हजारीबाग में बरनवाल सेवा समिति का भव्य परिवार मिलन समारोह संपन्न।
हजारीबाग में बरनवाल (मोदी) सेवा समिति द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह भव्यता से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके स्वागत में समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
विधायक ने अपने संबोधन में बरनवाल समाज की एकता और सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संगठित और सशक्त बनाने का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने समाज के विकास हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समिति के पदाधिकारियों ने समाज की प्रगति और जरूरतमंदों की सहायता को प्राथमिकता बताया। इस दौरान बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने का संदेश दिया।
समारोह के अंत में सभी ने समाज को संगठित रखने और सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए।
Jan 12 2025, 21:17