिद्ध को पकड़ने में मौजूद थे
पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अल्पसंख्यकों के लिए मजबूत पिलर की तरह थे: ज़ोया परवीन

रामगढ़ : रामगढ़ जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी ने शुक्रवार को कुज्जू चौक के समीप फोरलेन स्थित आम्रपाली होटल में पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी की 108 वीं जयंती मनाई। इस दौरान मुख्य रूप से रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग की अध्यक्ष श्रीमती ज़ोया परवीन उपस्थित हुई जिसके बाद पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही रामगढ़ अल्पसंख्यक कमिटी के पदाधिकारीगण ने बारी बारी से श्रद्धांजलि अर्पित किए। पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी को याद करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए स्वo अब्दुर्रज्जाक जी एक मजबूत पिलर की तरह थे उनसे हमे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी के पदाधिकारी सब्बीर अंसारी, अल्यास अंसारी, मो आशिक, रियासत खान, मुस्तकीम खान, मो नासिर, रितेश दास, मो तौसीफ, मो मुश्ताक, मो शौकत अली, अनीसुल हक, अहमद अली सहित कई उपस्थित थे।
पीवीयूएनएल ने सीएसआर पहल के तहत रामगढ़ पुलिस को दिया 10 टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक

रामगढ़ :पीवीयूएनएल द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस को 10 टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक सभी गश्ती आवश्यक उपकरणों के साथ प्रदान की। इस दौरान पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरके सिंह ने इन बाइकों को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को औपचारिक रूप से सौंपा। इस अवसर पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पीवीयूएनएल द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये बाइक्स पुलिस बल की दक्षता को और अधिक मजबूत बनाएंगी। खासकर कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपातकालीन स्थितियों में तेजी से कार्रवाई करने में काफी लाभकारी सिद्ध होगा। सीईओ आरके सिंह ने कहा कि पीवीयूएनएल समाज और समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस तरह की पहल के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। यह योगदान पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रयास ने समाज के साथ पीवीयूएनएल की गहरी प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रमाणित किया है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और पीवीयूएनएल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थें।
गणतंत्र दिवस को लेकर सिदो कान्हू मैदान में हुआ अंतिम अभ्यास

रामगढ़: गणतंत्र दिवस पर सिदो कान्हू मैदान, रामगढ़ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को अंतिम अभ्यास किया गया। इस दौरान उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडा फहराया। अंतिम अभ्यास के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई।मौके पर उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अंतिम चरण की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम के भव्य व सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9ः05 बजे से शुरू होगा। उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10:45 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10ः50 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में प्रातः 10ः55 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 11:10 बजे , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 11:15 बजे एवं पुलिस लाईन रामगढ़ में प्रातः 11ः30 बजे झंडा फहराया जाएगा। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल को मिली दिल्ली चुनाव में बड़ी जिम्मेवारी


रामगढ: भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव -2025 में एक बड़ी और महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी। उन्हें दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्र पटेल नगर और राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक प्रबंधन का जिम्मे सौंपा है। चुनाव के दरम्यान ये दोनों विधानसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल की गतिविधि दिखेगी। सांसद मनीष जायसवाल अपने कुशल राजनीतिक चुनाव प्रबंधन, क्षमता और विद्वता का पिछले बिहार विधानसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, कर्नाटक विधानसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव में संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन कर प्रदर्शित कर चुके हैं। बीते झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पांच में से चार विधानसभा और हजारीबाग जिले के सभी पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत सुनिश्चित कराने में उनका अहम योगदान रहा था । सांसद मनीष जायसवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेवारी मिलने पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और यहां की जनता बेहद उत्साहित हैं और अपने सांसद को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहें हैं साथ ही विश्वास जाता रहें हैं कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में संगठन के पक्ष में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और पार्टी को जीत दिलाने में मदद पहुंचाएंगे ।
ग्राम हेसला में हुई लाखों की चोरी , गिद्दी थाना में दिया गया चोरी का आवेदन
रामगढ ( सिरका) : नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के रहने वाले हेसला निवासी सुभाष ठाकुर ने गिद्दी थाना में आवेदन दिया है और इस आवेदन में उन्होंने घर में चोरी होने की सूचना गिद्दी थाना को दिया गया है आवेदन में उन्होंने बताया कि सुभाष टाकुर पिता-स्व-मदन ठाकुर ग्राम-ममुना टोला हैसला थाना-गिट्टी में जिला-रामगढ़, झारखण्ड का स्थाई निवासी हूँ। मैं और मेरा परीवार बाहर में रहते है मैं चाण्डीव, चौका रिवात एक निजी फैक्ट्री में काम करता हूँ, एवं हमारा परीवार बच्चो की पढाई के सिलसिले में कलकत्ता में रहते है। पिछला छह महीनो के अन्दर हमारे घर में दो बार चोरी हो गई है। पहला चोरी 28/05/24 और दुबरा कल यानी 22/01/25 को रात्री में कुछ अज्ञात चोर घर में घुस कर 1-43" का सैमसंग एलइडी टीवी एक इन‌वाईटर का बैटरी एक कुलर एवं 2 चांदी का पायल, सीसीटीवी का डीवीआर मशीन तथा जमीन से सम्बंधीत कुछ जरूरी कागजात चोरी कर ले गए, साथ ही अलमीरा एवं घर का समान को तोड फोड करने से लाखो की क्षती पहुंचाया है। इसी तरह 28.8.24 को हुई हुई चोरी की घटना का आवेदन गिट्टी'A' थाना में दर्ज है, और इस क्रम में दो चोर को पकड़ा भी गया था लेकिन कुछ चोर फरार चल रहे थे। सुभाष ठाकुर ने निवेदन किया है कि इस तरह बार-बार चोरी होने से हमे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे हम सब परीवार बहुत भयभीत है। चोरो को पकड़ कर हमारा छती पुर्ती प्रदान करवाएं और चोरो के विरुध कठोर कानुनी कारवाई करें।
अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन अब 31 जनवरी को होगा।

रामगढ़ ( सिरका) : अखिल झारखण्ड कोयला श्रामिक संघ, अरगडा क्षेत्र कि दिनांक 27/01/2025 को होने वाली वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन का आयोजन जो साधु कुटिया रेलिगडा में रखा गया था। उसी दिन धनबाद में आजसू पार्टी का केद्रिय अधिवेशन रखा गया है। जिसके कारण वनभोज का कार्यक्रम स्थगित की गई, आगमी 31 जनवरी 2025 को तय किया गया है, इसकी जानकाती मांड विधायक निवाटी महतो एवं एजेकेएसएस के क्षेत्रीय कमिटी में प्रेस विज्ञिप्त जारी किया।इस मौक पर सत्येन्द्र महतो, प्रेमचंद्र शमी, विरजू साव देव कमर बोद‌या, प्रभात कुमार, एहुल सिंद, अजय सिंह, नंद्र मुंडा, गोपाल महतो, हरविंद्र महतो आदि उपस्थित थे।
अवैध शराब बेचने के विरुद्ध हुई कार्रवाई।

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निदेशानुसार स्थान-कुलही, थाना-रजरप्पा में अवैध शराब बेचने की सूचना पर त्वरित रूप से उत्पाद विभाग रामगढ द्वारा कुलही में स्थित विभिन्न होटलों एवं ढाबा में गहन एवं व्यापक उत्पाद छापामारी किया गया। जहाँ कुल 3 अभियोग दर्ज करते हुए 35 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 6.50 लीटर अवैध बीयर बरामद किया गया। जिसमें कि जीतू महतो के होटल से 10 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 6.50 लीटर अवैध बीयर बरामद करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। तत्पश्चात गंगाराम महतो के होटल से उत्पाद छापामारी कर 20 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए फ़रार अभियोग दर्ज किया गया। तत्पश्चात उमेश महतो के होटल में उत्पाद छापेमारी कर 5 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।