नवादा :- दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बने अनिल मेहता, बधाई देने वालो का लगा तांता, मंत्री जनक राम बोले पिछला कार्यकाल रहा था शानदार
नवादा भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर लगातार दूसरी बार अनिल मेहता निर्विरोध चुने गए हैं।


जिला भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित संगठन पर्व समारोह में बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने भाजपा प्रदेश मंत्री सह् क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा, सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह तथा जिला प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने इसकी संयुक्त घोषणा की। मंच पर उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, वारसलीगंज विधायक अरूणा देवी तथा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आनद गौरव सहित सभागार में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अनिल मेहता की नाम का उद्घघोषणा होते ही ताली बजाकर अभिनंदन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया एवं नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री जनक राम ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद की दूसरी बार दायित्व के साथ जिले के पांचो विधानसभा की सीट एनडीए की झोली में हो, इसके लिए भी होमवर्क दिया गया संगठन को पूर्ण विश्वास है कि इस बार विधानसभा में एनडीए की जिला मे पांचो सीट पर विजय होगी। सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने दूसरी बार दायित्व मिलने के उपरांत प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया ,साथ ही साथ सांसद विवेक ठाकुर, वारसलीगंज विधायक अरूणा देवी एवं जिला कमेटी का आभार प्रकट किया।

नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुख बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बूथ जीतो, चुनाव जीतो के तर्ज पर हम सभी कार्यकर्ताओं को काम करना है। मंच संचालन जिला महामंत्री विजय पांडेय ने किया। मौके पर नरेश वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार चुन्नु, अनिता मेहता, नितु गुप्ता, सतीश सिंन्हा, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, तेजस सिन्हा तथा नवनियुक्त सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, इन्वर्टर व प्लास्टिक की बाल्टी में छुपाकर ले जाया जा रहा था 68 बोतल विदेशी शराब
बिहार-झारखंड के सीमावर्ती रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी से उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम,




एएसआई सौरभ कुमार तथा एएसआई राकेश कुमार ने बस से जुगाड़ के साथ शराब का तस्करी करने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर इन्वर्टर, प्लास्टिक की बाल्टी एवं बैग से कुल 68 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब धंधेबाज तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर जांच चौकी को पार करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उत्पाद पुलिस के सामने उनका जुगाड़ फेल हो जाता है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर झारखंड के हजारीबाग से बिहार के पटना जा रही श्री ट्रेवेल्स बस संख्या-बीआर-27पी/3914 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बस में बैठे एक युवक के पास रहे इन्वर्टर के अंदर से 7 बोतल विदेशी शराब एवं दो केन बियर बरामद किया गया। जब्त शराब में रॉयल स्टेग के 750 एमएल का तीन बोतल, 8 पीएम के 750 एमएल का बोतल, मैजिक मोमेंट्स के 750 एमएल का दो बोतल तथा हंटर नामक 500 एमएल के दो केन बियर शामिल है। शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर की पहचान पटना जिला अन्तर्गत फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगापार गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र 20 वर्षीय अमरीक कुमार उर्फ अमीरा कुमार के रूप में हुई है। दूसरी ओर अमर ज्योति नामक बस संख्या-बीआर-06 पीई/6151 की जांच के दौरान प्लास्टिक के बाल्टी में भारी मात्रा में रहे विदेशी को जब्त किया गया एवं दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब में रॉयल स्टेग के 375 एमएल का 40 बोतल, 180 एमएल का एक बोतल एवं आइकोनिक व्हाइट व्हिस्की के 375 एमएल का 15 बोतल शराब शामिल है। गिरफ्तार तस्करोें की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा गांव निवासी सुनील सिंह के 29 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार तथा लालू छपरा गांव निवासी उपेन्द्र ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि बस के जांच के पहले पैदल जांच चौकी को पार कर रहे एक व्यक्ति के पास से दो बोतल विदेशी व एक बोतल देशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के हावड़ा थाना क्षेत्र के नंदकिशोर शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र राहुल देव कुमार शर्मा के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुंसगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मौके पर उत्पाद सिपाही, सैप जवान एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आदित्य की शानदार गेंदबाजी से बोल बम क्रिकेट क्लब ने जीत का लहराया परचम, आदित्य को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कादिरगंज हाई स्कूल मैदान में आयोजित बी डिवीजन लीग के सातवें मैच में बोल बम क्रिकेट क्लब का मुकाबला


एमआई स्पोर्ट्स क्लब अकबरपुर से हुआ। एमआइ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। बल्लेबाज गौरव राज 37 रन, प्रभात 25 रन तथा राजवंशी ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। बोल बम के तेज गेंदबाज आदित्य राज ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 खिलाड़ियों को आउट करते हुए अकबरपुर की टीम को धराशाई कर दिया।

प्रभाकर वर्मा दो विकेट लेने में सफल हुए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोल बम क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। बोल बम के बल्लेबाज हर्षित ने शानदार नाबाद 72 रन, आकाश ने 13 तथा निमिष राज ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को देते हुए मैच अपने नाम करने में सफल रहे।

गेंदबाजी करते हुए अकबरपुर की टीम के गेंदबाज सत्यम एवं गौरव को एक-एक सफलता हाथ लगी। इस तरह से एक महत्वपूर्ण मैच में बोल बम क्रिकेट क्लब ने एमआइ स्पोर्ट्स क्लब अकबरपुर को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने की दावेदारी को और मजबूत कर दिया। मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के सचिव मनीष आनंद के द्वारा दिया गया।

मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, पंकज कुमार, पवन कुमार, सुभाष प्रसाद, राजेश कुमार, आनंद मिश्रा तथा प्रह्लाद कुमार की भुमिका सराहनीय रहा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, दो जनवरी की सुबह सिमरी बीघा ढिमरापर मुहल्ला
नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत सिमरी बिगहा के ढिमरापर दो जनवरी को घटित मारपीट की घटना में जख्मी युवक की मौत


इलाज के दौरान पटना में हो गई । शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने शव को एसएच-83 वारिसलीगंज बाईपास स्थित आरओबी के समक्ष सड़क पर रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा के अलावा पुलिस अधीक्षक को जाम स्थल पर आने की मांग पर अड़े थे। जानकारी के अनुसार 2 जनवरी की सुबह भैंस का दूध निकाल रहे सिमरी बिगहा के टोला ढिमरापर ग्रामीण स्व परमेश्वर यादव का 40 वर्षीय पुत्र सुनील यादव को गांव के ही कुछ युवाकों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था। जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया था।


लेकिल जख्मी की स्थिति गंभीर देखते हुए स्वजनों ने बेहतर इलाज के लिए पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था, जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। इस बीच 3 जनवरी को जख्मी की पत्नी नीलम देवी के आवेदन पर मुहल्ले के 8 लोगों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दूसरे पक्ष के लोगों ने घटना के दिन ही मृतक सुनील समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया था। मृतक सुनील का शव गांव लाया गया, शव पहुंचने के उपरांत मुहल्ले के युवकों ने शव को सड़क पर रखकर उचित मुआवजा की मांग करते हुए जाम स्थल पर पुलिस अधीक्षक के आने की मांग पर अड़े थे।


मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह तथा भाजपा नेता संजय कुमार मंगल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा सीओ, बीडीओ एवं पुलिस अधिकारी शस्त्र बलों ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे थे। केकरा भरोसे हम जियवौ हो रजवा, के हमर बेटवा के पढ़ावत हो रजवा का विलाप से माहौल हुआ गमगीन।


वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या-15 स्थित सिमरी बिगहा के ढिमरापर मुहल्ला निवासी 40 वर्षीय सुनील यादव की मौत से आहत पत्नी नीलम देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पति की मौत बाद अपने छोटे-छोटे बच्चों के भरण पोषण एवं पढ़ाई-लिखाई को लेकर चिंतित महिला पति के शव से लिपट कर विलाप कर रही थी। अब हमर बेटवा के पालन-पोषण के करतय हो रजवा, हमर जिंदगिया कइसे कटतै हो रजवा, विधवा बनी नीलम के आदि-आदि विलाप सुनकर हर व्यक्ति के आंख से आंसू बह रहा था। स्वजनों ने बताया कि परमेश्वर यादव को पांच बेटी के बाद एक मात्र पुत्र सुनील हुआ था, जो खेती-बारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था।


सुनील को तीन नावालिग पुत्र एवं तीन वर्ष की एक पुत्री है। ग्रामीणों के अनुसार सुनील काफी नेकदिल इंसान था। नए वर्ष आगमन का जश्न मनाने के क्रम में गांव के कुछ युवक आपस में उलझ रहे थे, जिसे छुड़ाने गए सुनील से कुछ युवक उलझ गए। बाद में ग्रामीणों के द्वारा झगड़ा शांत करवा दिया गया था, परंतु दो जनवरी की अहले सुबह भैस दुह रहे सुनील को टारगेट कर बुरी तरह से पिटाई कर जख्मी कर दिया, जिसकी इलाज के क्रम में पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में मौत हो गई।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की टक्कर में चालक की मौत, 05 घायलों का चल रहा इलाज, पुलिस ने दोनों गाड़ी किया जब्त
नवादा जिले के रोह बाजार में ई रिक्शा और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर होने से ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए।


घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रोह थाने को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बसंत कुमार ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान ई रिक्शा चालक प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जप्त कर थाना लाया गया है। स्कार्पियो चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से नवादा जिले के छह राइस मिलों का भौतिक निरीक्षण किया गया
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश के निर्देशानुसार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से नवादा


जिले के छह राइस मिलों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सभी मिलों में कस्टम मिल्ड राइस तैयार हैं। इस अवसर पर मिलों को यह निर्देश दिया गया कि वे कस्टम मिल्ड राइस की गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, जिन मिलों द्वारा कस्टम मिल्ड राइस की आपूर्ति में विलंब किया जा रहा है, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है।

ऐसी मिलों को निर्देश दिया गया कि वे 48 घंटे के भीतर कस्टम मिल्ड राइस की आपूर्ति पूरी करें, अन्यथा उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और समय पर आपूर्ति मिले, और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के शिक्षा सेवक कि ठंढ से मौत
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के शिक्षा सेवक कि मौत् ठंढ लगने से हो गयी।


स्वजनों ने बताया कि मध्य विधालय इस्माइलपुर में कार्य करते हुए कांपने लगा था, जिसके बाद विद्यालय समय अवधि समाप्ति के बाद घर लौट कर स्वजनों से कहा और पास के लौंद बाजार में एक निजी क्लनिक इलाज करवाया। रविवार की देर रात शौच के लिये घर से निकले और पुनः कापने लगे। स्वजनों व पत्नी द्वारा आग से सेकने के बाद करीब चार बजे सुबह उनकी मौत हो गयी।


मृतक करीब 56 वर्ष के थे। बताया जाता है कि शिक्षा सेवक इस्माइलपुर गांव निवासी नंदकिशोर चौधरी का निधन हो गया । पत्नी मुन्नी देवी व तीन पुत्र अजीत चौधरी, पवन चौधरी, सोनू कुमार एवं एक पुत्री संगीता कुमारी के सर से पिता का साया उठ गया । मृतक घर का एकलौता कमाऊ ब्यक्ति थे, जिससे घर का राशन चल रहा था। इनके निधन से स्वजन व ग्रामीणों में शोक ब्याप्त है।


इनके निधन पर इस्माइलपुर विधालय के प्रधान शिक्षक सुधीर कुमार, श्री निवास कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायण प्रसाद सिंह, चौगांव विधालय के शिक्षक उदय चौधरी, उतरी जिला पार्षद बसंती देवी, टोला सेवक अनिल राजबंशी, गीता कुमारी, रितेश कुमार, संजय चौधरी, दिलीप राजबंशी, पप्पू कुमार राजबंशी, रवी राजबंशी, समेत दर्जनों लोगों ने शोकाकुल परिवार को संतावना देते हुए उतराधिकारी पुत्र को शिक्षा सेवक पद अनुकम्पा के आधार पर चयन करने का शिक्षा विभाग के अधिकारी से मांग की हैं। बी ई ओ ने बताया कि नियमानुसार सहयोग किया जायगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- निजी अस्पताल प्रबंधक व स्वास्थ्य कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत, उद्घाटन के एक महीने बाद सड़क हादसे में अस्पताल के दो कर्मियों की मौत
नवादा पटना से जिले के वारिसलीगंज अपने निजी अस्पताल लौट रहे दो स्वास्थ्य कर्मियों की मौत सड़क हादसे में हो गई।


