रांची की निकिता चौधरी की मसूरी के होटल में मिली लाश, बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थी


मसूरी के होटल में एक महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यूनियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर 26 वर्षीय निकिता चौधरी निवासी रांची की रहने वाली हैं।

निकिता नौ जनवरी को अपनी दो सहेली प्रेरणा सिन्हा और सत्या सिंह के साथ मसूरी घूमने गई थी। प्रेरणा और सत्या भी यूनियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। नौ जनवरी से तीनों मसूरी के एक होटल में रुकी थीं।

रविवार को बारिश होने के कारण तीनों होटल में ही रुकी रहीं। सोमवार दिन से निकिता की तबीयत खराब थी। रात खाना खाने के बाद तीनों सो गई।

रात अचानक निकिता की तबियत ज्यादा खराब होने लगी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। बाद में डाक्टरों ने निकिता को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार होटल में तीनों सहेलियों के साथ अन्य कोई नहीं था। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

धनबाद के कार्मेल स्कूल में शर्ट विवाद मामले की जांच पूरी, प्रिंसिपल की अकड़ पड़ी ढीली,मांगी माफी

धनबाद :धनबाद जिले के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में छात्राओं से शर्ट उतरवाने के मामले की जांच पूरी हो चुकी है।

SDM राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने CCTV फुटेज, छात्राओं, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर ली है।

जांच में कोई आपत्तिजनक घटना फुटेज में नहीं मिली, लेकिन छात्राओं और अभिभावकों के बयान दर्ज किए गए हैं।

स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच हुई बैठक में प्रिंसिपल सिस्टर एस देवाश्री ने माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होगी।

स्कूल के पटना मुख्यालय ने प्रिंसिपल को फिलहाल प्रशासनिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के निर्देश पर बाल कल्याण समिति (CWC) ने छात्राओं से बातचीत की।

10वीं कक्षा की छात्राओं ने आरोपों पर अपनी बात दोहराई, जबकि 11वीं की कुछ छात्राओं ने घटना से इनकार किया।

जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि 10वीं की छात्राओं की परीक्षाएं प्रभावित न हों। जरूरत पड़ने पर उनकी काउंसलिंग भी कराई जाएगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की टीम ने भी छात्राओं और अभिभावकों के बयान दर्ज किए हैं।

जांच प्रक्रिया सोमवार देर शाम तक चली। टीम में SDM राजेश कुमार, डीएसडब्ल्यूओ अनिता कुजूर, डीईओ निशु कुमारी और सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

रिपोर्ट को जल्द जिला प्रशासन और झालसा को सौंपा जाएगा।

बाइक सवार दो बदमाशों ने कुड़ू बस स्टैंड पर खड़े एक बस एजेंट को मारी गोली


फिर दूसरे अपराधी को गोली मारकर भागने की कोशिश

लोहरदगा: बाइक सवार दो बदमाशों ने कुड़ू बस स्टैंड पर खड़े एक बस एजेंट को गोली मार कर भागने की कोशिश की तो दूसरी ओर से गोलियां चलने लगीं। भीड़-भाड़ वाले इस बस स्टैंड में गोली की। आवाज से दहशत फैल गई। 

सूत्रों के मुताबिक, अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी कुडू बस स्टैंड पहुंचे थे। वहां मौजूद बस एजेंट संतु पासवान पर एक अपराधी ने गोली चला दी। हालांकि, संतु पासवान इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। वहीं, मौके पर मौजूद दूसरे अपराधी एनामुल ने पहले अपराधी के सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

लोहरदगा में गोलीकांड

लोहरदगा जिले के कुडू बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक अपराधी के घायल होने की सूचना है। घायल अपराधी को तुरंत इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

पकड़ा गया एक एक अपराधी

स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे अपराधी एनामुल को पकड़ लिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और हर कोण से जानकारी इकट्ठा कर रही है। इस गोलीबारी के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

एनामुल पहले भी कर चुका है जानलेवा हमला

पकड़ा गया अपराधी एनामुल अंसारी पहले भी कुडू के पूर्व अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोपी रह चुका है। वहीं, जिस बस एजेंट संतु पासवान पर गोली चलाई गई, उसके भाई की कुछ समय पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस पूरे मामले को जोड़कर जांच कर रही है।

बाइक सवार दो बदमाशों ने कुड़ू बस स्टैंड पर खड़े एक बस एजेंट को मारी गोली



फिर दूसरे अपराधी को गोली मारकर भागने की कोशिश

लोहरदगा: बाइक सवार दो बदमाशों ने कुड़ू बस स्टैंड पर खड़े एक बस एजेंट को गोली मार कर भागने की कोशिश की तो दूसरी ओर से गोलियां चलने लगीं। भीड़-भाड़ वाले इस बस स्टैंड में गोली की। आवाज से दहशत फैल गई। 

सूत्रों के मुताबिक, अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी कुडू बस स्टैंड पहुंचे थे। वहां मौजूद बस एजेंट संतु पासवान पर एक अपराधी ने गोली चला दी। हालांकि, संतु पासवान इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। वहीं, मौके पर मौजूद दूसरे अपराधी एनामुल ने पहले अपराधी के सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

लोहरदगा में गोलीकांड

लोहरदगा जिले के कुडू बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक अपराधी के घायल होने की सूचना है। घायल अपराधी को तुरंत इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

पकड़ा गया एक एक अपराधी

स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे अपराधी एनामुल को पकड़ लिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और हर कोण से जानकारी इकट्ठा कर रही है। इस गोलीबारी के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

एनामुल पहले भी कर चुका है जानलेवा हमला

पकड़ा गया अपराधी एनामुल अंसारी पहले भी कुडू के पूर्व अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोपी रह चुका है। वहीं, जिस बस एजेंट संतु पासवान पर गोली चलाई गई, उसके भाई की कुछ समय पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस पूरे मामले को जोड़कर जांच कर रही है।

झारखंड के 10 आईपीएस अफसरों को मिली प्रोन्नति,सभी अफसर 2016 बैच के हैं

झारखंड डेस्क 

रांची : झारखंड के 10 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति दी गई है. सभी अफसर 2016 बैच के हैं. इन सभी आईपीएस अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड वेतनमान लेवल-12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति दी गई है।

इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है.प्रोन्नति पाने वाले आईपीएस अधिकारियों में ऋषभ कुमार झा, अंजनी अंजन, सौरभ, अमित रेणु, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह और मुकेश कुमार शामिल हैं. 

इन आईपीएस अधिकारियों के वर्तमान प्रतिस्थापन पर इस प्रोन्नति का कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही, इस शर्त के साथ प्रोन्नति दी गई है कि वे अगले प्रशिक्षण स्लॉट में एमसीटीपी फेज 3 का प्रशिक्षण पूरा करेंगे.

केरल का युवक यूक्रेन युद्ध में शहीद, परिवार को भारतीय दूतावास ने दी जानकारी


त्रिशूर: रूस और यूक्रेन की जंग में एक भारतीय नागरिक मारा गया है. खबर के मुताबिक, केरल के त्रिशूर के रहने वाले बिनिल नाम के शख्स की युद्ध के मैदान में गोली लगने से मौत हो गई. 

वह रूसी भाड़े के सैनिकों के समूह का सदस्य था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक वहां (रूस-यूक्रेन जंग) जाकर फंस गया था. भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि की है.

भारतीय दूतावास के मुताबिक, केरल के कुट्टानेल्लूर के युवक बिनिल की यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने के क्रम में युद्ध के मैदान में गोली लगने से मौत हुई. दूतावास ने बिनिल के परिवार को इसकी आधिकारिक सूचना दे दी है.

इस बीच, त्रिशूर के कुरनचेरी के मूल निवासी एक अन्य मलयाली जयन, जो रूसी भाड़े के सैनिकों के समूह में भी फंस गया था, यूक्रेन में घायल होने के बाद रूस की राजधानी मास्को पहुंच गया है. जयन यूक्रेन में युद्ध के मैदान में एक शेल हमले में घायल हो गया था और कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह दो दिन पहले मास्को के एक अस्पताल में पहुंचा था.

जयन ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अपने परिवार को मॉस्को पहुंचने की जानकारी दी. उसने संदेश में उल्लेख किया कि उसके पेट में दर्द की सर्जरी हुई है और वह जल्द ही ठीक हो जाएगा. बिनिल और जयन, अन्य लोगों के साथ चालाकुडी में एक एजेंट के माध्यम से रूस गए थे. 

