आईजीआरएस निस्तारण में अयोध्या पुलिस अव्वल

अयोध्या। आईजीआरएस पोर्टल (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम) पर आई शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अयोध्या पुलिस एक बार फिर प्रदेश में अव्वल रही है। पुलिस थानों की इस उपलब्धि पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी है।एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि आईजीआरएस यानि एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल पर ऑनलाइन आने वाली जन शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बीच-बीच में प्रशिक्षित भी किया जाता है। जनवरी में इस पोर्टल में 1500 से अधिक शिकायतें आई थीं, जिनका सभी 19 पुलिस थानों की ओर से समयबद्ध निस्तारण किया गया है।

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का 30 दिन के भीतर गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारण करना होता है। इन शिकायतों से जुड़ा फीडबैक लखनऊ में बैठे आला अफसर लेते हैं। डिफाल्टर या असंतोष की स्थिति में शिकायतों को वापस लौटाया जाता है।

मतगणना की तैयारियों को लेकर भाजपा ने किया बैठक

अयोध्या। आठ फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना होगी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल तथा एआरओ टेबल पर एक-एक कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है।

मतगणना से पूर्व शुक्रवार देर शाम मतगणना में लगे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव संयोजक ओम प्रकाश सिंह व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह कार्यकताओं को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को मतगणना के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सिविल लाइन पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई।

बैठक में चुनाव संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 14 मतगणना टेबल तथा एक एआरओ टेबल लगी है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यकताओं को लगाया गया है। मतगणना में लगे कार्यकताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यकर्ताओं को समय से मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज पहुंचने के लिए कहा गया है।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अवध विवि ने रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के तहत विभागों से मांगे प्रस्ताव

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विभिन्न विभागों में शैक्षणिक आयोजन होगा। इसके लिए विभागों से राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए प्रस्ताव 28 फरवरी तक मांगे गए है। विभागों ने सम्मेलन कराये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने शुरू कर दिए है। शीघ्र ही विभाग निर्धारित प्रारूप को पूरित कर जमा करेंगे। विवि की कुलपति प्रो0 गोयल के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय के रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट पाॅलिसी-2024 के अन्तर्गत राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए विभागों को आर्थिक मदद दी जायेगी।

कुलपति ने बताया कि परिसर में गुणवत्तापरक शोध के लिए आर एण्ड डी को प्रभावी कर दिया गया है। इससे विभागों के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त शिक्षकों एवं शोधार्थियों को रिसर्च करने में मदद मिलेगी जिससे इनका शैणक्षिक विकास होगा। अच्छे शोध कार्य के लिए शोधार्थियों एवं शिक्षकों को प्रात्सोहित किया जायेगा। इन सभी कार्य के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। विवि रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट पाॅलिसी के डायरेक्टर प्रो0 एसके रायजादा ने बताया कि आर एण्ड डी पाॅलिसी के अन्तर्गत राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए विभागों से 28 फरवरी तक प्रस्ताव मांगे गए है। इन्हें निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव को जमा करना होगा। उन्हें इस आयोजन के लिए वित्तीय मदद की जायेगी। इसका खाका खीचा जा चुका है। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस संबंध में समस्त विभागाध्यक्षों, निदेशक एवं समन्वयक को सूचित किया जा चुका है।

जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने जिला सचिव हरिओम शर्मा के साथ कराटे खिलाड़ियों को किया ट्रैकशूट का वितरण

अयोध्या।अयोध्या कराटे एकेडमी, कौशलपुरी में स्पोर्ट्स कराटे संघ अयोध्या के तत्वाधान में आयोजित ट्रैकशूट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह व जिला सचिव हरिओम शर्मा स्पोर्ट्स कराटे संघ द्वारा 70 कराटे खिलाड़ियों को ट्रैकशूट वितरित किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या में कराटे खेल को एक नईं पहचान मिले । अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष कराटे संघ अयोध्या राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कराटे का विस्तार करके बालक और बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु आत्मनिर्भर बनाना है ।जिला सचिव हरिओम शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष जी और हमारे लगातार प्रयास से जनपद अयोध्या के कराटे खिलाड़ी देश व प्रदेश में जनपद अयोध्या का नाम रोशन कर रहे है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज सिंह, अमन मिश्रा,चंदन कुमार, प्रखर व विकास सहित काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।

जामिया के खेल समारोह में साइकिल से पहुंचे विशेष अतिथि (IRRS) खिलाड़ियों ने ली सेल्फी और सराहा अनोखा प्रयास

अयोध्या ।5 फरवरी 2025 स्वच्छ पर्यावरण और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायक पहल करते हुए वरिष्ठ अधिकारी ओंकारनाथ यादव (IRRS)निदेशक (कार्मिक एवं कोच प्रभाव ) भारतीय खेल प्राधिकरण ने लगभग 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर जामिया मिलिया इस्लामिया में आयोजित अंतर संकाय टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण में समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया ।

साइकिल से पर्यावरण और फिटनेस को बढ़ावा दे रहे ओंकार नाथ यादव का मानना है कि साइकलिंग प्रदूषण का समाधान और फिट इंडिया का महत्वपूर्ण उपकरण उनकी इस पहल ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस की महत्ता को भी उजागर किया। जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति और खेल विभाग में निदेशक श्री यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया और उनकी साइकिल में कार्यक्रम में आगमन को एक अनुक्रणीय उदाहरण बताया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और छात्रों ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साह दिखाया और उनकी पहल की सराहना किया । उन्होंने कहा कि यह समझ न केवल खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाला था बल्कि युवा खिलाड़ियों को अनुशासन और परिश्रम के महत्व को भी समझने का एक अवसर बन

युवाओं को साइकलिंग अपनाने की प्रेरणा देता है।

श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने दिनचर्या में साइकलिंग और फिटनेस को शामिल करना चाहिए इसमें इससे न केवल हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि यह पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में मदद करेगा । उन्होंने युवाओं को फिट इंडिया मूवमेंट में जोड़ने और खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया । ओंकार नाथ यादव की यह साइकिल यात्रा फिट इंडिया मूवमेंट और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबंधता को दर्शाती है । उनकी इस पहल ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया बल्कि सरकारी अधिकारियों और आम जनता को भी मजबूत संदेश दिया कि छोटे बदलाव में बड़े प्रभाव डाल सकते हैं।

सपा सांसद पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के साथ की प्रेसवार्ता

अयोध्या।5 फरवरी को मतदान के दिन भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप में आठ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला तूल पकड़ रहा है । इस मामले में सपा सांसद पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर अयोध्या पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए ।

इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि खंडासा पुलिस ने हमारे सपा कार्यकर्ताओं को पकड़ कर जंगल में ले गई, गाड़ी में शराब की बोतल रखी और फोटो खींचा, सपा कार्यकर्ताओं के हाथ के नाखून निकालने की कोशिश की गई, उनको लाठियां से पीटा गया । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने कहा हमें चाहे गोली मार दो लेकिन हम अखिलेशवादी रहेंगे अवधेश वादी रहेंगे ।

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भखौली बूथ पर बूथ कैपचरिंग कर रहा था, उसको रोकने के लिए सपा कार्यकर्ता आगे आए थे लेकिन अयोध्या पुलिस ने आठ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया है।

एलएलबी की परीक्षाएं स्थगित

अयोध्या।डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षा प्रशासनिक अनुरोध के चलते स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा सात फरवरी से होनी थी।

मीडिया प्रभारी विजयेंदु चतुर्वेदी ने बताया कि अयोध्या में महाकुंभ की ओर से आने वाली भीड़ को देखते हुए विवि ने एलएलबी की परीक्षा स्थगित कर दिया है। इसके लिए एडीएम सिटी सलिल पटेल और एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कुलपति से मुलाकात की थी। उन्होंने कुलपति से परीक्षा टालने का अनुरोध किया था। अब यह परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा कार्यक्रम की सूची विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

मतगणना के मद्देनजर पत्रकारों के लिए दी गई सूचना

अयोध्या।उप निर्वाचन-2025 विधानसभा 273 मिल्कीपुर (अ0जा0) के मतगणना दिनांक 08 फरवरी 2025 के सुगम कवरेज हेतु जनपद के गैर मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों हेतु कोई अतिरिक्त पास जारी नहीं किया जा रहा है, मतदान के लिए जारी पास ही मान्य होगा।

पत्रकार बंधुओ को मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मियों को मतदान के लिए जारी पास दिखाकर मतगणना स्थल पर बने मीडिया कैम्प/ गैलरी तक प्रवेश दिया जाएगा।

कृपया सभी मीडिया बंधु अपने साथ अपने सम्बंधित मीडिया संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र व आधार कार्ड अवश्य रखें। इसके साथ ही सूचना विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, राजकीय इंटर कॉलेज में आपके सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।

हनुमानगढ़ी परिसर में पुलिस ने प्रसाद विक्रेता को पीटा

अयोध्या ।अयोध्या हनुमानगढ़ी इलाके में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे प्रसाद विक्रेताओं व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। व्यापारियों का आरोप है पुलिस ने प्रसाद बेच रहे एक व्यापारी अभय गुप्ता उर्फ हनी को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसका सिर फट गया।

घटना के बाद व्यापारी दुकान बंद कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे व व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी आरोपी पुलिस अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर पड़े हुए हैं।

व्यापारियों ने बताया कि उक्त प्रसाद विक्रेता एक श्रद्धालु को रेलिंग से प्रसाद का थैला दे रहा था, इस पर वहां खड़े पुलिस अधिकारी नाराज हो गए और गाली देने लगे उसने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी डंडों से उसे पीट दिया।

मारपीट की घटना में घायल अधेड़ महिला की इलाज के दौरान मौत

अमानीगंज- अयोध्या।खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में 20 जनवरी को झटका मशीन का तार उठाने को लेकर हुए विवाद में घायल अधेड़ महिला मायावती ने इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में अपना दम तोड़ दिया। मारपीट की इस घटना में मृतका के पड़ोसी शुभम रामबली कपिल और कमलनयन के ऊपर खंडासा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था जैसे ही मृतका का शव गाँवआया उसके परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव का पंचनामा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मुकदमे में धाराओं को बढ़ाया जाएगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में रहने वाले देव प्रसाद पुत्र महिलाल ने खंडासा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि झटका मशीन का तार टूट जाने व उसको हटाने की बात को लेकर मेरे दूर के पटीदार शुभम पुत्र बाबा दिन उनकी मां राम लली पत्नी बाबा दीन में कपिल पुत्र बाबा दीन के साथ।

कमलनयन ने मिलकर पहले मुझे मारा वह बीच बचाव करने आई मेरी बेटी और पत्नी को लाठी दंडे और लोहे के राड से पीटा मेरी बेटी गुंजन बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई , जब वह लोग थाने पर मुकदमा लिखाने गए उसी समय घर से फोन आया कि मेरी भाभी मायावती को शुभम ने लोहे के राड से मार दिया है जिसके कारण वो बेहोश हो गई हैं।

जिनको शिव शक्ति अस्पताल अमानीगंज में भर्ती कराया गया है इलाज के बाद थाने पर घर वाले लेकर आए हैं पुलिस ने उनकी तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था जिसके बाद मायावती की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां उसने 6 फरवरी की रात दम तोड़ दिया।

मृतका का शव गांव में पहुंचते ही लोग दहाड़े मारकर रोने लगे मृतका मायावती के दो पुत्री व एक पुत्र हैं तथा उसका पति गांव में खेती-बाड़ी कर किसी तरह से अपना जीवन यापन करता है मनूडीह ग्राम पंचायत के प्रधान अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की माली हालत काफी खराब है और मैं अपने स्तर से परिवार को खाने पीने की व्यवस्था करवा रहा हूं।

थाना अध्यक्ष खांडसा संदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई प्रचलित है।