नवादा :- प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार से मानदेय का किया मांग
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के बीपीएम विधालय हॉल में जिले के समस्त प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने बैठक कर सरकार से मानदेय की है।
बैठक कि अध्यक्षता डॉक्टर कृष्णा प्रसाद यादव उर्फ़ केपी यादव, मंच संचालन डॉक्टर बिके शर्मा उर्फ़ बिनोद शर्मा ने किया। चिकित्सकों को आयुष चिकित्सक डॉक्टर आर के रंजन उर्फ़ रंजीत कुमार, डॉक्टर कुमार सुरेंद्र मिस्त्री, डॉक्टर शशिभूषण वर्मा एवं डॉक्टर मुकेश कुमार चौधरी ने संबोधित किया। बैठक में ग्रामीण चिकित्सक एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रशिक्षित चिकित्सक के हित में सरकार से पांच सूत्री मांग किया जागया जिसमें क्लनिकल स्टेबिमेंट एक्ट प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ पर लागु ना हो, प्रशिक्षित स्वास्थय कार्य कर्ताओं को सरकारी सेवा करने का अवसर दें, तीसरा मांग ग्रामीण प्रशिक्षित चिकित्सक को पुलिस सहयोग सरकार द्वारा मिलना, चौथा मांग भारत सरकार द्वारा पाँच लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना में ग्रामीण चिकित्सक को शामिल करना, एवं पांचवां मांग केंद्र सरकार द्वारा हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर पर प्राथमिक उपचार केंद्र पर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक को सेवा करने का अवसर सरकार द्वारा दिया जाय। आदि मांग पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर जिले के सिरदला, नरहट, मेस्कोर, हिसुआ, रोह, रजौली, गोबिंदपुर, काशिचक, नारदीगंज, नवादा, पकरी बरावं, वारसलीगंज, अकबरपुर समेत समरस्त चौदह प्रखंड क्षेत्र के सभी करीब तीन् हजार ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित होकर अपना अपनी सहमति जताई। चुनावी वर्ष 2025 को लेकर अगर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकत्सक का भावना को सरकार नही समझी तो सरकार के विरुद्ध अबकीआरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार करने में सहमति करते हुए सरकार आखिरी निर्णय लेकर कार्यक्रम को समापति दिया गया। मौके पर डॉ देवेंद्र विश्वकर्मा, डॉक्टर सुरेश चौधरी, डॉक्टर राजेश चौधरी, डॉक्टर मंटू शर्मा, डॉक्टर स्वेता शर्मा, डॉक्टर बाल्मीकि पाण्डेय समेत सैकड़ो ग्रामीण चिकत्सक उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 15 2025, 16:09