उन्हें इलेक्ट्रीशियन के तौर पर नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन एक मलयाली एजेंट के बहकावे में आकर जयन और बिनिल दोनों भाड़े के सैनिकों के समूह में शामिल हो गए. उनके साथ थ्रिक्कुर का रहने वाला संदीप 18 अगस्त 2024 को रूस-यूक्रेन जंग में युद्ध में मारा गया था.

बिनिल और जयन ने एक वीडियो के जरिए मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि, उनकी घर वापसी कराई जाए. जवाब में ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख बेसिलियोस मार्थोमा मैथ्यूज III ने तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया और रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव को एक याचिका सौंपी थी।

दो दशक में भी चीरा चास में बसी कॉलोनी में नहीं बिछी पेयजलापूर्ति पाइपलाइन,लोग परेशान

झारखंड डेस्क

बोकारो के चीराचास में लगातार लोग बसते जा रहे हैं. नया चास के रूप चीरा चास विकसित हो रहा है. नयी-नयी कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है, लेकिन निगम प्रशासन से सुविधा नहीं मिलने से लोग परेशान हैं.

 यहां के लोगों ने बताया कि साल 2000 से इस कॉलोनी में रह रहे हैं, लेकिन अभी तक पूरी कॉलोनी में पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन नहीं बिछी है. इस कॉलोनी में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक रहते हैं, लेकिन निगम प्रशासन की ओर कोई विशेष सुविधा नहीं मिलती है. गर्मी के दिनों में पीने के पानी की बहुत समस्या हो जाती है.

होल्डिंग टैक्स देने में सबसे आगे और लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं

कॉलोनी निवासी शक्ति मिश्रा, नरेश प्रसाद सिंह, पीके सिन्हा, केएम प्रसाद,अजीत सिन्हा,अजय सिन्हा, पी सी तिवारी सहित अन्य ने प्रभात संवाद के दौरान कहा कि हमलोग हमेशा समय पर होल्डिंग टैक्स देते हैं, लेकिन पूरी कॉलोनी में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. कुछ जगह लगी भी है तो स्ट्रीट लाइट की ऊंचाई कम होने के कारण लाइट अच्छी तरह से नहीं मिलती है. कई गलियों में अभी तक पक्की सड़क नहीं है. साथ ही बनी हुई सड़क भी टूट रही है. कहीं डस्टबिन नहीं होने से लोग इधर-उधर कचरा फेंक देते हैं, जिससे पूरी कॉलोनी में गंदगी फैल जाती है. कॉलोनी निवासी एके झा, डीके प्रसाद , केडी प्रसाद , प्रो एके तिवारी व अरुण त्रिपाठी आदि ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से नियमित मीटर रीडिंग नहीं ली जाती है.

जाम नाली बनी मुसीबत

कॉलोनी के अजय सिंह, अजय कुमार सिंह, गंगा राम, अविनाश प्रसाद, बीएम मिश्र ,सुधीर पांडेय, आरएन सिंह, डीसी मिश्रा, नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि पूरी कॉलोनी की नाली जाम रहती है. गांधाजोड़ व नवीन को-ऑपरेटिव का पूरा पानी हमलोगों की कॉलोनी होते हुए पार होता है. बरसात में पानी घर में घुस जाने से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो चुके हैं. कई बार चास नगर निगम कार्यालय में लिखित आवेदन दे चुके हैं.

पार्क और ओपन जिम निर्माण की मांग

लोगों ने एक स्वर में कहा कि निगम की ओर से कॉलोनी में पार्क और ओपन जिम बनाने के लिए जगह चिह्नित किया गया है. पार्क के लिए घेराबंदी भी करायी गयी थी, लेकिन निर्माण नहीं हुआ. इस कॉलोनी में ज्यादातर बुजुर्ग लोग रहते हैं. पार्क और जिम का निर्माण होने से हमलोगों के मनोरंजन और सेहत के लिए अच्छा रहेगा.

सभी समस्या का होगा समाधान:

अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि केके सिंह कॉलोनी में पाइपलाइन का विस्तार जल्द से जल्द कराया जायेगा. लोगों को जो भी समस्या है, उसकी जानकारी निगम में दें. साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी दें. बुजुर्गों की सुविधा के लिए कॉलोनी की सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित निदान किया जायेगा.

तीन किलो गंजा के साथ एक युवक गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

देवघर: हिंडोलावरन मोड़ के समीप पुलिस की विशेष टीम ने रात में छापेमारी कर करीब तीन किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ पूर्व से मोहनपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है.

 जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम लोधन भोक्ता उर्फ विनोद भोक्ता है, जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव का रहनेवाला है. बरामद गांजा लोधन के कंधा में टंगे काले रंग के बैग में दो पैकेट में था. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार की शिकायत पर मोहनपुर थाने में लोधन उर्फ विनोद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. जानकारी के मुताबिक, 12/01/2025 की रात में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हिंडोलावरण चौक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में काफी देर से किसी का इंतजार कर रहा है. प्राप्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए अन्य पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति काले रंग का पिठू बैग लिये खड़ा है. पुलिस वाहन को देखकर वह छिपने का प्रयास करने लगा. पुलिस बलों ने उसे पकड़कर पूछताछ किया, किंतु कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया. नाम-पता पूछने पर अपना नाम लोधन भोक्ता उर्फ विनोद यादव, ग्राम लेटवावरण थाना मोहनपुर बताया. आरोपित के विरुद्ध मोहनपुर थाना में पूर्व से एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज है. जानकारी देने पर एसडीपीओ भी पहुंचे. तलाशी के क्रम में लोधन के कंधा में टंगे काले बैग के अंदर पेपर से पैकिंग किया हुआ दो पैकेट गांजा जब्त हुआ. जब्त किये गये दोनों पैकेट गांजे का वजन कराने पर करीब तीन किलो निकला. इस संबंध में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस यह पता करने में जुटी है कि अवैध गांजा वह कहां से खरीदकर ला रहा था.

मामला दर्ज

मोहनपुर थाने में दर्ज पूर्व के एनडीपीएस एक्ट का भी आरोपित है लोधन

आज 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के दिन रांची और आसपास का तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना

झारखंड डेस्क

आज 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति वाले दिन रांची और आसपास का तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

 15-18 जनवरी 2025 को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे या धुंध बनने की संभवना है, उसके बाद आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे.

 19 जनवरी 2025 को सुबह की शुरुआत हल्के दर्जे की कोहरे और धुंध से होगी तत्पश्चात आसमान साफ हो जाएगा.

सोमवार को झारखंड के ज्यादातर जिलों में हल्के कोहरे से दिन की शुरुआत हुई, इसके बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहे. बादल बनने की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ से ऊपर ही रहा.

 राज्य का सबसे कम तापमान रांची के नामकुम में दर्ज किया गया. नामकुम में 9.0 डिग्री सेल्सियस तक पारा रहा. वहीं अधिकतम तापमान सरायकेला में 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.रांची जिला का न्यूनतम तापमान 9.0℃ रहा, वहीं चतरा में न्यूनतम तापमान 10℃ रिकॉर्ड किया गया. हजारीबाग का न्यूनतम तापमान 12℃ और गुमला का न्यूनतम तापमान 9.9℃ रिकॉर्ड हुआ. रांची से सटे रामगढ़ जिला का न्यूनतम तापमान 12.7℃ रिकॉर्ड हुआ. इस दौरान आसमान में बादल छाने से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर कमर्शियल वाहनों में लगाई रिफ्लेक्टिव टेप

झारखंड डेस्क

धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देशानुसार किसान चौक एवं मैथन के पास वाहनों की जांच की गई।

जांच के दौरान जिन कर्मशियल वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं थी, उसमें रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर तथा वाहन चालकों को पंपलेट देकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को कहा गया।

इस संबंध में एमवीआई शुभम कुमार ने बताया कि वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं होने या उसके खराब हो जाने के कारण रात के समय सड़क दुर्घटना होने की संभावना है। 

वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगे रहने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इसलिए कमर्शियल वाहनों में सामने सफेद, दायें एवं बायें तरफ पीला तथा पीछे लाल रंग का रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है। 

इसके अलावा सड़क पर लगे बैरिकेडिंग में भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। जिससे रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही बैरीकेडिंग दिखे और वे अपने वाहन की गति को नियंत्रित कर सके।

मौके पर एमवीआई शुभम कुमार, एमवीआई हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार एवं डीटीओ कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।