मकर संक्रांति पर्व पर बसरिया साधु कुटिया में भव्य मेला का आयोजन
![]()
गिद्दी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैलीगढा बसरिया प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया में मकर संक्रान्ति पर्व पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। साथ ही कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो व बतौर विशिष्ट अतिथि रैलीगढा पीओ एएन सिंह, जिप सदस्य पिंकू देवी, मुखिया रिंकी देवी, गुंजन साव, पूर्व मुखिया पच्चू भुइयां, प्रदीप रजक ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसके पूर्व मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने रैलीगढा चांदनी चौक में धरम दा ढाबा का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर मांडू विधायक ने कहा कि यहां पर विशिष्ट भोजन का उत्तम प्रबंध है। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की बात कही। मेला में गिद्दी, रैलीगढ़ा, बुंडू, बसरिया, बसकुदरा, टोंगी, सुइयाडीह गांव के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया का सुंदरीकरण किया जाएगा। यहां पर कई वर्षों से मकर संक्रांति पर्व पर भव्य मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी के द्वारा आयोजित की जाती है। जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गांव के हर क्षेत्र में विकास योजना धरातल पर दिखेगी। जिप सदस्य पिंकू देवी, टोंगी मुखिया रिंकी देवी, रैलीगढा मुखिया गुंजन साव, पूर्व हेसालोंग मुखिया पच्चू भुइया ने लोगों को संबोधित करते हुए प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया आने-जाने के लिए सड़क बनवाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि सड़क, बिजली, पेयजल का समुचित व्यवस्था करने के लिए हमलोग तत्परता से कार्य करेंगे। वहीं रेलीगढ़ा पीओ एएन सिंह ने प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया परिसर के विकास में सहयोग का आश्वसन दिया। मेला में सरय बैंड म्यूजिकल ग्रुप रांची के कलाकारों ने नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष काली मांझी, रवि मांझी, सचिव मनीष किस्कू, कोषाध्यक्ष शिवनारायण हेम्ब्रम, रामेश्वर किस्कू, उपाध्यक्ष रवि मांझी, सहसचिव मनु किस्कू, बिनोद किस्कू, बबलू चौड़े, सुनील किस्कू, समीर मुर्मू, रमेश किस्कू, दीपक किस्कू, रामेश्वर किस्कू, गुड्डू मरांडी, लालदेव किस्कू, रामसेवक करमाली, राजेश सहित कई सदस्य का नाम शामिल है।इस मौके पर उत्तम वर्मा, धर्म उरांव, जगदीश, प्रदीप रजक ,प्रेमचंद शर्मा, जगदीप प्रसाद, बिरजू साव, नंदकिशोर मुंडा, राजेश सिंह, चंदन सिंह, दीपक झा, आनंद कुमार, रवि वर्मा, मोनू अग्रवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।






रामगढ : रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेंबर भवन के सभागार में मकर संक्रांति के अवसर पर लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के बीच दही, चुरा, तिलकुट, कंबल, वस्त्र, खिलौने, आदि का वितरण किया गया इस अवसर पर चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले कई वर्षों से चेंबर सेवा ट्रस्ट के द्वारा लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के साथ मिलकर त्योहार के अवसर पर दही तिलकुट वगैरा वितरित किया जाता है एवं उन सब का भी त्योहार अच्छे से हो इस सोच के साथ सेवा ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट के सचिव दिनेश पोद्दार द्वारा बताया गया कि लेप्रोसी कॉलोनी के लगभग 200 सदस्यों के बीच आज मकर संक्रांति त्योहार के अवसर पर वे लोग दही चुरा तिलकुट आदि का आनंद ले सके इसलिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने भी बताया कि चेंबर के सभी सदस्यों के द्वारा उपस्थित होकर लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के साथ धूमधाम से त्यौहार मनाया गया इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानस सचिव मानव चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल श्याम परशुरामपुरिया प्रदीप सिंह आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) मनजी सिंह राजू चतुर्वेदी सदस्य गण विष्णु पोद्दार बालकृष्ण जालान राजेश अग्रवाल सुरेश बगड़िया परशुराम शाह अनिल अग्रवाल जे पी सिंह मनोज अग्रवाल संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
रामगढ़ :मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस किया। एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराधी राहुल दुबे ने रंगदारी के उद्देश्य से अपने गिरोह के अपराधियों के द्वारा कोयला व्यवसाई अनिल कुमार केशरी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला कराया गया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल ने घटना के दिन कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के दो अपराधकर्मियों को कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी का ऑफिस दिखाने, उसकी रेकी करने और अनिल कुमार केशरी पर गोली चलवाने में सक्रिय रूप से सहयोग किया। अनुसंधान में उपलब्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर इस कांड में शामिल विक्रम कुमार शर्मा को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उसके मोबाइल को जब्त किया गया है। वहीं कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया की विक्रम का आपराधिक इतिहास भी रहा है। बताया कि बीते पांच जनवरी को कुज्जू के ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल, पिता योगेश्वर शर्मा, बाजार टांड़ कुज्जू का रहनेवाला है। छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, अंचल निरीक्षक मांडू सुरेश लिंडा, कुज्जू ओपी प्रभारी मो. नौशाद, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सदलबल शामिल थे।
रामगढ : रामगढ़ दोहाकातु मउर सेरवा टांड़ चुटुपालु खिराबेड़ा ओरमांझी मे मकर संक्रान्ति सह टुसू मेला समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी साथ ही विधिवत रूप से फीता काट कर उद्धघाटन किया।साथ ही सर्वप्रथम मेला के संस्थापक स्व: त्रिवेणी बेदिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही कहा कि मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है, जो नए आरंभ और समृद्धि का संदेश देता है. मकर संक्रांति इस साल भी बड़े धूमधाम से मानाई जा रही है. इस अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं दिए मौके पर रामगढ़ जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा जी ओरमांझी प्रमुख अनुपमा देवी रामगढ़ बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली चुटुपालु मुखिया वीरेंद्र मुंडा संरक्षक फुलेंद्र कुमार अनिल कुमार सुनिल बेदिया मनोज बेदिया कृष्णकांत बेदिया बालकिशून बेदिया सुनिल बेदिया किशोर महली चुन्दा बेदिया भारत महतो रामसेवक बेदिया कमलेश महतो गौरीशंकर महतो तस्लीम अहमद सहित हजारों की संख्या ग्रामीणों ने मेला का लुफ्त उठाए।
रामगढ (गिद्दी) ।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर मांडू विधानसभा क्षेत्र के डाडी प्रखंड के ग्राम कनकी में दो दिवसीय गंधौनिया धाम मकर सह टुसू महोत्सव- 2025 का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख- समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यहां के गंधौनिया कुंड की महत्ता से आसपास के लोग परिचित हैं और उनके लिए यह आस्था का केंद्र है। यह कुंड प्रकृति खूबसूरती के बीच अवस्थित है और यहां सैलानियों का भी आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में गंधौनिया कुंड धाम के विकास में उनका विशेष जोर आने वाले समय में होगा और इसे विकसित किया जाएगा। उन्हें यहां आकर जब पता चला कि यहां की मूर्ति खंडित हो गई है तो सांसद मनीष जायसवाल ने जल्दी मंदिर प्रबंधन को नई मूर्ति उपलब्ध कराने का वादा किया। इधर बरसों से विकास की आस का बाट जो रहा गंधौनिया धाम के लिए सांसद मनीष जायसवाल नई उम्मीद की किरण बनकर यहां पहुंचे तो धाम समिति से जुड़े लोगों के साथ मेले में आए हजारों लोगों ने उनका अंतर्मन से भव्य स्वागत किया । इससे पहले यहां पहुंचने से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल का ग्राम बलसगरा में दाढ़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत प्रजापति के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां सांसद मनीष जायसवाल ने स्थानीय कबड्डी खिलाड़ियों की समस्याओं से रूबरू हुए और जल्द उनके समस्या के निराकरण के दिशा में सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया मौके पर विशेष रूप से मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, डांडी भाग-1 जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह,कनकी मुखिया लक्ष्मी देवी, स्थानीय भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडेय, राजू कुशवाहा के साथ-साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहें ।
Jan 15 2025, 20:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k