हजारीबाग में चौकीदार पदों के लिए दौड़ का आयोजन, 424 अभ्यर्थियों ने लिया भाग।
हजारीबाग जिला अन्तर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत शारीरिक माप और जांच परीक्षा के पहले दिन का आयोजन आज, 10 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ। इस दौड़ में कुल 424 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें 62 महिलाएं और 362 पुरुष शामिल थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकीदार पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 677 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इनमें से 424 ने आज की दौड़ में भाग लिया। शेष अभ्यर्थियों की शारीरिक माप और जांच परीक्षा का आयोजन कल, 11 जनवरी 2025 को हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड (पुराना बस स्टैंड के पास) में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सुबह 6 बजे तक वहां पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश:
दौड़ में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे:
1. प्रवेश पत्र की मूल प्रति और एक छायाप्रति।
2. आवेदन पत्र में संलग्न शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय, EWS, खेल-कूद, दिव्यांगता आदि के प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और एक छायाप्रति।
परीक्षा समिति ने अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने और सभी दस्तावेजों को साथ लाने की अपील की है।
10 hours ago