सूचना बाद अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा। अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर रहे कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि सारण जिला अन्तर्गत छपरा के दिघवारा निवासी ट्रेनी चिकित्सक 32 वर्षीय डॉ अभिषेक कुमार के द्वारा वारिसलीगंज खरांठ पथ पर चंडीपुर महादलित टोला के पास एक माह पूर्व हिम्स नामक अस्पताल खोला गया था। बताया गया कि अस्पताल के कार्य से पिछले 31 दिसम्बर को डॉ अभिषेक दिल्ली गए थे, जो रविवार की देर शाम फ्लाइट से पटना लौटे थे। पटना पहुंचने के बाद रात्रि को ही नर्सिंग सहयोगी पूर्वी चंपारण निवासी मो नियाज के साथ अपनी कार को खुद ड्राइव करते हुए वारिसलीगंज लौट रहे थे।

चूंकि, सोमवार को कोहरे के कारण धुंध काफी घना था। फलतः विजविलिटी 10 मीटर से भी कम थी। दोनों खुशी मुद्रा में लौट रहे थे, इस बीच फोरलेन पर बख्तियारपुर के चम्पापुर के पास सड़क किनारे खड़ी अज्ञात वाहन में पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों स्वास्थ्य कर्मी की घटनास्थल पर मौत हो गई। एक साथ अस्पताल के दो कर्मियों की मौत की सूचना बाद अस्पताल को बंद कर दिया गया। अस्पताल कर्मियों में शोक व्याप्त है। बताया गया कि डॉ अभिषेक अभी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि दोनों स्वास्थ्यकर्मी स्वभाव से काफी नेक दिल इंसान थे। दोनों स्वास्थ्य कर्मी की शादी अभी नही हुई थी। बता दें कि अस्पताल के उक्त भवन निर्माण के समय दिसम्बर 2023 में किराएदार बन कर पहुंचे तीन युवकों द्वारा चंडीपुर गांव के गौतम नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तब से मकान खाली पड़ा था और अब उस भवन में अस्पताल खुलने के एक महीने में ही अस्पताल प्रबंधक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अकबरपुर में पुलिस गश्ती की खुल गई पोल एन एच 20 फोरलेन से गायब हो रहे ट्रक,लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आमलोगों में भय व्याप्त
नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती की पोल खुल गई है।


थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आमलोगों में भय व्याप्त है। पुलिस दोपहिया वाहन चेकिंग के अलावा कुछ भी नहीं कर पा रही है। एक माह में लगातार ट्रक गायब होने की दूसरी घटना है जब कि अकबरपुर बाजार में चोरी की एक घटना हुई है। पुलिस जीपीएस के मदद से ट्रक बरामदगी कर खुद अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है , लेकिन थाना क्षेत्र में घटनाएं लगातार हो रही है। खासकर एन एच 20 पर फतेहपुर मोड़ से माखर तक एक माह में दो ट्रक गायब होना पुलिस गश्ती की पोल खोल रही हैं।

इसके पूर्व माखर स्थित अमित लाइन होटल के समीप से खड़ी एक छड़ लदा ट्रक से ड्राइवर गायब हो गया था जिसका अबतक अता पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस भी घटना को लेकर शिथिलता बरतने में लगी हुई है। ठीक इसके चार दिन पूर्व अकबरपुर हाट पर एक दुकान का किवाड़ तोड़कर 50 हजार रुपए के सामान की चोरी कर ली गई थी। वैसे बता दें अकबरपुर के फतेहपुर में इन दिनों ट्रकों से कोयला चोरी एवं माखर के समीप लोहा वाहनों से लोहे की चोरी का सिलसिला जारी है।

यह सब खेल होटलों की आड़ में किया जा रहा है। पुलिस सबकुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है। क्योंकि इन धंधेबाज को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में फोरलेन पर घटना होना आम बात है। इन जगहों पर झारखंड और दूसरे राज्यों के बदमाश आकर एकत्र होते हैं और घटना को अंजाम देते हैं। लाभ- शुभ के चक्कर में पुलिस कार्रवाई तो दूर धंधेबाजों व अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- रेलगाड़ी व सड़क पर वाहनों का रफ्तार हुआ कम, फॉग सिग्नल लगाकर ट्रेनों का हो रहा परिचालन
नवादा जिले में ठंड का प्रकोप छह दिनों से तेज होने के कारण लोगों का आधे दिनों तक घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।


शीतलहर के साथ हाड़़ कंपाने वाली ठंड में हाइवे पर वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हो गया है। कोहरा के कारण ट्रेन का परिचालन पर भी असर पड़ रहा है। विभाग फॉग सिग्नल के माध्यम से ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन करा रही है। घने कोहरा के कारण हावड़ा -गया एक्सप्रेस वारिसलीगंज स्टेशन पर लगभग 45 मीनट विलम्ब से पहुंची। वहीं पारा के लुढ़कने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कनकनी के साथ उठी शीतलहर में सावधानी बरतने का समय आ चुका है। जिले में मंगलवार को न्यूनतम ठंड का पारा लगभग 07 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। ठंड के कहर में धूप का दिदार भी करना लोगों के लिये मुश्किल हो गया है। दोपहर बाद चंद समय के लिये ही रविवार- सोमवार व मंगलवार को लोगों ने धूप का दिदार किया।

हालांकि अगले दो-तीन दिनों बाद भी ठंड का पारा कम होने का आसार नहीं दिख रहा है। बताया जाता है कि ठंड के कारण लोग लापरवाही से तरह-तरह रोगों के शिकार हो रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में बच्चे और बूढ़ों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। ग्रामीण इलाकों में ठंड का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। रजौली अनुमंडल के जंगली व पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड का प्रभाव बना हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से बढ़ती ठंड को लेकर अलाव की व्यवस्था तो की गई है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं हो रहा है। ठंड का सबसे ज्यादा असर अस्पतालों में देखने को मिल रहा है, जहां अधिकांश मरीज कोल्ड से प्रभावित हैं।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ठंड से बचने का कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। रातों भर यहां मरीजों का आना होता है, बावजूद हीटर जैसी महत्वपूर्ण उपकरणों की व्यवस्था नहीं है। नर्स कक्ष की बात करें तो यहां गरमाहट वाले हीटर तो लगी है, लेकिन मरीजों को ठंड में बगैर हीटर के ही रहना पड़़ रहा है, जिससे कोल्ड ग्रसित मरीजों की परेशानी बढ़ी हुई है। ठंड का कहर इस कदर बढ़ गया है कि दोपहर तक सरकारी दफ्तर व बाजार में लोगों की संख्या काफी कम हो गई है। इसके अलावा एनएच-20 पर वाहनों का परिचालन भी कम हो गई है। कुछेक वाहन चालक सड़क पर कम रफ्तार से वाहन चला रहे हैं, वह भी दिन में लाईट जलाकर।

वहीं दोपहर बाद थोड़ी बहुत धूप निकलने पर लोग कार्यालय से बाहर धूप सेकने पहुंच जा रहे हैं। दूसरी ओर सदर अस्पताल में मरीजों के लिए अलाव की व्यवस्था तो है, परंतु वह उंट के मुंह में जीरा के फोरन समान है। जिले में ठंड का सितम इतना बढ़ गया है कि आम जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि घना कोहरा और हाड़ कपकांपाने वाली इस ठंड में दिन के 12 बजे तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सरकारी या गैर सरकारी दफतरों में भी ठंड का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। ठंड का कहर ऐसा हो गया है कि अब रूम में लगे हीटर भी शरीर को गर्म करने में नाकाम साबित हो रहा है।

सुबह होते ही पूरा शहर कोहरे की चादर में ढंक जा रही है। कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। लोग सुबह से अपने-अपने घरों में दुबके रह रहे हैं। धूप नहीं निकल पाने के कारण लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश में जुटे हैं। जिले में जिस कदर ठंड का असर इस साल पड़ा है वह कई सालों में ऐसा ठंड नहीं पड़ने की बात बुजुर्ग बता रहे हैं, कुल मिलाकर कहा जाए तो लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की संभावनाएं दूर-दूर तक नहीं दिख रही है।

मंगलवार को कोहरा का ऐसा असर देखने को मिला कि सामने से आ रही वाहन भी दिखाई नहीं पड़ रहा था। जरूरी काम से निकले लोग सड़क पर काफी संभल कर चल रहे थे, बावजूद सड़क हादसे का डर लोगों को सता रहा था। और तो और रविवार व सोमवार रात भर गोविंदपुर में बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हुई ही लोगों को मोबाइल चार्ज तक करना मुश्किल हो गया। वैसे गोविंदपुर में बिजली कब आयेगी कब चली जाएगी कहना मुश्किल है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !