सोनभद्र: जंगल में युवती का सर कुचलकर हत्या क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।कोन थाना क्षेत्र में हुई एक युवती की हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। ग्राम पंचायत रोगही के पास पडरक्ष के जंगल में मिली युवती की लाश ने पुलिस के साथ-साथ आम जनता में भी सनसनी फैला दी है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर भी उसकी तस्वीरें साझा की गई हैं। ताकि मृत महिला की पहचान हो सके। महिला की पहचान होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
पुलिस क्या कहती है
मौके पर एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ ओबरा हर्ष पांडे वह प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 25 साल के आसपास है। शव मिलने वाली जगह सड़क से काफी दूर है, जिस तक पहुंचने के लिए पैदल ही जाना पड़ता है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है।
क्या हैं सवाल?
युवती की हत्या किसने और क्यों की।क्या यह कोई सुनियोजित साजिश है।क्या इस हत्याकांड का कोई पुराना विवाद से संबंध है।इन सभी सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है। महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है। ऐसे में जरूरी है कि पुलिस और प्रशासन मिलकर अपराधियों पर लगाम लगाएं और लोगों को सुरक्षित महसूस कराएं।








Jan 23 2025, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.4k