नवादा :- बाल विकास परियोजना के तहत योजनाओं का हुआ समीक्षा बैठक
आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सेवाओं एवं योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक हुई।


जिला पदाधिकारी द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि लगातार केंद्रों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने सभी एलएस को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्य के विरूद्ध ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें साथ ही कहा कि लक्ष्य के 75 प्रतिशत से कम केन्द्रों का निरीक्षण करने वाले एलएस का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस को दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 2670 आंगनबाड़ी केंद्र है। जिसमें 1067 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन है। उन्होंने बताया कि 0 से 01 वर्ष वाले बच्चों का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 11762 लाभुकों को पंजीकृत किया गया है, जबकि 01 से 02 वर्ष वाले बच्चों का 224 लाभुकों का पंजीकृत किया गया है।


जिला पदाधिकारी ने सभी महिला पर्यवेक्षकों को कहा कि केंद्र की जांच उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जांच के क्रम में प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण ट्रैकर पर एंट्री की केंद्रवार समीक्षा करने का निदेश दिया गया। उन्होंने लाभुकों के पोषण ऐप से चेहरा सत्यापन के बाद ही केंद्रों में पोषाहार का वितरण ससमय करने का निदेश दिया। बच्चों का टीएचआर का वितरण ससमय पर एवं सही मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया। बाल संरक्षण के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परवरिश योजना के तहत एचआईवी एवं कुष्ट मरीजों का सदर अस्पताल से डाटा संग्रह कर ऐसे परिवारों को परवरिश योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण एवं पेयजल के लिए चापाकल अथवा नल-जल का कनेक्शन लेना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम पांच आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच अवश्य करें तथा सेविकाओं द्वारा वितरित टीएचआर का डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वेट मशीन की उपलब्धता का अनुश्रवण महिला पर्यवेक्षकों को करने का निर्देश दिया। आज इस बैठक में बाल संरक्षण प्रभारी डॉ0 राज कुमार सिंहा, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती निरुपमा शंकर के साथ-साथ सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- माउंटेनमैन दशरथ मांझी की जयंती मनी, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर डाला प्रकाश
नवादा नगर के खुरी नदी के किनारे माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी की 91वीं जयंती कपिल देव मांझी की अध्यक्षता में मनाई गई।


समारोह के मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने दीप प्रज्वलित कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दशरथ मांझी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।अनुयायियों से कहा कि दशरथ मांझी का जन्म गया जिले के ग्राम गेहलौर में हुआ था। सन 1959 में माउंट मैन दशरथ मांझी की पत्नी खाना लेकर आ रही थी।


पहाड़ से टकराकर गिर जाने से चोटिल हो गई एवं इलाज के अभाव में उनकी धर्म पत्नी की मौत हो गई । तब माउंटेन मैन ने संकल्प लिया था कि आज के बाद किसी भी महिला पुरुष को चोट लगने से घायल नहीं होना पड़ेगा और उन्होंने एक छेनी एक हथौड़ी के माध्यम से 110 मीटर लंबा एवं 9.1 मीटर चौड़ा तथा 7.7 मीटर गहरा रास्ता बनाने का काम किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वहां एक सुंदर सड़क बनाया गया है। पहाड़ के बगल में माउंट मैन दशरथ मांझी की याद में संग्रहालय का निर्माण कराया गया है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माउंट मैन दशरथ मांझी को सम्मानित करते हुए अपनी कुर्सी पर बैठाने का काम किया था और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानजनक देखभाल एवं सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया।


जयंती समारोह के मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष जयशंकर चंद्रवंशी,शिव शरण मांझी किरण कुमारी, शिवानी कुमारी, भारत मांझी, सुरेंद्र मांझी,कांग्रेस मांझी, सुरेंद्र मांझी ,मीना देवी, शीला देवी ,वृंदा देवी के अलावे सैकड़ो लोगों ने माउंट मैन दशरथ मांझी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- साइबर अपराधी गिरफ्तार , छह मोबाइल जब्त
पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, ब्रांडेड कंपनी का एजेंसी तथा सस्ते दर पर लोन के अलावा वाहन व अन्य समानों को दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने


वाले गिरोह का इन दिनों जिले के कई थाना क्षेत्र हब बन चुका है। प्रतिदिन जिले के विभिन्न एटीएम से लाखों का बारा-न्यारा कर गिरोह के सदस्य आमलोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर थाना पुलिस ने जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल बरामद किया है।

साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की अरियन गांव में बैठकर साइबर ठगी का काम कर रहे है। सूचना से एसपी अभिनव धीमान को अवगत कराया गया। पश्चात् एसपी ने साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर एक ठग को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद फोन के गैलरी, वाट्सएप चैट में फिल्पकार्ट, बजाज फाईनांस, पर्सनल लोन, धनी इनस्टेंट पर्सनल लोन का आईडी, कार्ड एवं ईकार्ट लोजेस्टिक का एड तथा डाटासीट बरामद किया गया।

कई ठगो से पैसे का लेन-देन का ट्रान्जेंक्शन का स्क्रीनशोंट, क्यूआर कोड, ऑन लाईन प्रोडक्ट आर्डर का स्क्रीनशॉट, लोन रिपेमेंट से संबंधित दस्तावेज, फर्जी लोन एप्रुवल लेटर एवं अलग-अलग व्यक्तयों के नाम से लोन ड़िटेल्स का स्क्रीनशॉट, भिन्न-भिन्न नाम व पते के व्यक्ति का आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड का फोटो बरामद किया । उन्होंने बताया कि उक्त ठग वर्तमान में कैश ऑन डिलिवरी, ऑनलाईन शॉपिग, फ्लपकार्ट साईट से खरीदारी करने वाले लोगों का पुरी जानकारी इक्कठा कर ऑर्डर करने वाले व्यक्तियों से फोन कर उनके प्रोडेक्ट के बारे मे जानकारी देकर उन्हें विश्वास मे लेकर, उन्हें उनके ऑर्डर में तकनीकी समस्या का झांसा देकर ऑर्डर डेलिवरी ना होने की बात कहकर उनसे पैसा ठगी का काम करते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरूद्ध साइबर थाना कांड संख्या-08/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि खासकर जिले के वारिसलीगंज, पकरीबारावां, काशीचक, हिसुआ तथा शाहपुर थाना के दर्जनों गांव स्थित बाग-बगीचा तथा खेत-खलिहान में फोन लेकर ठगी करने के लिए गिरोह के सदस्यों का जमावड़ा लगा रहता है।

गिरफ्तार ठग जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव निवासी दीपनारायण सिंह का पुत्र विकास कुमार उर्फ गोलू है। डीएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में साइबर थाना के एसआई रविरंजन मंडल, एसआई निलेश कुमार सिंह, सिपाही चंदन कुमार राम, धुरी कुमार, रंजन कुमार, चालक सिपाही पियूष कुमार के अलावा साइबर थाना के अन्य जवान सहित स्वाट जवान शामिल थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- न्याय की आस में भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, आरोपी फरार, न्याय के लिए चक्कर काट रहा पीड़ित परिवार
नगर में 5वीं की छात्रा का किडनैप कर दुष्कर्म के मामले में परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगाने के बाद अब निराश होने लगे हैं।


आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और शिकायत वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने के लिए पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने निष्पक्ष कार्रवाई के लिए डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान से गुहार लगायी है लेकिन घटना के 2 माह से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई शून्य रही। मामला नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की बताई जाती है। पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी 12 साल की बेटी शहर के एक निजी स्कूल में पांचवीं की छात्रा है, जिसे 27 अक्टूबर को पड़ोस के ही एक युवक मो. साहब ने देर शाम घर के नजदीक से किडनैप कर कोलकाता, विशाखापटनम और रांची ले जाकर नशे और बेहोशी का दवा देकर उसके साथ महीनों तक गलत काम किया।

थाने को दिए गए शिकायत के बाद आरोपी की तलाश में जब पुलिस की दबिश बढ़ी तो अपहरणकर्ता पड़ोसी युवक मो. साहेब लड़की को एक महीना 8 दिन बाद शहर के सद्भावना चौक पर छोड़ कर चलता बना था। घटना के 2 माह से अधिक बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी के परिवारवाले उसे शिकायत वापस लेने के लिए कह रहे हैं। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो सपरिवार को अंजाम भुगतने के लिए धमकियां दी जा रही है।

दुष्कर्म के आरोपी युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी राजा नगर मोहल्ले का निवासी मो. रसीदी का पुत्र मो. साहब बताया जाता है। आरोपी युवक दो बच्चे का पिता है।दुष्कर्म पीड़िता छात्रा के मुताबिक पड़ोसी ने घर के नजदीक से किडनैप कर कोलकाता, विशाखापटनम और रांची ले जाकर नशा और बेहोशी की दवा देकर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया । दुष्कर्म के दोषी युवक की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार डीएम और एसपी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। पीड़ित परिवार ने डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। बावजूद पुलिस की जमीर लाभ- शुभ के चक्कर में जाग नहीं रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- द्वितीय अपील के तहत् 02 शिकायतों का हुआ निपटारा
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय


अपील की सुनवाई की। आज द्वितीय अपील के तहत 05 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 02 मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद श्री नवल सिंह, ग्राम-अरियन, पोस्ट-सिसवां, प्रखंड हिसुआ द्वारा द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया। जिसमें संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉच प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके अनुसार शिकायत का निपटरा कर दिया गया। शिकायतकर्ता श्री अविनाश कुमार, ग्राम-बरहर, पोस्ट-वंश गोपाल, प्रखंड-रजौली द्वारा ऑनलाईन शिकायत दर्ज किया गया था, जिसे संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉच प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके अनुसार शिकायत का निपटरा कर दिया गया।


बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।


विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 35 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


हत्या में 03, साईबर क्राईम में 03, एडीपीएस एक्ट में 01 मद्य निषेध में 05, पुलिस पर हमला में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 20 कुल 35 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 08 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 12 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 04 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 429 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 12 हजार 500 रूपया वसूला गया है।

अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोबाईल 01, ट्रैक्टर 01 एवं टेलर 01 बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा किया बुलंद 70 वर्षों से पुल की कर रहे हैं मांग, नहीं हो सका पुरा
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बिहार - झारखंड सीमा पर बसे गोविंदपुर पंचायत की सरकंडा गांव निवासियों ने आगामी


विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है। बहिष्कार को सफल बनाने के लिए मकर संक्रांति के दिन ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकालकर 'पुल नहीं तो वोट नहीं' का नारा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि संकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग पिछले 70 वर्षों से लगातार की जा रही है। लोकसभा व बिहार विधानसभा चुनाव के समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन आजतक पुल दिवास्वप्न बना हुआ है।

सर्वाधिक परेशानी बरसात के दिनों में तब होती है जब संकरी नदी लबालब पानी से भर जाता है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा का सामान तक मुश्किल हो जाता है। और तो और गंभीर रूप से बीमार या गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना दिन में तारे देखने के समान हो जाता है। ऐसे में कई की इलाज के अभाव में असमय मौत हो जाती है। पुल नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ संकरी नदी पार बसे ग्रामीणों के घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम आरंभ कर दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मुखिया ने रोजगार सेवक की बेरहमी से की पिटाई, थाने में आवेदन दे लगाई न्याय की गुहार
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड के सहवाजपुर सराय पंचायत की मुखिया के विरूद्ध पंचायत रोजगार सेवक ने बेरहमी से पिटाई किए


जाने का आरोप लगाया है। इस बात थाने आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है। रोजगार सेवक प्रवीण कुमार का आरोप है कि इन्दिरा आवास एवं मनरेगा कार्य से पंचायत की गान्धी नगर गया था। योजनाओं का सर्वे करना था।

पहुँचने के पूर्व से ही मुखिया राकेश कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहाँ उपस्थित थे। जैसे ही कार्य करना प्रारम्भ किया मुखिया द्वारा रोक दिया गया।मुखिया ने कहा कि तुम्हे अपने मन से कुछ नहीं करना है।


मैं जो कहूँगा वही करना है। इस बीच दोनो में तू-तू , मैं-मैं होने लगी। आरोप है कि मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ कमरे में बन्द कर बेरहमी से पिटाई करते हुए गले में रहे मफलर से गला घोंट कर जान से मारने का प्रयास किया।


इस दौरान उन्होंने शरीर में पहनें कपड़े तक उतार दिया तथा लाठी डंडे से जमकर पिटाई की। रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं ऋण पुनरीक्षण समिति की हुई बैठक
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय ऋण 


पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिला में चल रहे ऋण वितरण, बैंकों की प्रगति, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन और ऋण लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गई।

ऋण वितरण अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे किसानों, स्वरोजगार योजना से जुड़े लाभार्थियों और छोटे उद्यमियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराएं। सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन अन्तर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपातरू बैंकों को अपने क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।


एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) की समीक्षा के क्रम में बैंकों को एनपीए में कमी लाने और बकायेदारों से वसूली प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया। कृषि ऋण को प्राथमिकता देने और किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों और विभागों को निर्देश दिया कि वे ऋण संबंधी प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाएं, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


बैठक के अंत में डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा जताई कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे और जिले के विकास में योगदान देंगे। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रभारी बैंकिंग शाखा, एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग, आरसेटी के प्रतिनिधि, आरबीआई के प्रतिनिधि के साथ-साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 38 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


साईबर क्राईम में 01, मद्य निषेध में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 36 कुल 38 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 693 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 29 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01, मोबाईल 01 एवं एटीएम कार्ड 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !