पीवीयूएनएल ने सीएसआर पहल के तहत रामगढ़ पुलिस को दिया 10 टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक

रामगढ़ :पीवीयूएनएल द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस को 10 टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक सभी गश्ती आवश्यक उपकरणों के साथ प्रदान की। इस दौरान पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरके सिंह ने इन बाइकों को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को औपचारिक रूप से सौंपा। इस अवसर पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पीवीयूएनएल द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये बाइक्स पुलिस बल की दक्षता को और अधिक मजबूत बनाएंगी। खासकर कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपातकालीन स्थितियों में तेजी से कार्रवाई करने में काफी लाभकारी सिद्ध होगा। सीईओ आरके सिंह ने कहा कि पीवीयूएनएल समाज और समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस तरह की पहल के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। यह योगदान पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रयास ने समाज के साथ पीवीयूएनएल की गहरी प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रमाणित किया है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और पीवीयूएनएल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थें।
गणतंत्र दिवस को लेकर सिदो कान्हू मैदान में हुआ अंतिम अभ्यास

रामगढ़: गणतंत्र दिवस पर सिदो कान्हू मैदान, रामगढ़ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को अंतिम अभ्यास किया गया। इस दौरान उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडा फहराया। अंतिम अभ्यास के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई।मौके पर उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अंतिम चरण की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम के भव्य व सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9ः05 बजे से शुरू होगा। उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10:45 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10ः50 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में प्रातः 10ः55 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 11:10 बजे , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 11:15 बजे एवं पुलिस लाईन रामगढ़ में प्रातः 11ः30 बजे झंडा फहराया जाएगा। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल को मिली दिल्ली चुनाव में बड़ी जिम्मेवारी


रामगढ: भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव -2025 में एक बड़ी और महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी। उन्हें दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्र पटेल नगर और राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक प्रबंधन का जिम्मे सौंपा है। चुनाव के दरम्यान ये दोनों विधानसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल की गतिविधि दिखेगी। सांसद मनीष जायसवाल अपने कुशल राजनीतिक चुनाव प्रबंधन, क्षमता और विद्वता का पिछले बिहार विधानसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, कर्नाटक विधानसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव में संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन कर प्रदर्शित कर चुके हैं। बीते झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पांच में से चार विधानसभा और हजारीबाग जिले के सभी पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत सुनिश्चित कराने में उनका अहम योगदान रहा था । सांसद मनीष जायसवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेवारी मिलने पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और यहां की जनता बेहद उत्साहित हैं और अपने सांसद को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहें हैं साथ ही विश्वास जाता रहें हैं कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में संगठन के पक्ष में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और पार्टी को जीत दिलाने में मदद पहुंचाएंगे ।
ग्राम हेसला में हुई लाखों की चोरी , गिद्दी थाना में दिया गया चोरी का आवेदन
रामगढ ( सिरका) : नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के रहने वाले हेसला निवासी सुभाष ठाकुर ने गिद्दी थाना में आवेदन दिया है और इस आवेदन में उन्होंने घर में चोरी होने की सूचना गिद्दी थाना को दिया गया है आवेदन में उन्होंने बताया कि सुभाष टाकुर पिता-स्व-मदन ठाकुर ग्राम-ममुना टोला हैसला थाना-गिट्टी में जिला-रामगढ़, झारखण्ड का स्थाई निवासी हूँ। मैं और मेरा परीवार बाहर में रहते है मैं चाण्डीव, चौका रिवात एक निजी फैक्ट्री में काम करता हूँ, एवं हमारा परीवार बच्चो की पढाई के सिलसिले में कलकत्ता में रहते है। पिछला छह महीनो के अन्दर हमारे घर में दो बार चोरी हो गई है। पहला चोरी 28/05/24 और दुबरा कल यानी 22/01/25 को रात्री में कुछ अज्ञात चोर घर में घुस कर 1-43" का सैमसंग एलइडी टीवी एक इन‌वाईटर का बैटरी एक कुलर एवं 2 चांदी का पायल, सीसीटीवी का डीवीआर मशीन तथा जमीन से सम्बंधीत कुछ जरूरी कागजात चोरी कर ले गए, साथ ही अलमीरा एवं घर का समान को तोड फोड करने से लाखो की क्षती पहुंचाया है। इसी तरह 28.8.24 को हुई हुई चोरी की घटना का आवेदन गिट्टी'A' थाना में दर्ज है, और इस क्रम में दो चोर को पकड़ा भी गया था लेकिन कुछ चोर फरार चल रहे थे। सुभाष ठाकुर ने निवेदन किया है कि इस तरह बार-बार चोरी होने से हमे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे हम सब परीवार बहुत भयभीत है। चोरो को पकड़ कर हमारा छती पुर्ती प्रदान करवाएं और चोरो के विरुध कठोर कानुनी कारवाई करें।
अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन अब 31 जनवरी को होगा।

रामगढ़ ( सिरका) : अखिल झारखण्ड कोयला श्रामिक संघ, अरगडा क्षेत्र कि दिनांक 27/01/2025 को होने वाली वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन का आयोजन जो साधु कुटिया रेलिगडा में रखा गया था। उसी दिन धनबाद में आजसू पार्टी का केद्रिय अधिवेशन रखा गया है। जिसके कारण वनभोज का कार्यक्रम स्थगित की गई, आगमी 31 जनवरी 2025 को तय किया गया है, इसकी जानकाती मांड विधायक निवाटी महतो एवं एजेकेएसएस के क्षेत्रीय कमिटी में प्रेस विज्ञिप्त जारी किया।इस मौक पर सत्येन्द्र महतो, प्रेमचंद्र शमी, विरजू साव देव कमर बोद‌या, प्रभात कुमार, एहुल सिंद, अजय सिंह, नंद्र मुंडा, गोपाल महतो, हरविंद्र महतो आदि उपस्थित थे।
अवैध शराब बेचने के विरुद्ध हुई कार्रवाई।

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निदेशानुसार स्थान-कुलही, थाना-रजरप्पा में अवैध शराब बेचने की सूचना पर त्वरित रूप से उत्पाद विभाग रामगढ द्वारा कुलही में स्थित विभिन्न होटलों एवं ढाबा में गहन एवं व्यापक उत्पाद छापामारी किया गया। जहाँ कुल 3 अभियोग दर्ज करते हुए 35 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 6.50 लीटर अवैध बीयर बरामद किया गया। जिसमें कि जीतू महतो के होटल से 10 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 6.50 लीटर अवैध बीयर बरामद करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। तत्पश्चात गंगाराम महतो के होटल से उत्पाद छापामारी कर 20 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए फ़रार अभियोग दर्ज किया गया। तत्पश्चात उमेश महतो के होटल में उत्पाद छापेमारी कर 5 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर हुआ माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर गुरुवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य ने सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर उपायुक्त ने सभी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की।
लाखों रुपए का लोहा चोरों ने कांटा घर शाहित वर्कशॉप के सेट के एंगल को काट कर ले गए।
रामगढ ( मांडू ) : घाटो वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल परेज पुर्वी उत्खनन परियोजना के कांटा घर सहित वर्कशॉप के सेट को लोहा चोरों द्वारा काट कर ले गए। जिसे सीसीएल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है आए दिन इस तरह का चोरी रात होते ही चोरी का सिलसिला शुरू हो जाता है । सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि चरहि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कबाड़ी दुकान के द्वारा इस प्रकार का चोरी करवाने का काम करवाया जा रहा है। इस संबंध में क्या कहते हैं सुरक्षा प्रभारी मुन्ना चौहान हम लोगों के द्वारा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है वहीं इस संबंध में चरहि थाना प्रभारी गौतम कुमार से फोन पर संपर्क करने की कोशिश किया गया जो नहीं हो पाया। सूत्र यह भी बदलते हैं कि आज यह नई बात नहीं है सीसीएल के परेज से सैकडो़ टन लोहा काट कर चोर ले गए।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ


रामगढ : रामगढ उपायुक्त चन्दन कुमार एवं अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के नेतृत्व में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का आयोजन "फुटबॉल मैदान, रामगढ़" में किया गया। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान कुल 53 शिकायतकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी शिकायतों / समस्याओं को पुलिस के समक्ष साझा किया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़ को स्वयं संबंधित मामले की जाँच कर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु थाना/ओ०पी० प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया, जिसमें कार्यक्रम के दौरान ही कुल 11 मामलों का निपटारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ / पतरातू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, माण्डु/गोला, परिचारी प्रवर, परिचारी, पुलिस केन्द्र, रामगढ, पुलिस निरीक्षक, माण्डू / गोला, सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी, पैरा लीगल वॉलंटियर एवं अन्य संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
रामगढ़:आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त चंदन कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।गणतंत्र दिवस के अवसर पर 16 विभागों जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, वन प्रमंडल रामगढ़, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़, जिला खनन विभाग, टिस्को वेस्ट बोकारो, जेएसएलपीएस रामगढ़, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला पंचायती राज कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय एवं पर्यटन विभाग द्वारा झांकी निकाली जाएगी।विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत वैसे लोग/ संस्थाएं जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र से हटकर विकास के लिए अथवा कोई सराहनीय कार्य किया हो उन्हें "रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार" से सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु अंतिम अभ्यास 24 जनवरी को संपन्न होगा। उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को कार्यक्रम के दौरान मैदान में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए किसी भी स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैदान के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, जमीन समतलीकरण व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में उपायुक्त ने नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य अधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी रात्रि 10:00 बजे से 26 जनवरी रात्रि 12:00 बजे तक जिले के सभी मधशालाओ एवं बधशालाओं को बंद रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को दिया।गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो-कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9ः05 बजे से शुरू होगा। उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10:45 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10ः50 बजे, उप विकास आयुकत कार्यालय में प्रातः 10ः55 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 11:10 बजे , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 11:15 बजे एवं पुलिस लाईन रामगढ़ में प्रातः 11ः30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इन सबके अलावा उक्त बैठक के दौरान झंडोत्तोलन के समय परेड की व्यवस्था, परेड के पूर्वाभ्यास की व्यवस्था, राष्ट्रीय गान, विधि व्यवस्था आदि विषयों पर भी चर्चा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।