अल्पसंख्यकों को मजबूत करना प्राथमिकता: जोया परवीन
रामगढ़ : चितरपुर ओवरब्रिज के निकट होटल पंच सिया में रामगढ़ जिला अपसंख्यक काँग्रेस के अध्यक्ष जोया प्रवीण की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये पदाधिकारियों ने संगठन मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मुख्यरूप से मौजूद अल्पसंख्यक विभाग के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सह कांके विधायक प्रतिनिधि अख्तर अली, प्रदेश महासचिव महमूद अली, रामगढ़ विधायक ममता देवी, बजरंग महतो, उपस्थित हुए। मुख्य अतिथियों ने कहा की रामगढ़ में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष के चयन हेतु बैठक रखी गई है। जिसके बाद रामगढ़ जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी के अध्यक्ष श्रीमती ज़ोया परवीन को पुनः अध्यक्ष बनाने हेतु बैठक कर अल्पसंख्यक कमिटी के पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों ने एक सुर में कहा रामगढ़ में अल्पसंख्यक कमिटी की अध्यक्ष जोया परवीन को ही बनाया जाए ताकि अल्पसंख्यक कमिटी को मजबूती मिल सके साथ ही पार्टी को बल मिले ताकि अल्पसंख्यकों के साथ न्याय हो सके हम सभी जिला अध्यक्ष जोया परवीन के साथ हैं। आगे अतिथियों ने कहा रामगढ़ अल्पसंख्यक वर्ग खुद को संगठित करने के लिए आगे आये,क्योंकि जबतक आप संगठित नही होंगे तब तक आपको आपके हक अधिकार के लिए दर दर की ठोकरे खानी नहीं पड़ेगी। मौके पर जिला अध्यक्ष जोया प्रवीण नें बताया की जिले में अल्पसंख्यकों को एकमंच पर लाकर एकजुट करते हुए काँग्रेस पार्टी को मजबूती देना एकमात्र उद्देश्य है। मौके पर अल्पसंख्यक कमिटी के नेता सब्बीर अंसारी, अल्यास अंसारी, रियासत खान, असगर अली, मो नासिर, मो आशिक, मुस्तकीम खान, आरिफ अंसारी, अहमद अली, बन्नी गांधी, रितेश दास मौजूद थे।
एफजेसीसीआई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने रक्षा राज्यमंत्री को लिखा पत्र

रामगढ़। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने देश के रक्षा राज्मंत्री संजय को पत्र लिखा है। रक्षा राज्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि रामगढ़ कैंट बोर्ड के 7200 एकड़ भूमि को कैंट बोर्ड से मुक्त कराये जाने की प्रक्रिया चल रही है। पत्र में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में पहल जारी है। श्री साहू ने पत्र में बताया कि मामला अब कैंट बोर्ड में है जहां 74 कर्मी कार्यरत हैं। बताया कि कर्मियों के राज्य सरकार में समायोजन को लेकर मामला लंबित है। अमित साहू ने पत्र में बताया है कि इस मामले में रामगढ़ जिले के व्यापारियों की कुछ प्रमुख समस्याएं सुझाव हैं।जिन पर आपके माध्यम से हम सभी सहयोग चाहते हैं। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने पत्र में बताया है कि सुभाष चौक के निकट माता विघ्नेश्वरी मंदिर है। बताया कि इसके परिसर की भूमि सेना की क्लास ए श्रेणी में आती है। इसे सेना द्वारा रात में बंद कर दिया जाता है और फिर सुबह में खोला जाता है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पत्र में मांग की है कि मंदिर को सेना के अधिकार क्षेत्र से मुक्त करवाया जाए। अमित साहू ने पत्र में बताया है कि रामगढ़ कैंटोंमेंट के वार्ड नंबर 7 और 8 का कुछ भाग सेना की सी श्रेणी में आती है । इसे भी प्रतिबंधित सूची में रखा गया है । लेकिन वर्तमान में सी श्रेणी की भूमि पर सैकड़ों घर का निर्माण हो चुका है। जिसमें ं हज़ारों की संख्या में लोग वर्तमान में रह रहे है। इस भू-भाग को भी प्रतिबंधित सूची से हटाने की कृपा की जाए।श्री साहू ने रक्षा राज्य मंत्री से अनुरोध किया है कि शहर के बीच में स्थित फुटबॉल ग्राउंड को नगर परिषद के अधीन रखा जाए।क्योंकि रामगढ़ फुटबॉल मैदान ही शहरवासियों के लिए सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए एकमात्र साधन है।अमित साहू ने पत्र में कहा है कि भुरकुंडा जाने के क्रम में प्राचीन बंजारी मंदिर के समीप स्थित बंजारी ग्राउंड भी वर्तमान सेना के अधीन में है। शहरवासियों की सुविधा के लिए इस ग्रांउड को सुबह-शाम खुलवाना उचित रहेगा।रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को लिखे पत्र में अमित साहू ने कहा है कि इन कार्यों के लिए शहर के व्यवसायी और आमलोग आपके आभारी रहेंगे।
गिद्दी दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति उपवास कार्यक्रम
गिद्दी। दामोदर पुल के समीप गिद्दी भुरकुंडा दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को उपवास किया गया, यह उपवास प्रात 10 बजे से शाम चार बजे तक किया गया इस उपवास का मुख्य उद्देश्य प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन को चीर निन्द्रा से जगाना है क्यों कि पुल की स्थिति बेहद चिंताजनक है यदि अविलम्व पुल की व्यापक मरम्मती नहीं किया जाएगा तो पुल गिर जाएगा सर्वे टीम के अनुसार फूल काफी कमजोर हो चुका है रामगढ़ में जोड़ने वाला यह एक पुल है जिसमें आने जाने वाले लोगों का एक मात्र आवागमन का साधन है। साथ ही अरगडा क्षेत्र एवं बरका स्याल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग का एक ही रास्ता है। विभागीय लापरवाही मे पुल उलझकर रह गया है। सीसीएल प्रबंधन राज्य सरकार के विभागों को दोषी ठहरा रहा है और राज्य सरकार के विभागिय अधिकारी सीसीएल प्रबंधन को दोषी ठहरा रही है। इसी वजह से आज गिद्दी भुरकुंडा दामोदर पुल बचव संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम रखा गया लेकिन इस सांकेतिक उपवास के बाद भी प्रबंधन एवं प्रशासन राज्यसमा ने त्वरित कारवाई नहीं किया तो यह समिति दिनांक 31 जनवरी को क्रमीक बंदी यानी पुरी तरह आवागमन बाधित किया जाएगा। उपवास कार्यक्रम में शशी सिंह, पुरुषोत्तम पान्डेय, गुड्डु यादव, सतीश सिंह, ठाकुर दास महतो, देवी, सुमन देवी ,राजबल्लभ सिंह, महादेव महली ,व्रज किशोर पाठक, राजदीप प्रसाद, सियाराम सिंह, नरेश बेदिया, मोहन केसरी, गुंजन साव (मुखिया) कार्यक्रम मे अन्य लोगो ने समर्थन कर रहे चंदन सिंह इन्द्रजीत प्रसाद, सुभाष विश्वकर्मा, सुनील दुबे, राजेश सिंह, गौतम बनर्जी, जन्मेजय सिंह, दीपक झा, अमलेश सिंह, दीपक सिंह, आदि लोग मौजूद थे
गंधौनिया में दो दिवसीय मेला संपन्न टुसू प्रतियोगिता आयोजित हुई।


गिद्दी। डाड़ी प्रखंड के कनकी पंचायत के गंधौनिया में दो दिवसीय मेला का संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जयसवाल विशिष्ट अतिथि मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक तिवारी महतो,डाड़ी भाग वन के ज़िप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह,डाड़ी बीडीओ सह सीइओ कमल कांत वर्मा, थाना प्रभारी और मुखिया लक्ष्मी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया गया था मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि झारखंड में टुसू पर्व पूरे धुमधाम से मनाया जाता है और मैं मंच से घोषणा करता हूं कि इस मंदिर में शिवलिंग दुंगा और नंदी पार करने के लिए एक पुल का निर्माण करूंगा। विशिष्ट अतिथि तिवारी महतो ने कहा कि पुल का निर्माण कार्य हम और सांसद मिलकर करूंगा और गंधौनिया को पर्यटक स्थल के रूप में बनाने का कार्य करूंगा। विशिष्ट अतिथि ज़िप सदस्य सह भाजपा नेता सर्वेश कुमार सिंह ने मेला में संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बहुत ही सुन्दर तरीके से मेला का आयोजन किया गया है जो समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद देता हूं और इस पर्यटक स्थल को हम सबों को मिलकर एक अच्छा पर्यटक स्थल बनाने का कार्य करेंगें।इस ऐतिहासिक मौके पर मुखिया लक्ष्मी देवी, भाजपा नेता पुरूषोत्तम पांडेय, बीडीओ सह सीइओ कमल कांत वर्मा, थाना प्रभारी और पंचायत समिति सदस्य गणेश महतो और सुमित्रा देवी ने संबोधित किया। पर्यवेक्षक बालेश्वर पटेल ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर मेला ऐतिहासिक रूप से टुसू प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।जिसमें प्रथम रोयांग की टीम रहा, द्वितीय स्थान बलसगरा और तृतीय स्थान होसीर की टीम रहा जबकि सेनेगडा और पूरनाडीह की टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।मुख्य रूप बालेश्वर पटेल, राजेश महतो,कुमेश्वर महतो, प्रमोद कुमार महतो, तुफानी राम, खेमलाल यादव,राजू महतो, धनराज यादव, पिंटू साव गुलशन साव,देवासी महतो, वकील महतो, मंगलदेव महतो, कपिल देव महतो, बसंत प्रजापति, अनिल महतो, जयलाल महतो, तुलसी महतो, बिहारी महतो, गुलचंद महतो, कौशल महतो,लालधन महतो,केतर मुंडा और काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
पंजाब रेजिमेंटल सेन्टर रामगढ से हार्दिक मिलन दल 3.0 को फ्लेग आफ करके रवाना किया गया।

रामगढ : सेना दिवस के उपलक्ष्य पर जे एवं बी सब एरिया की देखरेख में पंजाब रेजिमेंटल सेन्टर रामगढ़ कैंट के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, वीरनारियों के कल्याण व उनके आश्रितों के लिए हार्दिक मिलन दल 3.0 के रूप में नामित टीम जम्मू और कठुआ जिलों में तथा हिमाचल प्रदेश के चम्बा, नूरपुर और बिलासपुर जिलों में एवं पंजाब के पठानकोट, तरंतारण, फिरोजपुर, मुक्तसार साहिब और भटिंडा जिलों के भूतपूर्व सैनिकों तक पहुंचेगी। इस दल को ब्रिगेडियर संजय चंद्र काण्डपाल, कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, द्वारा 15 जनवरी 2025 को 10 बजे फ्लेग आफ करके रवाना किया। इस मुहिम की शुरूआत वर्ष 2023 में की गयी थी जो कि वर्ष 2025 में यह हार्दिक मिलन 3.0 का तीसरा सफल प्रयास है। इस दल के द्वारा इन तीनों राज्यों के सभी भूतपूर्व सैनिक और वीरनारियों की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण किया जाएगा तथा इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिकों और वीरनारियों के लिए सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाली सुविधाएं और पेंशन संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
भदानीनगर महुआटोला में नाबालिग ने अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या की।
भुरकुंडा : रामगढ के भदानीनगर ओपी अंतर्गत महुआटोला में नाबालिग ने अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची भदानीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार महुआटोला निवासी राजेश एक्का का 17 वर्षीय पुत्र अनमोल एक्का रोजाना की तरह मंगलवार की रात अपने कमरे में सोने गया। सुबह उसके पिता ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।इसके बाद मृतक के पिता राजेश एक्का ने खिड़की से अंदर झांका तो अनमोल को पंखे पर फंदे के सहारे झूलता पाया। इसके बाद मामले की जानकारी पर स्थानीय लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव का पंचनामा करते हुए कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल आत्महत्या के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस जांच में लगी है।
लक्ष्य कोल कंपनी डायरेक्टर संदीप साहू के आरा--सारूबेड़ा कालोनी स्थित आवास सह कार्यालय में जीएसटी जमशेदपुर की टीम ने मारा छापा

कुजू । कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत आरा -सारूबेड़ा स्थित लक्ष्य कोल कंपनी डायरेक्टर संदीप साहू के आवास सह कार्यालय में बुधवार सुबह 8 बजे जीएसटी जमशेदपुर की टीम ने छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व जीएसटी के संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना कर रहे थे। छापामारी दल ने कंपनी के रेलवे साइडिंग स्थित डीपो में भी छापा मारा।इस दौरान संदीप साहू फरार मिला।दल ने संदीप साहू के पिता डालेश्वर साहू से मामले को लेकर सघन पुछताछ कर रही है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्य कोल कंपनी डायरेक्टर संदीप साहू शातिराना अंदाज में अपने घर परिवार के सदस्यों सहित नौकरों के नाम से लगभग 25--30 अलग अलग कंपनी बनाकर करीब सौ करोड़ रूपए जीएसटी टैक्स की चोरी की है। मामले को लेकर छापामारी दल दल कार्यालय एवं आवास में मिले संबंधित कागजातों को अपने कब्जे में कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। श्री सक्सेना ने बताया कि फिलहाल संदीप साहू फरार है। उसे जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा।छापामारी में विभाग के आरके टोप्पो, राजीव रंजन, सतीश कुमार, राजेश कुमार, बबलु सिंह, आशुतोष सहित सदलबल के जवान शामिल हैं।
गोला प्रखंड कार्यालय में विधायक कार्यालय का उद्घाटन
गोला : गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक कार्यालय का उद्धघाटन विधायक ममता देवी ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया। साथ ही सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी डा सुधा वर्मा व अंचल अधिकारी समरेश भंडारी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किए साथ ही माननीय विधायक जी ने कहा की ब्लॉक में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा आम लोगो को वृद्धा पेंशन मईया सम्मान योजना अबुवा आवास पीएम आवास मोटेसन सभी तरह की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
मकर संक्रांति पर्व पर बसरिया साधु कुटिया में भव्य मेला का आयोजन

गिद्दी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैलीगढा बसरिया प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया में मकर संक्रान्ति पर्व पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। साथ ही कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो व बतौर विशिष्ट अतिथि रैलीगढा पीओ एएन सिंह, जिप सदस्य पिंकू देवी, मुखिया रिंकी देवी, गुंजन साव, पूर्व मुखिया पच्चू भुइयां, प्रदीप रजक ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसके पूर्व मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने रैलीगढा चांदनी चौक में धरम दा ढाबा का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर मांडू विधायक ने कहा कि यहां पर विशिष्ट भोजन का उत्तम प्रबंध है। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की बात कही। मेला में गिद्दी, रैलीगढ़ा, बुंडू, बसरिया, बसकुदरा, टोंगी, सुइयाडीह गांव के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया का सुंदरीकरण किया जाएगा। यहां पर कई वर्षों से मकर संक्रांति पर्व पर भव्य मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी के द्वारा आयोजित की जाती है। जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गांव के हर क्षेत्र में विकास योजना धरातल पर दिखेगी। जिप सदस्य पिंकू देवी, टोंगी मुखिया रिंकी देवी, रैलीगढा मुखिया गुंजन साव, पूर्व हेसालोंग मुखिया पच्चू भुइया ने लोगों को संबोधित करते हुए प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया आने-जाने के लिए सड़क बनवाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि सड़क, बिजली, पेयजल का समुचित व्यवस्था करने के लिए हमलोग तत्परता से कार्य करेंगे। वहीं रेलीगढ़ा पीओ एएन सिंह ने प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया परिसर के विकास में सहयोग का आश्वसन दिया। मेला में सरय बैंड म्यूजिकल ग्रुप रांची के कलाकारों ने नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष काली मांझी, रवि मांझी, सचिव मनीष किस्कू, कोषाध्यक्ष शिवनारायण हेम्ब्रम, रामेश्वर किस्कू, उपाध्यक्ष रवि मांझी, सहसचिव मनु किस्कू, बिनोद किस्कू, बबलू चौड़े, सुनील किस्कू, समीर मुर्मू, रमेश किस्कू, दीपक किस्कू, रामेश्वर किस्कू, गुड्डू मरांडी, लालदेव किस्कू, रामसेवक करमाली, राजेश सहित कई सदस्य का नाम शामिल है।इस मौके पर उत्तम वर्मा, धर्म उरांव, जगदीश, प्रदीप रजक ,प्रेमचंद शर्मा, जगदीप प्रसाद, बिरजू साव, नंदकिशोर मुंडा, राजेश सिंह, चंदन सिंह, दीपक झा, आनंद कुमार, रवि वर्मा, मोनू अग्रवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बुद्धिजीवी मंच ने सड़क सुरक्षा के संबंध में बरकाकाना ओ पी प्रभारी से की वार्ता

रामगढ : बरकाकाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए इस सवाल पर बुद्धिजीवी मंच चिंतित है। अतः सड़क सुरक्षा के सवाल पर मंच के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बरकाकाना ओ पी प्रभारी से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष प्रदीप करमाली और सचिव डॉ शाहनवाज खान ने किया। ओ पी प्रभारी ने आश्वस्त किया कि अपने अधिकार के अंतर्गत आने वाले बिंदुओं पर निश्चित तौर पर कार्य किया जाएगा और अपने अधिकार से बाहर वाले बिंदुओं को उच्चाधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा। वार्ता में कहा गया कि बुद्धिजीवी मंच द्वारा सुझाए गए तमाम बिंदु सड़क दुर्घटना कम करने में सहायक सिद्ध हो सकता है। शुक्रवार बाजार घुटूवा मुख्य सड़क पर लग रही भीड़ और गाड़ियों का आवागमन से कभी भी दुर्घटना हो सकती है अतः दुकानदारों और ग्राहकों की सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य सड़क को खाली रखना चाहिए और बाजार लगने के समय भारी वाहनों का निषेधाज्ञा लगाना चाहिए। इसके अलावा बरकाकाना मुख्य सड़क पर लंपट स्पीड बाइकर्स की तेज रफ्तार गति और उसके साइलेंसर की उच्च ध्वनि पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई।अन्य बिंदुओं को उच्चाधिकारी और संबंधित सक्षम अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करने की बात हुई। ज्ञात हो कि बुद्धिजीवी मंच द्वारा बरकाकाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर बंजारी से चैनगड़ा तक स्ट्रीट लाइट लगाने, घनी आबादी, स्कूल, बाजार और गति सीमा सूचक पट लगाने, तिराहों चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने, सी सी टी वी कैमरा लगाने और जेबरा क्रॉसिंग की व्यवस्था देने की मांग प्रशासन से की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में प्रवक्ता सुशील कुमार, नेपाल विश्वकर्मा, मुख्य संयोजक पंचदेव करमाली, प्रदीप चक्रवर्ती, गिरिशंकर महतो, देवकी बेदिया, शिवशंकर बेदिया, जलील अंसारी, जितेंद्र दास आदि शामिल थे।