राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर उपायुक्त ने जागरूकता रथ व सड़क सुरक्षा जागरूकता मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।


रामगढ़:1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन कराने हेतु लोगों में जागरूकता लाने हेतु चलाए जा रहे अभियान का गुरुवार को छतरमांडू स्थित समाहरणालय परिसर से उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ जिले के सभी क्षेत्रों में लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी वहीं ज़िले के सभी लोगों से अपील कर कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करें। अगर दोपहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट जरूर पहने एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन चलाते समय नशा न करें, रैश ड्राइविंग न करें। उन्होंने ऑटो डीलर्स से कहा कि वाहन विक्रेता के रूप में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है, वाहन देते समय जरूर आश्वस्त हो लें कि सभी कागजात पूर्ण हो, ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से हो। किशोर वर्ग के युवाओं के द्वारा फर्राटे से दोपहिया वाहन चलाए जाते हैं जो नियम के विरुद्ध है एवं काफी खतरनाक है। वाहन एजेंसी वाले वाहन के साथ या तो बिल में या फिर अलग से एक पंपलेट दें जिसमें जागरूकता संदेश हो। इसके अलावा उन्होंने अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट प्रयोग करने की अपील की। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर सामूहिक सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में सबों की भूमिका है। घर से अगर कोई भी वाहन लेकर निकल रहे हैं तो परिवार की सदस्यों की जिम्मेवारी होगी कि बाइक है तो बिना हेलमेट वाहन चलाने ना दे अगर कार है तो सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करने बोले। साथ ही उन्होंने सभी जिले वासियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें, लोगों को जागरूक करें। वही मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने कहा कि जागरूकता रथ पूरे माह जिले के सभी शहरी व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाने का काम करेगी साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील भी किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दे। वही सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( हेड क्वार्टर) चंदन वत्स, परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी, सड़क सुरक्षा के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में बच्चों की मौत होने पर गुडविल मिशन विद्यालय, गोला के संचालक एवं प्राचार्य के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी, विद्यालय को सील किया

रामगढ़: बुधवार को गोला प्रखंड में स्थित गुडविल मिशन विद्यालय, तिरला के बच्चों द्वारा विद्यालय आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत होने संबंधित मामले में उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया गया जिसके उपरांत पाया गया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में दिनांक 07.01.2025 से दिनांक 13.01.2025 तक के लिए वर्ग KG से वर्ग 08 तक की कक्षाएँ बंद की गई है इसके बावजूद विद्यालय का संचालन किया जा रहा था जिस पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोला द्वारा गुडविल मिशन स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य के विरुद्ध गोला थाना में प्राथमिकी की दर्ज करा दी गई है वहीं जांच में पाया गया कि गुडविल मिशन स्कूल का संचालन बिना किसी मान्यता के किया जा रहा था जिसके उपरांत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार एवं अंचल अधिकारी गोला समरेश प्रसाद भंडारी की उपस्थिति में विद्यालय को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक


रामगढ़:बुधवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध मुहानों को बंद करने के तहत किए गए कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त ने कहा कहीं से भी अवैध मुहानों से खनन होने संबंधित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से उसे अच्छी तरह बंद कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित करने एवं अवैध मुहानों की अच्छी तरह से डोजरिंग करने को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों एवं एरिया सिक्योरिटी ऑफीसर्स को कार्यों पर विशेष ध्यान देने एवं अवैध मुहानों से किसी भी तरह का कोई भी खनन कार्य न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित क्रेशर की जांच करने एवं बिना अनुमति अथवा अवैध तरीके से क्रेशर का संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं तत्काल रूप से अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया। अवैध खनन अथवा परिवहन के विरुद्ध चलाए गए जांच अभियान के दौरान जप्त किए गए खनिज के नियम अनुसार नीलामी आदि के कार्रवाई को लेकर भी बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चिन्हित छह बालू घाटों के संबंध में जानकारी दी गई जिस पर उपायुक्त द्वारा सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए बालू घाटों का नियमित संचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया साथ ही उपायुक्त के द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अन्य बालू घाटों को भी चिन्हित कर उनकी बंदोबस्ती हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, थाना प्रभारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
सीसीएलकर्मी सह झामुमो व विस्थापित नेता संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या

रामगढ (उरीमारी ) : न्यू बिरसा के विस्थापित नेता सह सीसीएल कर्मी पोटंगा निवासी संतोष सिंह उम्र 45 वर्ष को दिनदहाड़े बुधवार को सुबह करीब 9 बजे दो बाइक से छह की संख्या में आए अपराधियों ने संतोष सिंह की अपाची मोटरसाइकिल जेएएच 24 जे 2072‌ को रोक कर पारगगढा जाने वाली मुख्य सड़क बड़की टांड में घेर कर दोनों ओर से गोलियों से भून दिया। वहीं गोली चलाने के बाद अपराधी पारगढ़ा होते हुए पारगढा के जंगल की ओर भाग निकले। घटना के बाद परिजनों को जानकारी मिलने पर राहगीरों कि मदद से आनन-फानन में संतोष सिंह को लेकर रांची मेदांता अस्पताल ले गए। जहां पर जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष सिंह प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी सीसीएल में ड्यूटी के दौरान हाजिरी बनाकर कुछ जरूरी काम को लेकर रोड साइड अपने अपाची मोटरसाइकिल से घर कि और जा रहे थे।जहां पहले से घात लगाकर बैठे अपराधीयो ने पारगढ़ा जाने वाली मुख्य सड़क पर संतोष सिंह को बाइक से आते हुए देखा। जिसे अपराधियों ने रोककर नाम पुछते ही अपराधियों ने दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वह घटना स्थल पर ही बाइक सहित निचे गीर गये। वहीं इस दुस्साहिक घटना के बाद बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए बहुत ही निंदनीय घटना घटी है। एक विस्थापित नेता को दिनदहाड़े गोली मारी गई। इससे यह साफ झलक रहा है कि प्रशासन पूरी निंद्रा में सो रही है। प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहें है। वहीं घटना कि सुचना पर पहुंचे हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने घटना कि बावत जानकारी ली। और अपनी तप्तीश में जुट गई। एसपी अरविंद सिंह ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को चार खोखे बरामद किए गए है। जबकि संतोष सिंह के शरीर के कई अंगों में सर,छाती,पेट,पीठ पर कुल लगभग एक दर्जन गोलियां लगी है। इधर आक्रोशित विस्थापित ग्रामीणों ने सीसीएल कि तीनों परियोजना उरीमारी, बिरसा,न्यू बिरसा परियोजना, सीएचपी साइलो का कोयला उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग सहित उरीमारी - बड़कागांव मुख्य मार्ग को चेक पोस्ट के समीप बेरिकेडिंग गिराकर बंद कर दिया। वहीं खबर लिखे जाने तक सड़क को देर शाम तक जाम कर रखा गया। ग्रामीण विस्थापितों ने अपने मांग में कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द प्रशासन से गिरफ्तारी करे। वहीं देर शाम तक संतोष सिंह का शव रांची से उरीमारी नही पहुंचा था। बताते चलें कि संतोष सिंह अपने सभी भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पिछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है। जिसमें उनकी पत्नी एक बेटा एक बेटी और मां सहित भरा पुरा परिवार है। गोलीबारी घटना के बाद से ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। *संतोष सिंह की हत्या कि जिम्मेवारी आलोक गिरोह ने ली* उरीमारी:सीसीएलकर्मी सह झामुमो व विस्थापित नेता संतोष सिंह की हुई हत्या की जिम्मेवारी आलोक गिरोह ने ली है। इस संदर्भ में आलोक गिरोह ने वाट्सएप में पत्र जारी कर लिखा है कि मैं इस घटना की जिम्मेवारी लेता हूं। आलोक गिरोह द्वारा बार-बार संतोष सिंह को चेतावनी दिया जा रहा था कि मैनेज कर लिजिए। फिर भी गिरोह कि बात को अनसुना कर रहा था।बात नही सुनने पर यह कार्रवाई किया गया है। वहीं उसने चेतावनी देते हुए कहा है कि उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा, सयाल और जितना भी ट्रांसपोर्टर है वह सभी को कान खोलकर सुन लो जो आलोक गिरोह को बिना मैनेज किये अगर कोई काम को चालू करता है तो उसकी भी गोलियों से खोपड़ी खोल दिया जाएगी। विगत दिनों पुर्व ही आलोक गिरोह ने हाइवा में आग व फायरिंग कर फैलाई थी दहशत,ट्रांसपोर्टरो को भेजा था पत्र उरीमारी: सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा परियोजना के ओबी डंप में काम कर रही बीजीआर कंपनी के हाइवा में 26 दिसंबर को हुई आगजनी व फायरिंग घटना का आलोक गिरोह ने लिया था जिम्मेवारी। वहीं आलोक गिरोह ने सभी ट्रांसपोर्टरो को भी फोन व मैसेज कर मैनेज करने कि धमकी दी थी। वहीं आलोक गिरोह को नजरंदाज करना शायद भारी पड़ गया। जिसकी किमत संतोष सिंह ने जान देकर चुकानी पड़ी।
गोला में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन बच्चों समेत ऑटो ड्राइवर की हुई मौत


रामगढ ( गोला) : गोला थाना क्षेत्र के मठवाटाँड़ स्थित तिरला मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन स्कूली बच्चों सहित ऑटो चालक की घटनास्थल पर हीं हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह छोटे स्कूली बच्चों से भरी ऑटो स्थानीय गुडविल स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी तभी तिरला मोड़ के पास आलू भरे एलपी ट्रक के चपेट में आ जाने से ऐसी दर्दनाक हादसा हो गया। ऑटो में लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर तीन बच्चों सहित ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतना ह्रदयविदारक थी कि ऑटो के उपर ही आलू लदा ट्रक पलट गया जिसमें दबकर बच्चों की मौत हुई। ◆घंटों रहा रा.उ.प.संख्या-23 जाम घटना से उद्वेलित होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़/बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों एवं पिड़ितो के परिजनों की माँग थी कि उन्हें उचित न्याय मिले तथा "गुडविल मिशन स्कूल" के संचालक पर आपराधिक मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाय। जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गए। इनमें स्थानीय विधायक ममता देवी, अनुमंडलाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.सुधा वर्मा, अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, इंस्पेक्टर पंकज कुमार तथा गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप लगातार ग्रामीणों से बात कर किसी प्रकार जाम को हटाने का प्रयास कर रहे थे। बाद में प्रशासन के तरफ से मृतकों को तत्काल सहायता स्वरूप 20 हजार देने तथा पोस्टमार्टम के उपरांत एक-एक लाख देने की सहमति पर 12:30 में सड़क जाम हटाया जा सका। ◆मृतकों में मृतकों में ऑटो चालक 1.सरफराज अंसारी(संग्रामपुर), 2.आशीष कुमार, पिता-नेमधारी महतो(पतरातू), 3. नीरु कुमारी, पिता- श्रीकांत नायक(सरला) एवं 4. अनमोल कुमार, पिता- करम(पतरातू) शामिल हैं। ◆घायलों में 1.अंश कुमार( पतरातू) 2.सुजीत नायक( कोराम्बे) 3.जयश्री कुमारी(पतरातू) 4.अनुष्का कुमारी(पतरातू) 5.करीना करमाली(पतरातू) 6.अनमोल नायक(सरलाखूर्द) 7.उज्वल ठाकुर(सोसोकलाँ) सभी बच्चे 5 वर्ष से 11 वर्ष के हैं। ◆सरकारी आदेश की उड़ाई गई धज्जियाँ शीतलहर को देखते हुए सरकार ने अधिसूचना जारी कर निर्देश दिया था कि क्लास-8 तक की शैक्षणिक कार्य दिनांक 13.01.2025 तक स्थगित रहेगी बावजूद इसके गुडविल मिशन स्कूल अनवरत शैक्षणिक कार्य चल रही थी। ◆पिड़ितों के परिजनों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े : ममता देवी स्थानीय विधायक ममता देवी ने आला अधिकारियों एवं प्रशासन से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि भुक्तभोगी पिड़ितों के परिजनों को कागजी प्रक्रिया के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटना पड़े। एक तो उनका सब कुछ उजड़ गया है और उसके बाद की परेशानी कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। ◆दोषी हर हाल में होंगे दंडित: अनुमंडलाधिकारी अनुमंडलाधिकारी अनुराग कु तिवारी से पुछने पर उन्होंने बताया कि दोषियों पर हरहाल में कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक(डीएसई) को निर्देश दिया गया है कि स्कूल संचालक के खिलाफ कानून सम्मत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है।
हजारीबाग के नए डीआईजी संजीव कुमार ने रामगढ़ का दौरा किया

रामगढ : संजीव कुमार, (भा०पु०से०), पुलिस उप-महानिरीक्षक, उ०छो० क्षेत्र, हजारीबाग के रामगढ़ जिला आगमन पर अजय कुमार, (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा स्वागत किया गया तथा मंटु यादव, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़ के द्वारा "गार्ड ऑफ ऑनर" दिया गया। इसके उपरांत परिसदन भवन, रामगढ़ स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, सभी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक किया गया, जिसमें संगठित अपराधिक गिरोह के द्वारा कारित घटनाओं की समीक्षा की गई। संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों के द्वारा कोल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर, विकास कार्यों में लगे कंपनियों के संचालकों एवं संवेदको से की जा रही लेवी, रंगदारी की मांग पर अंकुश लगाने तथा उनके सुरक्षा को ध्यान में रखेत हुए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने तथा कोल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर, विकास कार्यों में लगे कंपनियों के संचालाकों एवं संवेदको के साथ बैठक कर थाना/ओ०पी० प्रभारी से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक का मोबाईल नंबर सभी को उपलब्ध करने तथा किसी भी प्रकार की धमकी या अन्य कोई सूचना मिलने पर अविलम्ब पुलिस को इसकी जानकारी दे आपकी पहचान को गोपिनय रखा जाएगा के संबंध में सभी को ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना / ओ०पी० प्रभारियों को क्षेत्र में अपने स्वयं के भ्रमण को बढ़ाने, आसूचना संकलन को मजबूत करने तथा संगठित अपराधिक गिरोह के जेल से बाहर आये सदस्यों की गतिविधि पर निगरानी रखने, संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में पुलिस उप-महानिरीक्षक, उ०छो० क्षेत्र, हजारीबाग के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को संगठित अपराधिक गिरोह एवं वैसे अपराधकर्मी जो लेवी, रंगदारी एवं क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग, आगजनी जैसी घटनाएं कारित कर रहे है के विरूद्ध जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए कड़ी कानुनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
रामगढ़ पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
रामगढ़ l जिला पुलिस को तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैl पुलिस ने पतरातू रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के निकट फायरिंग करने के मामले का उद्वेदन कर लिया हैl पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दीl रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2024 को पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजीसीपीएल कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा फायरिंग कराई गई थीl उक्त घटना के अनुसंधान के क्रम में 5 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत इलेक्शन रिजॉर्ट तालाटांड में कंपनी के प्रतिनिधि के साथ अमन श्रीवास्तव ग्रुप के सदस्य मीटिंग करने वाले हैंl प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गयाl टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कमी सादे निवास में अलेक्सा रिजॉर्ट केंपस मैं तैनात कर दिए गएl इस दौरान तैनात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संदेश के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ किया गया तो वह अपना नाम छुपाने लगे और वहां से चालाकी से भागने का प्रयास कियाl जिसे तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं करीमियों के द्वारा पकड़ लिया गयाl पुलिस के द्वारा पूछताछ के कर्म में अपना नाम दीपक कुमार पतरातु रामगढ़ और शहादत अंसारी पतरातु रामगढ़ बतायाl दोनों लोगों के तलाशी लेने पर उनके पास से 9 एमएम का लोडेड देशी पिस्तौल भी बरामद हुआl
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि होटवार जेल में बंद श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी,अमन श्रीवास्तव,शिव शर्मा एवं रतन सिंह के द्वारा यह योजना तैयार किया गया थाl कंपनी के लोगों से मिलकर लवी की राशि तय करनी थीl उक्त मीटिंग को अंजाम देने के लिए अलेक्सा रिसोर्ट के बाहर तीन लोग रैकी कर रहे थेl जिसमें से एक व्यक्ति एहसान अंसारी पतरातू को गिरफ्तार किया गयाl एक विधि विरोध किशोर को निरुद्ध किया गयाl गिरफ्तार चारों लोगों को जेल भेज दिया गया हैl पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया लोगों के पास से एक 9 एमएम का देसी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक सुजुकी फ्रॉक और 6 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया हैl पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार और शहादत अंसारी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा हैl पुलिस ने गिरफ्तार दीपक कुमार, शहादत अंसारी, एहसान अंसारी एवं एक अन्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैl
रामगढ़ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चोरी के जेवरात एवं नगद रुपए बरामद
रामगढ़l शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मामले का उद्वेदन रामगढ़ थाना पुलिस ने कर लिया हैl रामगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को देखते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन कियाl एसपी द्वारा गठित टीम को जांच के क्रम में 6 जनवरी को गुप्त सूचना मिल की हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र के मनुवा क्षेत्र का एक अपराधी सक्रिय हैl गुप्त सूचना के आधार पर यहां छापामारी कियाl जिसके द्वारा रामगढ़ एवं कुज्जू क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं का अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया l पकड़े गए अपराधी के घर से चोरी किए गए ₹40000 नगद,4 मोबाइल फोन,एक टेब, पांच चांदी का सिक्का बरामद किया गयाl पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर शहर के गोल पार्क के सोनार ओम हरि सोनी को गिरफ्तार किया गयाl इसके बताएं स्थल से पुलिस ने चोरी कर गले गए सोने को बरामद कियाl रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया व्यापारी साहू उर्फ़ नेपाली साहू गिद्दी जिला हजारीबाग और ओम हरि सोनी गोलपर रामगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl गिरफ्तार किए गए व्यापारिक साहू उर्फ़ नेपाली साहू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा हैl अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई छापामारी दल में रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद,रामगढ़ थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी और आरक्षी शामिल थेl
रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल कुजू के कोल व्यवसायियों से मिले।

रामगढ : रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में कुजु स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर कोल व्यवसायियों से मिलकर विगत दिनों कोल व्यवसाई पर की गई गोलीबारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने कोल व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि उक्त घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलकर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी मांग करेंगे। अध्यक्ष श्री विनय कुमार अग्रवाल ने कोल व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उनके हर सुख-दुख में उनके साथ रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष श्री विनय कुमार अग्रवाल के अलावा उपाध्यक्ष मंजीत सहानी सचिव मानु चतुर्वेदी पुर्व अध्यक्ष मंजी सिंह एवं पुर्व अध्यक्ष विमल बुधिया उपस्थित रहे।
रामगढ़ विधायक ममता देवी एवं पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रामगढ : रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी एवं पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने झारखंड सरकार के यशश्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए!