नवादा :- मकान में चोरी की शिकायत करने पर बदमाशों ने किया सीआरपीएफ जवान पर हमला, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
नगर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।


जानकारी के अनुसार बंगाल में तैनात जवान कन्हैया कुमार अपने निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की शिकायत करने गए थे। इस बीच कुछ बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदरिया की बतायी गयी है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।


इस बावत नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है। जख्मी का फर्द बयान आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी। फिलहाल कोई आवेदन थाने को प्राप्त नहीं हुआ है बावजूद मामले की जांच व ग्रामीणों से पूछताछ आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मनरेगा में लूट की खुली छूट, जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति
नवादा जिले में मनरेगा योजना में लूट की खुली छूट है। बगैर काम कराये राशि का भुगतान किया जा रहा है।जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।


यही कारण है कि अब ग्रामीणों ने भी शिकायत दर्ज कराने से तौबा कर लिया है। ताज़ा मामला वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत की है। एक भी योजना में कार्य हुआ नहीं लेकिन भुगतान कर दिया गया। आश्चर्य तो यह कि यहां वैसे लोगों को मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है जो संपन्न किसान या फिर सरकारी नौकरी कर रहे हैं।

ऐसा हम नहीं बल्कि मजदूरों का फोटो जो झूठ नहीं बोलता कह रहा है। बावजूद मनरेगा के तहत निर्गत जाब कार्ड की जांच तक नहीं की जा रही है और फर्जी मजदूरों के नाम भुगतान किया जा रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल जांच करेगा कौन ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पथ दुर्घटना में सिरदला अंचल नाजिर व कर्मचारी की मौत
नवादा जिले के नेशनल हाईवे 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पंचगावां पुल के पास ब बाइक दुर्घटना में सिरदला अंचल नाजिर व राजस्व कर्मचारी की मौत हो गयी।


मृतकों की पहचान अंचल कार्यालय के नाजीर अनुज कुमार सिंह व अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश के रूप में की गयी है। हादसा एक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से हुई, जिसमें दोनों की जान चली गई। मौके पर पहुंचकर आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस ने दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि दोनों बाइक से नवादा जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक घटना घटी। घटना की जानकारी अन्य अधिकारियों के की ओर से जिलाधिकारी को दी गई। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद और एसडीओ अखिलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। सड़क दुर्घटना में अधिकारी और कर्मचारी की मौत की जानकारी सुनते ही समाहरणालय परिसर में काम करने वाले तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए।


घटना के बारे में डीएम ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की। दोनों प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर बाइक से आना-जाना करते थे, लेकिन आज शनिवार के दिन दोनों की जान चली गई। मौके पर पहुंची 112 आपातकालीन सेवा पुलिस व नेमदारगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।घटनास्थल पर पुलिस जवानों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आगे की जांच में पुलिस जुट गई है और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया । इस हफ्ते में दूसरी बार है, जब नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इससे पहले बीते 14 जनवरी को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला और एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। घटना नवादा-पटना एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के पास हुई थी। वहीं मरने वाले की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी श्याम सुंदर यादव के 16 साल के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई थी, जबकि जख्मी मीना देवी भी उसी गांव की रहने वाली थी। ये हादसा तब हुआ, जब तीन लोग एक ही बाइक पर बैठकर वीआईपी कॉलोनी से मकर संक्रांति पर अपने पैतृक गांव फतुहा जा रहे थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- गोनावां में खुला नया डाकघर, पीएमजी ने डाकघर का किया उद्घाटन, डाकघर से जुड़कर महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही है : पीएमजी
नवादा डाक मंडल अंतर्गत सदर प्रखंड क्षेत्र के गोनावां उप डाकघर का उद्घाटन मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार के कर कमलों से किया गया।


उद्घाटन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, नगर परिषद नवादा के मुख्य पार्षद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, कार्यपालक अभियंता डॉ अजीत कुमार शर्मा तथा पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव सहित कई समाजसेवी की गरिमामय उपस्थिति रही। वहीं मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी तथा डाक अधीक्षक नालंदा कुंदन कुमार मौजूद रहें। उद्घाटान पश्चात मुख्य डाक महाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि गोनावां डाकघर का उद्घाटन कर हमें गौरव महसूस हो रहा है। डाकघर के खुल जाने से गोनावां की आम जनता, ग्रामीणों तथा महिलाओं के साथ-साथ आस-पास के कई गांव को काफी सुविधा मिलेगी। अब लोग डाकघर के विभिन्न योजनाओं का लाभ गोनावां डाकघर से ही ले सकेंगें। मुख्य डाक महाध्यक्ष ने डाकघर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सुकन्या खाता की जानकारी देते हुए कहा कि यह खाता दस वर्ष के कम उम्र के बच्चियों का खोला जाता है, जो भारत सरकार के बहुत ही चर्चित और सबसे अधिक ब्याज देने वाली योजना है। इस दौरान उन्हांने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डाकघर से जुड़े हर परिवार डाकघर की योजनाओं का लाभ लें और अपना बचत खाता डाकघर में खोलें। उन्होंने डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के साथ-साथ डाक निर्यात केन्द्र के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि डाकघर से लोग जुड़कर खासकर महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही है। छोटे व्यवसायी, बड़े स्तर के व्यवसायी के साथ-साथ अब ग्रामीण महिलाएं भी डाकघर के डाक निर्यात केन्द्र के माध्यम से अपने घरेलु सामान जैसे- अचार, पापड़, हस्तकरघा से बने हुए वस्त्र, बास से बने हुए सामान, मखाना, सिलाव का खाजा तथा मधुवनी पेंटिग इत्यादि को विदेशो में बेच रहे है। डाकघर इसके लिए पुरा सहयोग करता है, यहां तक की डाकघर पैकिंग करने की सुविधा के साथ-साथ विदेशां में भेजने का कार्य कर रही है। उन्हांने लोगों से खासकर महिलाओं से डाकघर से जुड़कर निर्यातक बनने की अपील की। उद्घाटन समारोह के दौरान मंच पर उपस्थित लोगों ने नवादा डाक मंडल की प्रशंसा करते हुए गोनावां में डाकघर खुलने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने यह कहा कि मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार डाकघर की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहे है और नवादा के लोगों को भी डाकघर के माध्यम से काफी सुविधा मिल रही है। मौके पर उपस्थित डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि डाकघर अब पुरी तरह ऑन-लाइन कार्य कर रहा है, चाहें बचत खाता हो, बच्चों का आधार बनाना हो या विभिन्न बैंकों के खाता धारक भी अपने पैसे का भुगतान डाकघर के माध्यम से गोनवां डाकघर से ही सुविधा ले सकते है। मंच पर उपस्थित डाक अधीक्षक नालंदा कुंदन कुमार ने कहा कि गोनावां डाकघर खुल जाने से गोनावां डाकघर के ग्रामिणों के साथ-साथ आस-पास के कई गांव को अब काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें डाकघर की योजनाओं का लाभ लेने के लिए गोनावां से ही सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी। मौके पर उपस्थित जितेंद्र कुमार ने सभी लोगों से डाकघर से जुड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि डाक विभाग में आम लोगों के लिये काफी योजनाएं है, उनका लाभ ले और अपना खाता डाकघर में अवश्य खुलवायें। बताया गया कि गोनावां डाकघर का पहला पोस्ट मास्टर शंकर कुमार होगें। मौके पर डाक निरीक्षक राहुल कुमार, मार्केटिंग हेड जितेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अरविन्द कुमार, मनीष कुमार, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वीटी कुमारी, अंकित कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार तथा राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आमजनों को यातायात नियमों से अवगत करायेगा जागरूकता रथ, हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत जागरूकता


रथ को हरि झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। इस जागरूकता रथ के द्वारा सभी प्रखंडों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।

समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सड़क सुरक्षा अन्तर्गत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बिना हेलमेट के चलाने वाले दो पहिया वाहनों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट का गाड़ी ना चलायें। ’’आपकी सुरक्षा आपके हाथ।’’ जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सभी पेट्रौल पम्प पर बिना हेलमेट का पेट्रौल नहीं दिया जायेगा।


चार पहिये वाले वाहनों के लिए भी सीट बेल्ट बॉधने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सिर्फ चलान काटना एवं टैक्स कलेक्सन नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जाता है। उन्हीं के सुरक्षा हेतु यह जागरूकता अभियान चलाया गया है। किसी भी दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने पर बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के बिना गंभीर चोट या मृत्यु होती है, उसे रोकने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है।

जिला प्रशासन लागातार दुर्घटना को रोकने हेतु प्रयासरत है। सड़क सुरक्षा दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जायेगा। सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान लोग यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें, साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, इसके लिए विभागीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमजनों को यातायात नियमों का पालन कराने के प्रति जिला प्रशासन व परिवहन विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने आपस में मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचाने की बात कही। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य आम जनों को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। सड़क पर होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं मानवीय भूल (चालक की लापरवाही) की वजह से होती है।

उन्होंने बताया कि सावधानी बरते जाने से न सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, बल्कि सड़क यात्रा को सुरक्षित व सुखद भी बनाया जा सकता है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवेंदु शेखर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री ऋषभ शिवरंज, डीआरएम के आईआरडी एवं इडीएआर के डीआरएम मनीष कुमार, कुमार सुमन के साथ-साथ परिवहन विभाग के पुलिस पदाधिकारी एवं समाहरणालय के अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 07 एवं अन्य गिरफ्तारी 18 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 431 लीटर महुआ शराब एवं 15.375 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 34 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 06 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 912 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 48 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 04, ट्रैक्टर 01, पिस्टल 01, जिंदा कारतूस 01, मैगजीन 02, महुआ घोल विनष्ट 100 लीटर एवं भट्टी विनष्ट 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- प्राथमिक विद्यालय तिलैया से चोरों ने चुराया चावल और खेल सामग्री
नवादा जिले में चोरी की घटनाएं कमने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है।


चोरों ने जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत की प्राथमिक विद्यालय, तिलैया में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय तिलैया की प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी ने बताया कि सुबह विद्यालय पहुंची तो देखा कि स्टोर रूम और किचन का ताला टूटा है ।

जब स्टोर रूम और किचेन में गई तो देखा कि मध्याह्न भोजन के लिए रखा चावल गायब है और विद्यालय में बच्चों के खेलने के कई समान गायब पाया।घटना की सूचना रजौली थाना और 112 को दिया।घटना की सूचना पर विद्यालय पहुंचे डायल 112 की टीम और रजौली पुलिस ने मामले की जांच की।प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी ने चोरी की घटना का आवेदन रजौली थाना को दिया और दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- साइबर अपराधी के घर से पिस्टल, कारतूस व विदेशी शराब बरामद
नवादा दो दिन पूर्व साइबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधी के घर से जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस तथा दो बोतल विदेशी शराब जब्त किया है।


गिरफ्तार साइबर अपराधी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह का पुत्र विकास कुमार उर्फ रोहित है। इस बावत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ तथा शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को कई मोबाइल, सिम तथा कस्टमर डाटा के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार विकास से पूछताछ में उसके घर में पिस्टल तथा विदेशी शराब होने की बात कहा गया। उसके बाद साइबर थाना पुलिस तथा वारिसलीगंज थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में विकास के घर से एक पिस्टल, एक करतूस, मैगजीन तथा 2 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिस्टल, कारतूस, मैगजीन तथा विदेशी शराब बरामद होने के उपरांत आर्म्स एक्ट तथा नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रिमांड करने की प्रक्रिया की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बाल विकास परियोजना के तहत योजनाओं का हुआ समीक्षा बैठक
आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सेवाओं



एवं योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिला पदाधिकारी द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि लगातार केंद्रों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने सभी एलएस को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्य के विरूद्ध ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें साथ ही कहा कि लक्ष्य के 75 प्रतिशत से कम केन्द्रों का निरीक्षण करने वाले एलएस का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस को दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 2670 आंगनबाड़ी केंद्र है। जिसमें 1067 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन है। उन्होंने बताया कि 0 से 01 वर्ष वाले बच्चों का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 11762 लाभुकों को पंजीकृत किया गया है, जबकि 01 से 02 वर्ष वाले बच्चों का 224 लाभुकों का पंजीकृत किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी महिला पर्यवेक्षकों को कहा कि केंद्र की जांच उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जांच के क्रम में प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण ट्रैकर पर एंट्री की केंद्रवार समीक्षा करने का निदेश दिया गया। उन्होंने लाभुकों के पोषण ऐप से चेहरा सत्यापन के बाद ही केंद्रों में पोषाहार का वितरण ससमय करने का निदेश दिया। बच्चों का टीएचआर का वितरण ससमय पर एवं सही मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया। बाल संरक्षण के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परवरिश योजना के तहत एचआईवी एवं कुष्ट मरीजों का सदर अस्पताल से डाटा संग्रह कर ऐसे परिवारों को परवरिश योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।


जिला पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण एवं पेयजल के लिए चापाकल अथवा नल-जल का कनेक्शन लेना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम पांच आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच अवश्य करें तथा सेविकाओं द्वारा वितरित टीएचआर का डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वेट मशीन की उपलब्धता का अनुश्रवण महिला पर्यवेक्षकों को करने का निर्देश दिया। आज इस बैठक में बाल संरक्षण प्रभारी डॉ0 राज कुमार सिंहा, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती निरुपमा शंकर के साथ-साथ सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- चोरों का अनवरत सिलसिला जारी, हिसुआ के ज्वेलरी दुकान को बनाया निशाना, हिसुआ सहित अलग-अलग क्षेत्र में हुई और चोरी की वारदातें
ठंड की कंपकंपाती रात में चोरों का आतंक चरम पर है। चोरों ने एक रिटायर्ड दारोगा, एक आभूषण दुकान और एक मंदिर को खंगाल दिया।


एक घटना जिला मुख्यालय से सटे गोनावां, दूसरा हिसुआ नगर और तीसरी घटना गोविंदपुर के थाली स्थित मंदिर की है। नगर के वार्ड 3 गोनावां में रिटायर्ड दारोगा श्रवण कुमार का मकान है। हाल ही में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना से सेवानिवृत हुए हैं। उनके घर को पिछले दिनों चोरों ने खंगाल दिया। पुत्र ओंकार कुमार ने नगर थाना को दिए शिकायत में बताया है कि अपना घर बंद कर ससुराल जलालपुर गांव चले गए थे। किराएदार उमाशंकर तिवारी अपने घर विदुपुर (वैशाली) से वापस लौटे। घर बंद था तो उन्होंने कॉल कर घर खोलने के लिए बुलाया। जब ससुराल से पहुंचकर घर खोलने लगा तो ताला टूटा पाया। अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। 13 भर सोने का गहना जिसमें कान की बाली 3, चेन 3, अंगूठी 5, कंगन 4 सहित 50 हजार रुपए नकद चोरों द्वारा चोरी की गई है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि ओंकार कुमार की बेटी की शादी की तैयारी घर में चल रही थी। 6 मार्च 25 को शादी होनी है। इस बीच चोरों ने बड़ा नुकसान पहुंचा दिया। 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार मूल रूप से पकरीबरावां थाना इलाके के खपुरा गांव के निवासी हैं। रात को हिसुआ बाजार के राजगीर रोड में मोहन ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान को भी चोरों ने खंगाल दिया। सुबह घटना का पता चला।दुकान के संचालक मोहन कुमार वर्मा के अनुसार सुबह में आसपास के दुकानदारों ने दुकान का ताला टूटा होने की सूचना दी।


उनके अनुसार 8 लाख मूल्य के आभूषणों की चोरी की गई है। सूचना के बाद हिसुआ थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इन घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार स्थित हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रहे रुपए उड़ा लिया। पेटी में गुप्त दान के पैसे होते थे। ऐसे में चोरी गई रकम के बारे में स्थिति साफ नहीं है। वैसे पुजारी के अनुसार करीब 5 हजार रुपए की चोरी की गई है। थाली थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !