नवादा :- पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा किया बुलंद 70 वर्षों से पुल की कर रहे हैं मांग, नहीं हो सका पुरा
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बिहार - झारखंड सीमा पर बसे गोविंदपुर पंचायत की सरकंडा गांव निवासियों ने आगामी


विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है। बहिष्कार को सफल बनाने के लिए मकर संक्रांति के दिन ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकालकर 'पुल नहीं तो वोट नहीं' का नारा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि संकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग पिछले 70 वर्षों से लगातार की जा रही है। लोकसभा व बिहार विधानसभा चुनाव के समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन आजतक पुल दिवास्वप्न बना हुआ है।

सर्वाधिक परेशानी बरसात के दिनों में तब होती है जब संकरी नदी लबालब पानी से भर जाता है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा का सामान तक मुश्किल हो जाता है। और तो और गंभीर रूप से बीमार या गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना दिन में तारे देखने के समान हो जाता है। ऐसे में कई की इलाज के अभाव में असमय मौत हो जाती है। पुल नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ संकरी नदी पार बसे ग्रामीणों के घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम आरंभ कर दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मुखिया ने रोजगार सेवक की बेरहमी से की पिटाई, थाने में आवेदन दे लगाई न्याय की गुहार
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड के सहवाजपुर सराय पंचायत की मुखिया के विरूद्ध पंचायत रोजगार सेवक ने बेरहमी से पिटाई किए


जाने का आरोप लगाया है। इस बात थाने आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है। रोजगार सेवक प्रवीण कुमार का आरोप है कि इन्दिरा आवास एवं मनरेगा कार्य से पंचायत की गान्धी नगर गया था। योजनाओं का सर्वे करना था।

पहुँचने के पूर्व से ही मुखिया राकेश कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहाँ उपस्थित थे। जैसे ही कार्य करना प्रारम्भ किया मुखिया द्वारा रोक दिया गया।मुखिया ने कहा कि तुम्हे अपने मन से कुछ नहीं करना है।


मैं जो कहूँगा वही करना है। इस बीच दोनो में तू-तू , मैं-मैं होने लगी। आरोप है कि मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ कमरे में बन्द कर बेरहमी से पिटाई करते हुए गले में रहे मफलर से गला घोंट कर जान से मारने का प्रयास किया।


इस दौरान उन्होंने शरीर में पहनें कपड़े तक उतार दिया तथा लाठी डंडे से जमकर पिटाई की। रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं ऋण पुनरीक्षण समिति की हुई बैठक
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय ऋण 


पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिला में चल रहे ऋण वितरण, बैंकों की प्रगति, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन और ऋण लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गई।

ऋण वितरण अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे किसानों, स्वरोजगार योजना से जुड़े लाभार्थियों और छोटे उद्यमियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराएं। सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन अन्तर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपातरू बैंकों को अपने क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।


एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) की समीक्षा के क्रम में बैंकों को एनपीए में कमी लाने और बकायेदारों से वसूली प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया। कृषि ऋण को प्राथमिकता देने और किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों और विभागों को निर्देश दिया कि वे ऋण संबंधी प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाएं, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


बैठक के अंत में डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा जताई कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे और जिले के विकास में योगदान देंगे। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रभारी बैंकिंग शाखा, एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग, आरसेटी के प्रतिनिधि, आरबीआई के प्रतिनिधि के साथ-साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 38 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


साईबर क्राईम में 01, मद्य निषेध में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 36 कुल 38 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 693 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 29 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01, मोबाईल 01 एवं एटीएम कार्ड 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी


विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिला राजस्व शाखा, जिला भूअर्जन कार्यालय, जिला पंचायती राज, ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विकास कार्यों, राजस्व संग्रह, तकनीकी परियोजनाओं और अन्य विभागीय गतिविधियों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई साथ ही योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


जिला पदाधिकारी द्वारा भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि 16 पंचायत सरकार भवन के लिए जो जमीन चिन्हित किया गया है, उसका सीमांकन तीन दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया साथ ही शेष 15 पंचायत सरकार भवन की जमीन को चिन्हित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया । खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी कार्य विभाग को रॉयल्टी और सेनोरेज की राशि जमा कर खनन विभाग के पदाधिकारी को प्रतिवेदन देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से स्वीकृत सभी योजनओं को समय पर धरातल पर उतारना आप सभी की जिम्मेवारी है। इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को चिन्हित कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं अन्य भवन निर्माण हेतु भूमि चयन करने के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि कई स्थानों पर पेयजल की काफी समस्या है एवं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अपने टीम को सजग करके रखें एवं कहीं से भी पेयजल के लिए शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। डीपीओ आईसीडीएस ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली एवं नल-जल की समस्या से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उन समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। किसान भवन एसएफसी आदि हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।


तकनीकी विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों और परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी की जाए। जन शिकायत निवारण अन्तर्गत कहा गया कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाकर रखें। जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बैठक का समापन अधिकारियों से बेहतर परिणामों के लिए प्रतिबद्धता की अपेक्षा के साथ किया गया। आज की बैठक में सिविल सर्जन नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा एवं रजौली, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, पंचायत राज पदाधिकारी, भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मोबाइल ऐप भुगतान से फर्जीवाड़ा करते साइबर अपराधी को दुकानदार ने पकड़च, किया पुलिस के हवाले पैसे के फर्जीवाड़ा करते साइबर ठग गिरफ्तार
नवादा नगर में मोबाइल ऐप से फर्जीवाड़ा करते युवक को पकड़ दुकानदार ने पुलिस के हवाले कर दिया।


बताया जाता है कि वह फोन-पे का फर्जी एप्लीकेशन से ऑनलाइन पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक दुकानदार ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से मोबाइल और बाइक जब्त किया गया है। साइबर ठग की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी शिवकुमार महतो का पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि स्टेशन रोड स्थित सियाराम मशीनरी दुकान से साइबर ठग ग्राइंडर मशीन खरीदने आया था। ग्राइंडर मशीन खरीदने के बाद वह फोन-पे का फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर रहा था। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के बाद वह जाने लगा। इतने में ही दुकानदार ने उसे रोका और कहा कि मेरे पास पैसा नहीं आया है। इसके बाद साइबर ठगने पुनः उसे फोन-पे एप्लीकेशन से पैसा भेजा। फिर भी दुकानदार के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ। जबकि साइबर ठग के मोबाइल में ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल दिख रहा था। तभी दुकानदार को शक हुआ कि युवक साइबर ठग है। इसके बाद दुकानदार ने शोर मचाते हुए युवक को पकड़ लिया और इसकी जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची साइबर थाना की पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि दुकानदार की सूचना पर एक साइबर ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मोबाइल और बाइक को जब्त कर लिया गया है। दुकानदार के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार से मानदेय का किया मांग
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के बीपीएम विधालय हॉल में जिले के समस्त प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने बैठक कर सरकार से मानदेय की है।


बैठक कि अध्यक्षता डॉक्टर कृष्णा प्रसाद यादव उर्फ़ केपी यादव, मंच संचालन डॉक्टर बिके शर्मा उर्फ़ बिनोद शर्मा ने किया। चिकित्सकों को आयुष चिकित्सक डॉक्टर आर के रंजन उर्फ़ रंजीत कुमार, डॉक्टर कुमार सुरेंद्र मिस्त्री, डॉक्टर शशिभूषण वर्मा एवं डॉक्टर मुकेश कुमार चौधरी ने संबोधित किया। बैठक में ग्रामीण चिकित्सक एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रशिक्षित चिकित्सक के हित में सरकार से पांच सूत्री मांग किया जागया जिसमें क्लनिकल स्टेबिमेंट एक्ट प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ पर लागु ना हो, प्रशिक्षित स्वास्थय कार्य कर्ताओं को सरकारी सेवा करने का अवसर दें, तीसरा मांग ग्रामीण प्रशिक्षित चिकित्सक को पुलिस सहयोग सरकार द्वारा मिलना, चौथा मांग भारत सरकार द्वारा पाँच लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना में ग्रामीण चिकित्सक को शामिल करना, एवं पांचवां मांग केंद्र सरकार द्वारा हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर पर प्राथमिक उपचार केंद्र पर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक को सेवा करने का अवसर सरकार द्वारा दिया जाय। आदि मांग पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर जिले के सिरदला, नरहट, मेस्कोर, हिसुआ, रोह, रजौली, गोबिंदपुर, काशिचक, नारदीगंज, नवादा, पकरी बरावं, वारसलीगंज, अकबरपुर समेत समरस्त चौदह प्रखंड क्षेत्र के सभी करीब तीन् हजार ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित होकर अपना अपनी सहमति जताई। चुनावी वर्ष 2025 को लेकर अगर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकत्सक का भावना को सरकार नही समझी तो सरकार के विरुद्ध अबकीआरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार करने में सहमति करते हुए सरकार आखिरी निर्णय लेकर कार्यक्रम को समापति दिया गया। मौके पर डॉ देवेंद्र विश्वकर्मा, डॉक्टर सुरेश चौधरी, डॉक्टर राजेश चौधरी, डॉक्टर मंटू शर्मा, डॉक्टर स्वेता शर्मा, डॉक्टर बाल्मीकि पाण्डेय समेत सैकड़ो ग्रामीण चिकत्सक उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सन्नी के शतक ने नारदीगंज को फाइनल में पहुंचाया - शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी सन्नी को मिला मैन ऑॅफ द मैच का खिताब
नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिवीजन लीग चरण के आखिरी मुकाबले में नारदीगंज क्रिकेट क्लब का मुकाबला रजौली की टीम से हुआ।


प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज की टीम ने बड़ा उलट फेर करते हुए असंभव सा दिख रहा फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को साकार कर दिखाया। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब ने रजौली क्रिकेट क्लब को 263 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 354 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें सन्नी सिंह के शानदार शतक 132 रन, शुभम कुमार के 77 रन तथा रोशन कुमार के 51 रनों की मदद से पूरी टीम 354 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

गेंदबाजी करते हुए रजौली की टीम के गेंदबाज शिवा ने शानदार पांच विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजौली की टीम ने 25 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कन्हैया ने 20 रन, हर्ष ने 17 रन तथा पीयूष ने 14 रनों का ही योगदान दे पाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं रहा। गेंदबाजी करते हुए नारदीगंज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज वीर ने शानदार पांच विकेट झटके तथा हिमांशु ने भी दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज की टीम ने रजौली क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

नारदीगंज के इस शानदार प्रदर्शन से फाइनल की रेस में चल रही टीम युवराज क्रिकेट क्लब कादिरगंज मुकाबले से बाहर हो गया। मैच में शानदार शतक लगाने बाले बल्लेबाज सन्नी सिंह को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। अब तक अंक तालिका में प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज सबसे उपर तथा बोल बम क्रिकेट क्लब दूसरे स्थान पर रही, यही दोनों टीम 16 जनवरी को फाइनल का मुकाबला खेलेगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मौसम में बदलाव के बाद तिल का सेवन आवश्यक, मकर संक्रांति को ले दुकानों से लेकर फुटपाथों तक सजीं दुकानें
मकर संक्रांति की उलटी गिनती शुरू हो गयी है।बाजार में तिलकुट के साथ-साथ गुड़ व चूड़े की दुकानें सज गयी है।


बड़ी दुकानों से लेकर फुटपाथों पर लगने वाली दुकानों में सामग्री दिख रही है। मकर संक्रांति को ले तिलकुट, मस्का, गुड़ व चुड़ा में स्थानीय स्तर पर सामान की अधिकता है। बाजार में कई क्वालिटी के तिलकुट मिल रहे हैं। इसमें चीनी, गुड़, खोवा का तिलकुट व तिलकदम धड़ल्ले से बिक रहा है। परंतु सबसे ज्यादा मांग खोवा, तिलकुट व तिलकदम का है। जानकारों का कहना है कि मकर संक्रांति पर चूड़ा, गुड़, तिलकुट व मस्का के साथ दही का सेवन करने का धार्मिक व पौराणिक महत्व है। तिल ठंढ को दूर भगाने वाला होता है।

मौसम में बदलाव के बाद तिल का सेवन जरूरी माना जाता है। यह स्वास्थ्यवर्धक भी होता है। पौराणिक ग्रंथों में भी इसका वर्णन है। तिल देवताओं का प्रिय वस्तु है। विष्णु पूजन में इसका उपयोग होता है। मान्यता है कि नयी फसल होने के बाद किसान सुपाच्य भोजन चूड़ा-दही के साथ तिलकुट का सेवन कर जश्न मनाते हैं। मकर संक्रांति के दिन सुबह में चुड़ा-दही, तिलकुट, गुड़, मस्का व शाम में कुल्थी की दाल की खिचड़ी बनाकर खाते हैं।

जानकारी के अनुसार, कुल्थी का दाल पेट के अंदर के विकारों को दूर करता है। पथरी रोग, वायु विकार इससे पूर्ण रूप से नष्ट होता है। पहले मकर संक्रांति व उसके पहले से ही जमकर पतंगबाजी होती थी। यह प्रथा अब न के बराबर देखने को मिलती है। अब इक्का-दुक्का लोग ही पतंगबाजी का मजा लेते हैं। लोग अपने सगे-संबंधियों के यहां चूड़ा-तिलकुट भेजते हैं। खासकर बाहर रहने वाले रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों को सौगात के रूप में भेजा जाता है।

मकर संक्रांति के अवसर पर चुड़ा-दही, तिलकुट, मस्का के साथ चटपटी सब्जियों का भी लुफ्त उठाते हैं। मकर संक्रांति पर्व को लेकर सब्जियों की खरीदारी बढ़ जाती है। मांग अधिक होने के कारण सब्जियां बाजार से जल्दी गायब हो जाती है। जाड़े के मौसम में लोग मिठाई की जगह तिलकुट की खरीदारी करते हैं। इसका अलग महत्व होने के बावजूद बच्चे, बूढ़े व जवान सभी इसका सेवन करते हैं।

मकर संक्रांति के पहले और बाद तक तिलकुट की बिक्री होती है। तिलकुट की बिक्री मकर संक्रांति पर सबसे अधिक होती है। बिक्री इतनी अधिक होती है कि मांग की पूर्ति करना मुश्किल है। सामान कीमत (प्रति किलो) चीनी तिलकुट 260 रुपये से 360, गुड़ तिलकुट 260 रुपये, मावा तिलकुट 400 रुपये, चीनी मस्का 200 रुपये गुड़ मस्का 160 रुपये साधारण चुड़ा 40 रुपये बासमती चुड़ा 70 रुपये प्रति किलो ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- ट्रकों से कोयला चोरी करते चार कारोबारी गिरफ्तार, ट्रक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजमार्ग पर ट्रकों से कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की पुष्टि कर दी।


अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर चार कोयला चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर कोयला चोरी के लिए खड़े ट्रकों को जप्त कर लिया। इस बात कोयला चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।


छापामारी का नेतृत्व रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने स्वयं किया। सूत्रों के अनुसार ट्रक छोड़ने के एवज में मोटी रकम की पेशकश की गयी लेकिन अंततः बात नहीं बनी तथा गिरफ्तार फतेहपुर गांव के अनील कुमार, बंधना के विनोद यादव व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अकौना के लल्लू यादव समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !