रामगढ़ पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
रामगढ़ l जिला पुलिस को तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैl पुलिस ने पतरातू रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के निकट फायरिंग करने के मामले का उद्वेदन कर लिया हैl पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दीl रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2024 को पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजीसीपीएल कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा फायरिंग कराई गई थीl उक्त घटना के अनुसंधान के क्रम में 5 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत इलेक्शन रिजॉर्ट तालाटांड में कंपनी के प्रतिनिधि के साथ अमन श्रीवास्तव ग्रुप के सदस्य मीटिंग करने वाले हैंl प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गयाl टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कमी सादे निवास में अलेक्सा रिजॉर्ट केंपस मैं तैनात कर दिए गएl इस दौरान तैनात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संदेश के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ किया गया तो वह अपना नाम छुपाने लगे और वहां से चालाकी से भागने का प्रयास कियाl जिसे तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं करीमियों के द्वारा पकड़ लिया गयाl पुलिस के द्वारा पूछताछ के कर्म में अपना नाम दीपक कुमार पतरातु रामगढ़ और शहादत अंसारी पतरातु रामगढ़ बतायाl दोनों लोगों के तलाशी लेने पर उनके पास से 9 एमएम का लोडेड देशी पिस्तौल भी बरामद हुआl
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि होटवार जेल में बंद श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी,अमन श्रीवास्तव,शिव शर्मा एवं रतन सिंह के द्वारा यह योजना तैयार किया गया थाl कंपनी के लोगों से मिलकर लवी की राशि तय करनी थीl उक्त मीटिंग को अंजाम देने के लिए अलेक्सा रिसोर्ट के बाहर तीन लोग रैकी कर रहे थेl जिसमें से एक व्यक्ति एहसान अंसारी पतरातू को गिरफ्तार किया गयाl एक विधि विरोध किशोर को निरुद्ध किया गयाl गिरफ्तार चारों लोगों को जेल भेज दिया गया हैl पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया लोगों के पास से एक 9 एमएम का देसी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक सुजुकी फ्रॉक और 6 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया हैl पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार और शहादत अंसारी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा हैl पुलिस ने गिरफ्तार दीपक कुमार, शहादत अंसारी, एहसान अंसारी एवं एक अन्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैl
रामगढ़ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चोरी के जेवरात एवं नगद रुपए बरामद
रामगढ़l शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मामले का उद्वेदन रामगढ़ थाना पुलिस ने कर लिया हैl रामगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को देखते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन कियाl एसपी द्वारा गठित टीम को जांच के क्रम में 6 जनवरी को गुप्त सूचना मिल की हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र के मनुवा क्षेत्र का एक अपराधी सक्रिय हैl गुप्त सूचना के आधार पर यहां छापामारी कियाl जिसके द्वारा रामगढ़ एवं कुज्जू क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं का अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया l पकड़े गए अपराधी के घर से चोरी किए गए ₹40000 नगद,4 मोबाइल फोन,एक टेब, पांच चांदी का सिक्का बरामद किया गयाl पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर शहर के गोल पार्क के सोनार ओम हरि सोनी को गिरफ्तार किया गयाl इसके बताएं स्थल से पुलिस ने चोरी कर गले गए सोने को बरामद कियाl रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया व्यापारी साहू उर्फ़ नेपाली साहू गिद्दी जिला हजारीबाग और ओम हरि सोनी गोलपर रामगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl गिरफ्तार किए गए व्यापारिक साहू उर्फ़ नेपाली साहू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा हैl अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई छापामारी दल में रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद,रामगढ़ थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी और आरक्षी शामिल थेl
रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल कुजू के कोल व्यवसायियों से मिले।

रामगढ : रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में कुजु स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर कोल व्यवसायियों से मिलकर विगत दिनों कोल व्यवसाई पर की गई गोलीबारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने कोल व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि उक्त घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलकर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी मांग करेंगे। अध्यक्ष श्री विनय कुमार अग्रवाल ने कोल व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उनके हर सुख-दुख में उनके साथ रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष श्री विनय कुमार अग्रवाल के अलावा उपाध्यक्ष मंजीत सहानी सचिव मानु चतुर्वेदी पुर्व अध्यक्ष मंजी सिंह एवं पुर्व अध्यक्ष विमल बुधिया उपस्थित रहे।
रामगढ़ विधायक ममता देवी एवं पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रामगढ : रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी एवं पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने झारखंड सरकार के यशश्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए!
भाकपा- माले ने जोहार झारखंड संकल्प अभियान चलाया अभियान ।

रामगढ : मांडू प्रखंड के बुमरी गांव में भाकपा- माले जिला कमेटी सदस्य जय नंदन गोप, मांडू प्रखंड कमेटी सदस्य लालचंद बेदिया, लाका बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, रूपन गोप, रामदेव बेदिया,आसीन बेदिया के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं, समर्थकों व ग्रामीणों ने घर-घर जाकर सैकड़ों लोगों से अभियान का बैनर लिए, लोगों से जनसंपर्क कर पर्चा वितरण, धान संग्रह करते हुए अभियान के संदर्भ को आम ग्रामीण जनता के बीच बताते हुए आहवान किया गया। अभियान के प्रमुख नारों के संदर्भ में "जल-जंगल- जमीन पर कॉर्पोरेट कब्जा मंजूर नहीं! जल- जंगल- जमीन जनता की है, अडानी का जागीर नहीं! नफरत की राजनीति को दूर करो, फासीवाद को चकनाचूर करो! पेसा कानून लागू करो-पांचवी अनुसूची लागू करो! आदि नारों के संदर्भ में आम ग्रामीणों के समक्ष विस्तृत रूप से जनसंपर्क में बातें रखी गई, और इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालन करने में उक्त अभियान में शामिल होकर आम जनों से सहयोग करने की अपील की गई।
विभावि हजारीबाग के कुलपति ने रजरप्पा मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना किया

रामगढ (रजरप्पा) : उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति पवन कुमार पोद्दार ने सपरिवार सोमवार को नए वर्ष के आगमन पर रजरप्पा मंदिर के छिन्नमस्तिका देवी का पूजा अर्चना कर रक्षा सूत्र बंधवाएं और मां भगवती से आशीर्वाद लिए, क्षेत्र में सुख समृद्धि और शांति की कामना किये, मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात विश्वविद्यालय कुलपति ने रजरप्पा दामोदर भैरवी संगम स्थल का दीदार किया, संगम स्थल मंदिर में सपरिवार फोटोग्राफी का लुफ्त उठाएं,एक घंटा तक लगभग रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में रहकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता का नजारा लेने के बाद गंतव्य की ओर हजारीबाग रवाना हुए, इस मौके पर चितरपुर महाविद्यालय के प्रो निरंजन महतो कार्यालय सहायक रवि कुमार पोद्दार सोनू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे!
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक भुरकुंडा शाखा कार्यालय हुई।

रामगढ : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) रामगढ़ जिला कमेटी की पहली बैठक भुरकुंडा शाखा कार्यालय में काॅम्रेड देवनाथ महली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक सर्वप्रथम दिवंगत साथियों के प्रति 1 मिनट का मौन रख आरंभ हुआ। जिसमें शोक प्रस्ताव एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर पार्टी के हजारीबाग जिला के पूर्व सदस्य विपिन कुमार सिंहा, कर्नाटक राज्य माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड जीसी बैया रेड्डी, भारत के महान अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, झारखंड प्रदेश एवं रामगढ़ जिला में ठंड एवं रेल, सड़क एवं खान दुर्घटना में मारे जाने वाले व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उनके परिजनों को हरसंभव सहायता एवं मुआवजे देने कि मांग करती है। बैठक में जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर सभी उपस्थित जिला कमेटी के सदस्यों ने अपने वक्तव्य देते हुए रिपोर्ट को सर्व सम्मति से पारित किया। माकपा रामगढ़ पांचवा जिला सम्मेलन की संक्षिप्त समीक्षा भी की गई। सचिव ने रामगढ़ जिला से 6 प्रतिनिधियों एवं एक दर्शक को राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए राज्य कमिटी द्वारा जारी दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। झारखंड राज्य सम्मेलन 9 से 11 जनवरी नामकुम में आयोजित होना है। जिसमें रामगढ़ जिला से कॉमरेड आरपी सिंह चंदेल,कॉ• धनेश्वर महतो, कॉ• लोविंद महतो, कॉ• बलभद्र दास, कॉ• देवनाथ महली, वैकल्पिक प्रतिनिधि काॅ• अशोक सिंह एवं काॅ• लालमोहन मुंडा शामिल होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी बैठक अरगडा में कॉम्रेड राजू विश्वकर्मा के आवासीय कार्यालय में किया जाएगा। जिसमें रामगढ़ जिला के लिए नियुक्त राज्य प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक में 5 उम्मीदवार सदस्यों के आवेदन को स्वीकृत किए गए। उपरांत सभी सदस्यों ने रोड मार्च कर भुरकुंडा बाजार सड़क पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी की भर्त्सना करते हुए ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया। मार्च में भाग ले रहे साथी झंडा लिए हुए, डॉ भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद, बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान , अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफा दो, मनुवाद मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। इस बैठक एवं प्रतिरोध में जिला सचिव कामरेड आरपी सिंह चंदेल, कॉ• देवनाथ महली, कॉ• बलभद्र दास, कॉ• अशोक सिंह आमंत्रित सदस्य कॉ• राजू विश्वकर्मा, कॉ• लालमोहन मुंडा तथा कॉ• जगदीश पासवान, कॉ• अशोक राम चंद्रवंशी उपस्थित रहें।
रामगढ़ पुलिस केंद्र में सप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया

रामगढ़ :पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची से प्राप्त निर्देश के आलोक में पिछले सप्ताह दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में सप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया तथा परेड का निरीक्षण करते हुए परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक पुलिस पदाधिकारी को सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया था। इस क्रम में आगे बढ़ाते हुए सोमवार को पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में सप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का निरीक्षण फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक, (परिक्ष्यमान) रामगढ़ के द्वारा किया गया तथा पुलिस कर्मियों को अगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर उत्कृष्ठ परेड के प्रदर्शन को लेकर परेड पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
संपत्ति से ज्यादा सन्मति को प्राप्त करने का प्रयत्न करो विभाश्री माताजी।

रामगढ : परम पूज्य गणाचार्य विराग सागर जी की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका गणनी विभाश्री माताजी का संसंघ प्रवेश सोमवार को रामगढ़ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातः ९ बजे हुआ। माता जी के संघ में माता जी के अलावा 11 और आर्यिकाऐ शामिल। प्रातः काल से ही जैन समाज रामगढ़ के सदस्य माता जी के विहार यात्रा में शामिल हुए तथा श्री पारसनाथ जिनालय में दर्शन के उपरांत संघ को गाजे बाजे के साथ नगर प्रवेश कराकर श्री दिगम्बर जैन मंदिर में लाया गया। मंदिर प्रवेश के बाद माताजी के मुखारबिंद से धर्मोपदेश हुआ जिसमें माताजी ने कहा कि प्राणी को धन से ज्यादा धर्म पर चलने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि जहां धर्म नहीं होता है वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। प्रवचन के बाद साध्वीय को आहार कराया गया। शाम को गुरु भक्ती का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सचिव योगेश सेठी ने कहा कि माताजी के आगमन से समाज में धर्म प्रभावना का विकास हो रहा है तथा उन्होंने कहा कि माता जी के सानिध्य में कल कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी सदस्य सक्रिय है जिसमें संजय सेठी, राजू पाटनी राजेश चूड़ीवाल, राजू सेठी निशांत सेठी ,बीरेंद्र गंगवाल, शांति लाल सेठी,राकेश जैन, सुभाष सेठी, विकाश रपरिया, मुनकी जैन गुडु जैन ,ललित चूड़ीवाल, देवेंद्र गंगवाल ,रेणु चूड़ीवाल, ममता गंगवाल, सुनीता पाटनी आभा जैन, श्रीकांता गंगवाल पुष्पा सेठी ,नीलम अजमेरा प्रीती गंगवाल, गिनिया सेठी आदि ने विशेष योगदान दिया उपरोक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्रवण जैन ने दी
रामगढ़ में गुरु गोविंद सिंह का धूमधाम से मनाया गया प्रकाश उत्सव।

रामगढ : सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का 358वा जन्मदिवस मनाया गया। सर्व प्रथम गुरुद्वारा साहिब में हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह द्वारा पाठ किया गया। बता दे कि दो दिन पूर्व गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ का आरम्भ किया गया था। सुबह अखंड पाठ की समाप्ति हुई। दिल्ली से आए प्रसिद्ध रागी इंद्रजीत सिंह ने सबद कीर्तन किया। वही आज प्रभात फ्री गुरुद्वारा साहिब से झंडा चौक वैष्णो देवी गली होते हुए गुरुद्वारा साहिब आई आज की प्रभात फेरी खालसा क्रिकेट क्लब द्वारा की गई। गुरुद्वारा साहिब में निशान साहब का चोला बडला गया जिसकी सेवा स्वर्गीय करनैल सिंह सैनी के परिवार द्वारा की गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु उपस्थित हुए। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला। इन्होंने बताया कि गुरुगोविंद सिंह ने किस तरह से अपने कॉम के लिए संघर्ष किए। गुरुगोविंद सिंह का जन्म स्थान पटना साहिब में है, जहां हर साल देश विदेश से श्रद्धालु शामिल होते है। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम के पश्चात गुरु का लंगर बांटा गया। मौके पर प्रधान परमदीप सिंह कालरा,अमरजीत सिंह सैनी,हैप्पी छाबड़ा , डॉ नरेंद्र सिंह सोनी जोगेंद्र सिंह जग्गी नरेंद्र सिंह चमन, रघुवीर सिंह छाबड़ा रमिंदर सिंह गांधी मनदीप सिंह गुरदीप सिंह सैनी,कुलवंत सिंह मारवाह, तेजेंद्र सिंह सोनी, मशहूर गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा इकबाल सिंह, बबल छाबड़ा दलजीत सिंह किंगरा यश छाबड़ा शामिल हुए।