एग्जिट पोल के बाद आप को सताने लगा 'ऑपरेशन लोटस' का डर, केजरीवाल ने बुलाई सभी उम्मीदवारों की बैठक
#arvind_kejriwal_calls_aap_meeting_after_exit_poll_result
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार यानी 8 फरवरी को आने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली मे सियासी हलचल बढ़ गई है। सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर सताने लगा है। आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा उनके उम्मीदवारों पर डोरे डाल रही है। इन आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक आज करीब साढ़े 11 बजे होगी। केजरीवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को चाय पर बुलाया है। सूत्रों का कहना है कि चाय पर चर्चा के बहाने अरविंद केजरीवाल दिल्ली में नतीजों के बाद की परिस्थिति को लेकर रणनीति बनाएंगे। बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही आरोप लगाया है कि अब तक उनके 16 उम्मीदवारों को भाजपा की तरफ से फोन किया जा चुका है। उन्हें लालच देकर भाजपा में शामिल करवाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीदवारों से कहा जा रहा है कि आप छोड़ कर भाजपा में आ जाओ। मंत्री बना देंगे और 15-15 करोड़ देंगे।
सोशल मीडिया पर केजरीवाल ने लिखा कि कुछ एजेंसी दिखा रही हैं कि भाजपा की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। अगर ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो आप उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। सभी सर्वे फर्जी हैं। इसके माध्यम से दिल्ली में माहौल बनाकर आप के उम्मीदवारों को साधने की कोशिश की जा रही है।
आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। ऐसे में आप को तोड़कर भाजपा सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। आप के सात उम्मीदवारों से भाजपा संपर्क कर 15-15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी में शामिल करना चाह रही है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि भाजपा से जितनी भी कॉल आएं, उनकी रिकॉर्डिंग कर लें। अगर कोई मुलाकात कर पैसे का ऑफर देता है, तो हिडन कैमरे से वीडियो बना लें। बता दें कि कुछ ऐसा ही दावा आप ने 2013 में किया था। उस समय पार्टी ने दिल्लीभर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर दावा किया था कि आप के उम्मीदवारों को 20-20 करोड़ रुपये देकर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 49 दिनों की सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि एग्जिट पोल के अनुमान के बाद से ही आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। ज्यादातर एग्जिट पोल ने दिल्ली में भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी की हार की भविष्यवाणी की है। कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार भी बुरा रहने की संभावना है।
9 hours ago