पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अल्पसंख्यकों के लिए मजबूत पिलर की तरह थे: ज़ोया परवीन
रामगढ़ : रामगढ़ जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी ने शुक्रवार को कुज्जू चौक के समीप फोरलेन स्थित आम्रपाली होटल में पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी की 108 वीं जयंती मनाई। इस दौरान मुख्य रूप से रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग की अध्यक्ष श्रीमती ज़ोया परवीन उपस्थित हुई जिसके बाद पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही रामगढ़ अल्पसंख्यक कमिटी के पदाधिकारीगण ने बारी बारी से श्रद्धांजलि अर्पित किए। पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी को याद करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए स्वo अब्दुर्रज्जाक जी एक मजबूत पिलर की तरह थे उनसे हमे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी के पदाधिकारी सब्बीर अंसारी, अल्यास अंसारी, मो आशिक, रियासत खान, मुस्तकीम खान, मो नासिर, रितेश दास, मो तौसीफ, मो मुश्ताक, मो शौकत अली, अनीसुल हक, अहमद अली सहित कई उपस्थित थे।
Jan 24 2025, 21:19